अगर आपके पास पैसे कम है और आप सोच रहें है काश में भी इतने पैसे में कोई बिजनस कर पाता या कोई ऐसा बिजनेस पता चल जाए जो इन पैसो से शुरू हो जाए और अच्छी कमाई भी होती रहे इन्ही सवालों को ध्यान में रखकर हमने आज का लेख 2000 रुपऐ में कौन से बिजनेस शुरू कर सकते हैं?? लिखा है।
वैसे इंटरनेट पर नए बिजनेस के लिए बहुत सारे आइडिया बताए गए हैं लेकिन उनमें से एक दो लोग ही हैं जिन्होंने सही आइडिया बताए हैं बाकी लोगो ने बिना सोचे समझे बस लिख दिया।
लेकिन आज के इस लेख में हमने बहुत अच्छे आइडिया बताए हैं जिन्हे आप 2000 रुपऐ में शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं बस आप लेख को अंत तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं।
2000 रुपऐ में कौन सा बिजनेस करें? Business Ideas for 2000 Rupees in Hindi
आप नीचे बताए बिजनेस में से कोई भी एक बिजनेस कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगे और जरूरी नहीं है बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता होती है बहुत से बिजनेस ऐसे है जिन्हे आप 2000 रुपऐ में शुरू कर सकते हैं बस आपके पास थोड़ी जगह होनी चाहिए अगर नही है तो भी कोई चिंता करने बात नही है जगह आसानी से मिल जाती है।
2000 रुपऐ में शुरू होने वाले ऑफलाइन बिजनेस आईडियाज?
दोस्तों यहां पर हम ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बताएंगे आने वाले लेख में हम ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हे आप 2000 रुपऐ में कर सकते हैं।
1. गोलगप्पे पानी पूरी का बिजनेस
ये एक ऐसा बिजनेस जो शुरू करने के बाद कुछ ही घंटो में चलने लगता है अगर आपको गोल गप्पे बनाने नही आते तो भी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं क्योंकि बाजार में बने बनाए गोल गप्पे आपको मिल जाएंगे बस आपको पानी बनाना होगा और इसे आप आसानी से बना लेंगे इसमें कोई रॉकेट साइंस नही है।
आप बाजार में कहीं इस बिजनेस को कर सकते है जहां पर बहुत भीड़ रहती हो या आप फेरी भी लगा सकते हैं बस आपको साफ सफाई का ध्यान रखना है और पानी अच्छा बनाना है जिससे लोगो को आपके गोल गप्पे पसंद आए और वो बार बार खाने आए इस से आपके परमानेंट ग्राहक बन जायेंगे। यकीन मानिए इस बिजनेस से आप आसानी से 15 से 20 हजार रुपऐ महीने के कमा लेंगे।
2. मूंगफली का बिजनेस
ये बिजनेस सर्दियों में बहुत चलता है और सर्दियों में ऐसा कौन होगा जो मूंगफली खाना पसंद नही करता होगा आप दो हजार रुपऐ में इस बिजनेस को कर सकते हैं बस आपको सही स्थान का चुनाव करना होगा आप कच्छी मूंगफली सस्ते में खरीद कर इसे भून कर महंगे दाम में बेच सकते हैं।
मान लेते हैं एक किलो मूंगफली पर आपको 50 रूपये की बचत है और अगर आपके पास कम से कम 10 ग्राहक भी आते है तो आप रोज के 500 रुपऐ और महीने के 15000 रुपऐ कमा लेंगे हमने कम से कम ग्राहक लिए है इस से ज्यादा ही आते है।
3. चाय की शॉप
इसमें भी अच्छा प्रॉफिट होता है एक कप चाय बनाने में चार रुपए लागत आती है और दस रुपए में बिकती है और आप जानते ही है हमारे भारत में चाय पीने वाले की संख्या कितनी अधिक है।
