अगर आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जो की 12 महीने यानी की हर महीने आपको कमाई करवाते रहें तो आप बिलकुल ठीक जगह आएं हैं आज के इस लेख में हम आपको 12 महीना चलने वाले बिजनेस कौन से है जिनसे अच्छी कमाई कर सकें?
हम आपको ऐसे बिजनेस बताएंगे जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और चला सकते है और इन बिजनेस में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नही पड़ेगी। और कमाई भी अच्छी होगी क्योंकि इनकी मांग रोज होती है।
दोस्तो आपने 12 महीने चलने वाले बिजनेस के बहुत सारे लेख पढ़े होंगे लेकिन हमारे लेख में आपको कुछ अलग मिलेगा क्योंकि हमने बहुत रिसर्च करके इस आर्टिकल को लिखा है बहुत से लोगो ने अपने आर्टिकल में ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग को भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस बताया है लेकिन उनसे पूछिए क्या ये बिजनेस बारह महीने चलेंगे।
उनके पास कोई जवाब नही होगा क्योंकि उन्होंने बस आर्टिकल को लंबा करने के लिए लिख दिया वो भी बिना सोचे समझे लेकिन हमारे ब्लॉग पर आपको ऐसा नहीं मिलेगा क्योंकि हमारा मेन मकसद लोगो को मदद करना है ना की पैसे कमाना तो चलिए आज का लेख शुरू करते हैं।
12 महीने चलने वाले बिजनेस कौन से हैं?
वैसे तो बहुत सारे बिजनेस है लेकिन आपको उनमें से कोई ऐसा बिजनेस करना है जिसकी आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो और आपको लगता हो की हां ये बिजनेस मेरे लिए ठीक रहेगा और ये बिजनेस आपके एरिया में भी नही हैं।
हम आपको पहले बिजनेस की सूची बता रहें है फिर उन बिजनेस को डिटेल में बताएंगे जिस से आप उन बिजनेस को समझ सकें।
12 Months Running Business Idea in Hindi?
- बेकरी का बिजनेस
- किराने का बिजनेस
- डेयरी का बिजनेस
- सब्जी का बिजनेस
- कपड़ो का बिजनेस
- मोबाइल शॉप और एसेसरीज का बिजनेस
- चाय कॉफी की दुकान
- छोटा ढाबा या रेस्टुरेंट का बिजनेस
- चाइनीज फास्ट फूड की दुकान जैसे चाउमीन बर्गर चिल्ली पटेटो
- मोमोज का बिजनेस
- जेन्ट्स सैलून
- ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान
- इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान
- नर्सरी
- टिफिन सर्विस का बिजनेस
- मिनरल वॉटर का बिजनेस
- मिठाई का बिजनेस
- बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस
- जिम सेंटर
- फल का बिजनेस
- नाश्ते की दुकान
- घर से अचार का बिजनेस
- प्लास्टिक समान का बिजनेस
बेकरी का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है बस इस बिजनेस को करने के लिए लोकेशन अच्छी होनी चाहिए गांव में ये बिजनेस बहुत ही कम सक्सेस होते है।
बेकरी में आप केक, पेस्टी, पेटीज, नमकीन, बिस्कुट, चिप्स, क्रीम रोल बर्थडे सजावट का समान आदि रख सकते हैं इस आप दो तरीके से कर सकते है एक तो अपना खुद का कारीगर रखकर जो ये सब बनाना जनता हो या आप होलेसेलर से भी संपर्क कर सकतें है वहां से कम दाम में बना बनाया समान आपको मिल जायेगा आपको बस लाना है और अपनी दुकान पर सेल करना हैं।
किराने का बिजनेस
ये तो आप भी जानतें है की ये बिजनेस कितना ज्यादा चलता है आपने अपने आस पास किराने की दुकान देखी होगी इस से आप अंदाजा लगा सकते है ये बिजनेस रोज चलने वाला है या नहीं।
किराने के बिजनेस में रोजाना उपयोग होने वाली वस्तुएं होती है और जो चीज रोजाना उपयोग होती है उसकी डिमांड काफी रहती है आपको बस ये देखना है आपके आस पास के लोग क्या इस्तेमाल करते हैं बस आपको वही माल अपनी दुकान में भरना है बस आपका किराने का बिजनेस शुरू।
डेयरी का बिजनेस
यह बिजनेस भी रोजाना कमाई करके देता है और जब शादी या फेस्टिवल होता है तो ये बिजनेस इतनी कमाई करके देता है की आपका साल भर का खर्चा निकल जायेगा।
इस बिजनेस में आपको दूध, दही, खोया, पनीर, सफल मटर रखने होते है और ये बिजनेस आप गांव और शहर दोनो में कर सकते हैं जहां आबादी ज्यादा होगी वहां ये बिजनेस ज्यादा चलेगा शादी में आपके पास भरी मात्रा में ऑर्डर आयेंगे जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे।
सब्जी का बिजनेस
अगर इस बिजनेस की बात करें तो ये बिजनेस कम लागत में ज्यादा कमाई वाला है और ये 365 दिन यानी रोजाना चलने वाला है क्योंकि सब्जी की जरूरत हर घर में सुबह शाम होती है। इस बिजनेस को आप 5000 रूपये या उस से भी कम में शुरू कर सकते हैं।
कपड़ो का बिजनेस
बिजनेस में ये बिजनेस भी काफी प्रसिद्ध है क्योंकि ये भी सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि रोज मर्रा की जरूरतों में कपड़ा भी आता है।
सबसे ज्यादा बिक्री तब होती है जब शादियों का सीजन चलता है त्योहार पर भी लोग नए कपड़े खरीदते हैं। और ये बिजनेस सर्दी हो या गर्मी दोनो सीजन में चलता है क्योंकि सर्दी आने पर लोग सर्दियों के कपड़े खरीदते हैं और गर्मियां आने पर गर्मी से बचने के लिए हल्के सूती कपड़े खरीदते हैं।
कपड़े के बिजनेस को आप 20,000 की लागत लगा कर घर से भी कर सकते है या मार्केट में किराए पर दुकान लेकर भी कर सकते हैं।
बस इसमें आपको ट्रेंड में चल रहे न्यू फैशन के कपड़े खरीदने है जिनकी मार्केट में मांग हो और आपको थोड़ी मार्केट में रिसर्च करनी है को सस्ता और अच्छा कपड़ा कहां से मिलता है बस आपको वहां से कपड़े लाने है और बेचने हैं।
मोबाइल शॉप और एसेसरीज का बिजनेस
सर्वे से पता चला है की भारत में 90 करोड़ लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और दिन ब दिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। मोबाइल शॉप और एसेसरीज का बिजनेस भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्योंकि कोई ना कोई नया मोबाइल मार्केट में लॉन्च होता ही रहता हैं और वैसे भी लोग एक या दो साल तक ही एक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और नया मोबाइल लेते हैं।
मोबाइल शॉप को घनी आबादी वाली जगह पर खोलें और देखलें वहां पहले से कोई शॉप है या नहीं अगर पहले से एक या दो शॉप है और आबादी ज्यादा है तो आपकी शॉप चल सकती है लेकिन दो से अधिक शॉप है और आबादी कम है तो वहां अपनी शॉप ना खोलें।
इस बिजनेस को अच्छे से शुरू करने के लिए थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है कम से कम मान के चले तो भी एक लाख रूपये लगेंगे तब ये बिजनेस शुरू होगा।
चाय कॉफी की दुकान
दोस्तो इस बिजनेस को हलके में ना लें ये बिजनेस भी आपको करोड़पति बना सकता है उदाहरण आपने एमबीए चायवाला का नाम तो सुना होगा उसने कैसे चाय के बिजनस से करोड़ो रुपए बनाएं।
इस बिजनेस को आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं बस आपको अच्छी चाय बनानी होगी भारत में बहुत से लोग है जो चाय कॉफी के शौकीन है और उन्हें एक बार आपकी बनाई हुई चाय पसंद आ गई तो वो रोजाना आपके यहां चाय पीने आयेंगे और अपने साथ और लोगो को भी लायेंगे।
आप कम पूंजी लगाकर छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और धीरे धीरे आगे चलकर बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।
छोटा ढाबा या रेस्टुरेंट का बिजनेस
आपने रोड पर या शहरों में ढाबे या रेस्टुरेंट देखे होंगे ये बिजनेस भी काफी अच्छा बिजनेस है इसमें भी थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है अगर आप ढाबा खोलते है तो कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी और अगर रेस्टुरेंट खोलते हैं तब आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी।
बस आपको लोगो को अच्छा खाना खिलाना है और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है बहुत लोग ढाबा तो खोल लेते हैं लेकिन वहां साफ सही का ध्यान नहीं रखते इस से लोग एक बार आ तो जाते है लेकिन दुबारा नही आते।
चाइनीज फास्ट फूड की दुकान जैसे चाउमीन बर्गर चिल्ली पटेटो
चाइनीज फास्ट फूड भी भारत में तेजी से पॉपुलर हुआ है आपको शहरों में हर जगह इसके स्टॉल लगे मिल जायेंगे और उन पर अच्छी खासी भीड़ भी देखने को मिलेगी युवाओं को ये फास्ट फूड बहुत पसंद आते है।