एमबीए चाय वाला आज एक बहुत बड़ा बिजनेस बन चुका है उसने भी किसी दिन ऐसी ही शुरुआत की थी और उसी को देखकर न जाने कितने लोगो ने अपने चाय के बिजनेस बना लिए बाद आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर पढ़े लिखे कहने का मतलब है अच्छे लोग हो।
4. चाउमीन का बिजनेस
युवाओं और बच्चो को चाउमीन बहुत पसंद है और दिन ब दिन इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है आप सिर्फ चाउमीन बनाइए लेकिन अच्छी बनाइए जिस से जो एक बार खाए वो फिर आपके पास आए।
अब आप सोच रहे होंगे सिर्फ चाउमीन ही क्यों और भी आइटम रख सकता हूं हां आप रख सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास एक सहायक की आवश्यकता होगी आप अकेले नहीं कर पाएंगे इसलिए शुरू में एक ही आइटम रखिए जब काम चल जाए फिर आप सहायक रखकर और भी आइटम बढ़ा सकते हैं।
5. बर्गर का बिजनेस
ये भी अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है लोग बर्गर के बहुत शौकीन हैं और इसे भी आसानी से बनाया जा सकता है दूसरे बिजनेस की तरह भी इस बिजनेस को करने के लिए सही जगह का होना आवश्यक है सही जगह यानी भीड़ भाड़ वाली जगह जहां पर बहुत अधिक संख्या में लोग आते हों।
6. फ्रूट चाट का बिजनेस
हमे खुद को स्वस्थ रखने के लिए वो सब कुछ खाते है जिस से हमारे शरीर को पोषक तत्व मिल सकें जिसमें पोषक तत्व के लिए फ्रूट सबसे अच्छे माने जाते है इनमें वो जरूरी सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर को चाहिए होते हैं।
आप फ्रूट चाट का बिजनेस करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और ये रोजाना चलने वाला बिजनेस है इसमें आपको थोड़े थोड़े सभी फल ले लेने है और जब कोई ग्राहक आपके पास आए तो सभी फलों में से थोड़े थोड़े फल काटकर डोने में फ्रूट चाट मसाला पाउडर डालकर दे देना है बस इतना करना है और बिजनेस जैसे चाउमीन बर्गर की तरह ताम झाम नहीं करना पड़ता।
7. अंडो का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है और रोजाना चलने वाला है आप 2000 रुपऐ में इस बिजनेस को शुरू करके बीस हजार महीने के कमा सकते हैं।
आप इस बिजनेस को सड़क के किनारे या ऐसी जगह जहां पर शाम को लोगो का मेला लगता हो आप समझ रहे है में क्या कहना चाहता हूं अगर नही समझे तो में बता देता हूं आपको बीयर या वाइन शॉप के आस पास अपना बिजनेस करना है।
8. मोमोज का बिजनेस
इस बिजनेस ने भी बाजार में अपने पैर पसार लिए है जिस तरह तेजी से इसके चाहने वालो को संख्या बढ़ रही है ठीक उसी तरह से इसको बेचने वालो की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप इसे शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस को दो तरीके से किया जा सकता है एक आप मार्केट से ऑर्डर लेकर घर से बनाके सप्लाई करें और दूसरा आप खुद बनाकर अपनी दुकान खोलकर बेचें या आप दोनो काम भी कर सकते हैं।
9. पॉपकॉर्न का बिजनेस
ये बिजनेस भी अच्छा मुनाफा देता है इसमें आपको कच्चे पॉपकॉर्न लेने होते है जो बहुत ही कम प्राइस में मिल जाते है फिर इन्हें भुनकर ज्यादा दाम में बेच सकते हैं।
10. समोसे का बिजनेस
इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है और जिसकी जितनी डिमांड होती है उसमें उतना ही अधिक मुनाफा होता है इस बिजनेस को करने के लिए आपको गैस चूल्हा और कढ़ाई और कंछुली चाहिए होगी।