अगर आप ये सब बनाना जानते है तो आप भी थोड़ी इन्वेस्टमेंट करके ये बिजनेस खोल सकते है और अगर नहीं जानते है फिर आपको एक अच्छे कारीगर की तलाश करनी होगी। गांव में भी ये बिजनेस अच्छा चलता हैं।
मोमोज का बिजनेस
जैसे चिल्ली पटेटो चाउमीन लोगो को पसंद है ठीक उसी प्रकार से मोमोज भी लोगो को बहुत पसंद हैं आप इस बिजनेस को दो तरीके से कर सकतें हैं।
पहला आप मोमोज का स्टॉल लगा सकते हैं और दूसरा आप घर से मोमोज बनाकर उन्हें स्टॉल और दुकानों पर सप्लाई कर सकते हैं बहुत से शॉप ऐसी होती है जो बने बनाए मोमोज खरीदती है बस आपको उनसे कॉन्टेंक्ट करना है और ऑर्डर लेकर बनाकर देना है।
जेंट्स सैलून
कौन है जो स्मार्ट नही दिखना चाहता और स्मार्ट दिखने के लिए ग्रूमिंग जरूरी है और नौकरी पेशा वाले लोगो के लिए तो ये और भी जरूरी है इसलिए हेयर सैलून का बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है इसमें भी बहुत अच्छा मुनाफा होता है।
इस बिजनेस को भी कम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है और अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है की बाल कैसे काटे जाते है या शेविंग कैसे की जाती है तो भी कोई दिक्कत नही है आप शॉप खोलकर लोगो को अपने यहां सैलरी पर रख सकते हैं। इसमें बहुत अच्छा प्रॉफिट होता है।
ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान
जिस तरह पुरुष को ग्रूमिंग की जरूरत होती हैं ठीक उसी तरह से महिलाओं को भी ग्रूमिंग की जरूरत होती है और ये बिजनेस खाद तौर पर महिलाओं के लिए है सिर्फ महिलाएं ही ब्यूटी पार्लर सेंटर खोल सकती है।
कॉस्मेटिक की दुकान पुरुष खोल सकते हैं लेकिन ब्यूटी पार्लर नहीं। ब्यूटी पार्लर के साथ साथ आप कॉस्मेटिक का समान भी रख सकती हैं जिस से आपका बिजनेस और ज्यादा चलेगा। आप इसे घर से या कहीं दुकान किराए पर लेकर भी शुरू कर सकती हैं। इस बिजनेस को करने के लिए भी ज्यादा पैसे की आवश्यकता नही होती है कम पैसे से आप इसे शुरू कर सकतें हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान
इस बिजनेस में भी बहुत अच्छी कमाई होती है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक आइटम ऐसी चीज है तो आए दिन खराब होती ही रहती है जैसे बल्ब, एलईडी आए दिन खराब होते रहते हैं।
आप छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और आगे चलकर धीरे धीरे इसे बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।
नर्सरी
ये बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है लेकिन शहर में इस बिजनेस को करना ज्यादा फायदेमंद है इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा होता है। कम पैसों से ये बिजनेस शुरू हो जाता है बस आपके पास जगह होनी चाहिए अगर जगह नही है तो किराए पर ले सकते हैं।
टिफिन सर्विस का बिजनेस
ये बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है लेकिन शहर में ज्यादा चलता है। क्योंकि बहुत से नौकरी पेशा वाले लोग है जिनके पास खाना बनाने का टाइम नहीं होता या उन्हें खाना बनाना नहीं आता है।
इसलिए वो लोग टिफिन सर्विस का उपयोग करते हैं बस आपको अच्छी क्वालिटी का खाना बनाना होगा और इसका उदाहरण है मुंबई के डब्बे वाला जिन्होंने टिफिन सर्विस से बहुत बड़ा कारोबार खड़ा कर लिया।
मिनरल वॉटर का बिजनेस
गांव हो या शहर ये बिजनेस हर जगह चलने वाला है सभी को पता है पानी कितना दूषित हो गया है और दूषित पानी पीने से कई बीमारियां होती हैं इसलिए लोग मिनरल वॉटर खरीदते है।
आप अपना प्लांट लगाकर लोगो को मिनरल वाटर स्वच्छ पानी दे सकते है लोग आपके पास आयेंगे और जो लोग नही आ सकते आप वहां सप्लाई भी कर सकते हैं बस सप्लाई करने के थोड़े पैसे बढ़ा दीजिए।
मिठाई का बिजनेस
ये बिजनेस भी काफी अच्छा है इसमें भी 12 महीने कमाई होती है आप घर से मिठाई बनाकर या बनवाकर दुकानों पर सप्लाई कर सकते हैं।
या आप अपनी मिठाई की दुकान भी खोल सकते हैं बस आपको अच्छी क्वालिटी की मिठाई बनानी होगी और साफ सफाई का ध्यान रखना होगा वैसे तो ये बिजनेस 12 महीने चलता है लेकिन त्योहारों पर इसकी मांग और भी बढ़ जाती है।
बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस
ये बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है बस इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा इसमें में अच्छा मुनाफा होता है।
बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस में आप घर बनने में उपयोग होने वाला मैटेरियल रखते हैं जैसे सीमेंट, मोहरम, बदरपुर, रेत, सरिया, गिट्टी आदि।
जिम सेंटर
बहुत से लोग ऐसे है जिनकी दिनचर्या में मेहनत नही है जैसे वो लोग सुबह उठे और ऑफिस या दुकान चले गए और वह पूरे दिन बैठ कर काम करते रहें इसका नतीजा ये होता है कि उनका इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है जिससे वो जल्दी बीमार पड़ जाते है और कई बीमारियां उन्हें घेर लेती है। सबसे बड़ी समस्या है मोटापे की जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं।
और जब डॉक्टर उन्हें सलाह देते है कि आप एक्सरसाइज करके वजन कम करिए तब वो जिम जाते हैं और ऐसा भी नहीं है को लोग किसी कारण से ही जिम जाते है बहुत से लोग ऐसे भी है जो स्वस्थ है फिर भी खुद को फिट रखने के लिए जिम जाते हैं।
इसलिए ये बिजनेस भी 12 महीने चलता है बस इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और ये इन्वेस्टमेंट बस एक ही बार करनी होती है बार बार नहीं।
इस बिजनेस में आपको दूसरे बिजनस की तरह सर दर्दी नही होती की माल खत्म हो गया इत्यादि इसमें बस एक बार सेटअप लगाना होता है बस और एक ट्रेनर को रखना होता हैं।
फल का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत कम लागत में शुरू हो जाता है और अच्छा खासा मुनाफा देता है आपको सुबह मंडी से ठोक के भाव से फल लाने होंगे और बाजार में चल रहे भाव के हिसाब से बेचने होंगे।
ये फल का बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस होता है और इसकी डिमांड भी शादी और त्योहारों पर बढ़ जाती है।
नाश्ते की दुकान
जैसे हमने ऊपर टिफिन सर्विस में आपको बताया कि बहुत से नौकरी पेशा वाले लोग है जिनके पास खाना बनाने का टाइम नही होता ये उन्हें बनाना नही आता ऐसे में वो सुबह काम पर जाते समय नाश्ते की दुकान से नाश्ता करते हैं और दुपहर और रात का खाना टिफिन सर्विस के जरिए मंगाते हैं।
ये बिजनेस शहर में कामयाब होता है और इस बिजनेस को उस जगह करना चाहिए जहां पर बहुत सारी कंपनियां पहले से मौजूद हों वहां ये बिजनेस ज्यादा चलता हैं।
घर से अचार का बिजनेस
इस बिजनेस को महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकतें हैं और इस बिजनेस को घर से कर सकते हैं आपको बढ़िया अचार बनाना है और बेचना है आप ऑनलाइन भी Amazon के माध्यम से भी बेच सकते हैं। इसमें भी अच्छा मुनाफा होता है।
प्लास्टिक समान का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत चलने वाला बिजनेस है और ये 12 महीने चलने वाला है क्योंकि इसमें आप वो प्लास्टिक का समान रखते है जो घर में रोजाना इस्तेमाल होता है इस बिजनेस को करने के लिए आपको दुकान की आवश्यकता होगी।
अगर आपके पास अपनी दुकान है तो बहुत अच्छा है और अगर नहीं है तो किराए पर ले सकते हैं यकीन मानिए इसमें बहुत मुनाफा होता है 5 रूपये की खरीदी हुई चीज 20 रूपये में बिकती है।
आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो जगह समान को बेच सकते हैं इस प्रकार के बिजनेस में आपको रसोई और घर में उपयोग होने वाला समान रखना होता है जैसे
- नहाने के लिए प्लास्टिक बाल्टी और टब
- पलस्टिक के मग
- छन्नी
- प्लास्टिक पानी वाली बोतल
- लंच बॉक्स
- पेंसिल बॉक्स
- रसोई में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के डब्बे
- पानी वाले एक पाइप
- कपड़े टांगने वाले प्लास्टिक के हैंगर
- चाकू
- कैंची
- लाइटर
- प्लास्टिक की कुर्सी कर मेज
- प्लास्टिक के ड्रम
- पलस्टिक वाईपर
- झाड़ू
- कंगी
और भी बहुत से समान है जो रोजाना यूज होते है जिन्हे आप दुकान पर रख सकते हैं।
में इन सभी बिजनेस में से कौन सा बिजनेस करूं?
1. सबसे पहले आप देखिए आपको किस चीज में ज्यादा नॉलेज है। क्योंकि जिसमें जानकारी होगी उस बिजनेस को करना ही आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
2. आप अपने एरिया में मार्केट रिसर्च करें की जो बिजनेस आप करने जा रहें हैं उसकी मार्केट में डिमांड कितनी है अगर आपको लगता डिमांड ज्यादा है और आपूर्ति कम तो आप उस बिजनेस को कर सकतें हैं।
3. आपको अपना बजट देखना है कि आपके पास लगाने के लिए कितने पैसे है और आपको पूरे पैसे बिजनेस में नहीं लगाने है कुछ इमरजेंसी के लिए बचाके भी रखने हैं।
4. बिजनेस के चलाने में लोकेशन बहुत मैटर करती है अगर आपने किसी गलत लोकेशन पर बिजनेस शुरू कर दिया तो आपका बिजनस नही चलेगा इसलिए लोकेशन का चुनाव करते समय भी ध्यान दें।
365 दिन चलने वाला बिजनेस
- किराने का बिजनेस
- सब्जी का बिजनेस
- डेयरी का बिजनेस
- बेकरी का बिजनेस
- कपड़ो का बिजनेस
- मोबाइल का बिजनेस
- मिठाई का बिजनेस
- टिफिन सर्विस
- मिनरल वाटर
- हेयर सैलून
- ब्यूटी पार्लर
बाकी जो भी हमने ऊपर बिजनेस बताए हैं वो सब 365 दिन चलने वाले बिजनेस हैं।
घर से चलने वाला बिजनेस
बात करें घर से चलने वाला बिजनेस या घर से कौन से बिजनेस कर सकते हैं तो उनकी लिस्ट नीचे है:
- आचार का बिजनेस
- पापड़ का बिजनेस
- टिफिन सर्विस
- मिनरल वाटर
- ब्यूटी पार्लर
- कॉस्मेटिक
- कपड़े का बिजनेस
- मोमोज का बिजनेस
- प्लास्टिक का ऑनलाइन सेलिंग का बिजनेस
गर्मी में चलने वाला बिजनेस
गर्मियों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हैं:
- मिनरल वाटर
- जूस का बिजनेस
- लस्सी का बिजनेस
- नारियल पानी का बिजनेस
- नींबू सिकंजी का बिजनेस
- कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस
ये बिजनेस गर्मियों में ज्यादा चलते है क्योंकि गर्मी में लोगो को प्यास बहुत लगती है। महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम .
FAQ
सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
सबसे फास्ट चलने वाले बिजनेस मिनरल वाटर, किराने का बिजनेस, सब्जी का बिजनेस और फल का बिजनेस है। जो पहले दिन से ही चलना शुरू हो जाते हैं।
कौन सी दुकान सबसे ज्यादा चलती है?
किराने की यानी जनरल स्टोर सबसे ज्यादा चलती है इसके अलावा सब्जी, फल और मिठाई की दुकान भी बहुत चलती है।
5000 रूपये में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकतें हैं?
5000 रूपये में आप सब्जी का बिजनेस, फल का बिजनेस, मोमोज का बिजनेस, अचार का बिजनेस, पापड़ का बिजने, जूस का बिजनेस, नारियल पानी का बिजनेस आदि शुरू कर सकते हैं।
देहात में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
देहात में सबसे अच्छा बिजनेस मुर्गी पालन, बकरी पालन, डेयरी फार्म, किराने की दुकान, सब्जी की दुकान आदि हैं।
Conclusion
बिजनेस शुरू करना आसान है लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको बिजनस कैसे किया जाता है इसकी जानकारी होना आवश्यक है और मार्केट रिसर्च भी जरूरी है अगर आप जानकारी करने के बाद बिजनेस करेंगे तो आपके सफल होने के चांस ज्यादा है।
आज के लेख में हमने 12 महीना चलने वाले कौन से बिजनेस है जिनसे अच्छी कमाई कर सकें इस से संबंधित और भी जानकारी दी आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट के जरिए अपनी राय जरूर दें। धन्यवाद.
You have given good information about earn money. I saw the website but your way of explaining was very good.