आप घर से बनाकर भी ले जा सकते है और मार्केट में बेच सकते है या आप किसी बड़ी दुकान से बात करके उनको बनाकर दे सकते हैं।
तो ये थे वो बिजनेस आइडिया जिन्हे आप 2000 रुपऐ में कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
11. पकौड़ी का बिजनेस
ये बिजनेस भी अच्छा चलता हैं इसे भी 2000 की लागत से शुरू किया जा सकता है इसमें आपको अलग अलग प्रकार की पकौड़ी बनानी होती है जैसे पालक की पकोड़ी, आलू की पकौड़ी, गोभी की पकौड़ी, दाल की पकौड़ी और सिर्फ बेसन की पकौड़ी।
इसमें आपको मसाला और खट्टी मीठी चटनी भी रखनी होती है और इस बिजनेस को करने की सबसे अच्छी जगह भीड़ भाड़ वाली जगह या फिर वो जगह जो हमने ऊपर अंडो का बिजनेस में बताई है।
12. टिक्की चाट का बिजनेस
स्त्री हो या पुरुष या बच्चे सभी को टिक्की चाट बहुत पसंद है आपने अक्सर बाजार में टिक्की चाट वाली दुकान पर भीड़ ही देखी होगी और अगर आपने कभी खाई है तो फिर आपको इसका गरमा गर्म चटपटा स्वाद तो पता ही होगा। आप यहीं से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिजनेस में कितना अच्छा मुनाफा होता होगा।
- 12 महीना चलने वाले बिजनेस कौन से है जिनसे अच्छी कमाई कर सकें
खुद का बिजनेस करने का क्या फायदा होता है?
खुद का बिजनेस करने के फायदे निम्नलिखित हैं:
- आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं।
- आपके ऊपर किसी का दवाब नहीं होता है।
- जब मन आए करें जब मन ना हो न करें।
- आपको पैसों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाने पड़ते।
- आप नौकरी में एक तरह से बंधुआ मजदूर होते है लेकिन अपने बिजनेस में मालिक।
- आपकी एक अलग पहचान बन जाती है।
FAQ
सबसे कम लागत और सबसे कम मेहनत वाला बिजनेस कौन सा है?
सबसे कम लागत और सबसे कम मेहनत वाला बिजनेस फ्रूट चार्ट और पॉपकॉर्न का है जिसमें बहुत कम लागत लगती है और मेहनत भी बहुत ही कम करनी होती है।
बारिश के मौसम में कौन से बिजनेस ज्यादा चलते हैं?
बारिश के मौसम में पॉपकॉर्न का बिजनेस, चाय का बिजनेस, टिक्की का बिजनेस, पकौड़ी का बिजनेस, मूंगफली का बिजनेस, अंडो का बिजनेस, रेन कोट यानी बरसाती बेचने का बिजनेस, छातों का बिजनेस आदि बिजनेस ज्यादा चलते हैं।
सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
सभी बिजनेस अच्छे होते है बस आपको ये देखना है की आपको कौन सा बिजनेस अच्छा लग रहा है आप कौनसा बिजनेस अच्छे से कर पाएंगे।
Conclusion
ये थे वो बिजनेस आइडिया जिन्हे आप ₹ 2000 में शुरू कर सकते है और महीने के 20,000 रुपऐ के आस पास आसानी से कमा सकते हैं। दोस्तो एक बात और आपको बतानी है आप कोई भी बिजनेस करें बस आपको धैर्य रखना है क्योंकि जरूरी नहीं की आपने आज बिजनेस शुरू किया और वो आज ही चलने लग जाए कभी कभी बिजनेस चलने में थोड़ा समय भी लग जाता है।
और बिजनेस में लोकेशन यानी जगह भी बहुत मायने रखती है इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले सही जगह का चुनाव आवश्य करें। दोस्तों हम अपने ब्लॉग पर सही जानकारी देते हैं दूसरे ब्लॉग की तरह बिना सोचे समझे कुछ भी नही लिखते इसलिए ऐसी ही सही जानकारी पाने के लिए सोशल मीडिया पर हमारे साथ जुड़िए। आज का लेख आपको कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं धन्यवाद.