5000 रुपऐ में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास मात्र 5000 रुपऐ ही हैं और आप सोच रहे हैं की में इन पैसे से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता हूं तो आप आज का लेख पढ़िए इसमें हमने बहुत सारे बिजनेस आइडिया बताएं हैं।
आप 5000 रूपये में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं? पिछले लेखों में हमने इस से भी कम बजट वाले लोगों के लिए बिजनस आईडियाज बताए अगर 5000 रुपए से भी कम में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग की बिजनेस वाली कैटेगरी में जाकर और भी बिजनस आईडियाज ले सकते हैं।
5000 रुपये में कौन सा बिजनेस करें?
बहुत सारे बिजनेस है जो 5000 रुपऐ में किए जा सकते है उनको डिटेल में हमने नीचे बताया है:
छोले भटूरे का बिजनेस
ये बिजनेस 5000 रुपऐ में शुरू हो जाएगा और इस बिजनेस से आप महीने के 20,000 से 30,000 रुपऐ आराम से कमा सकते हैं जो व्यक्ति घर से बाहर रहकर नौकरी करते हैं उनके पास नाश्ता बनाने का टाइम नहीं रहता इसलिए वो बाहर नाश्ता करते हैं और छोले भटूरे तो हम भारतीय को बहुत पसंद है।
इस बिजनेस को आप ऐसी जगह शुरू करिए जहां दुकानें है या लोगो का आना जाना लगा रहता हो और इस बिजनेस में आपको एक हेल्पर की आवश्यकता भी पड़ेगी और सुबह जल्दी उठकर सब तैयार करना पड़ेगा और सुबह जल्दी शुरू करना होगा।
नान का बिजनेस
छोले भटूरे वाले बिजनेस की तरह ही ये बिजनेस भी आपको आराम से बीस हजार से तीस हजार रुपए महीने के कमा के दे देगा इस बिजनेस में आपको दो हेल्पर की आवश्यकता होगी एक नान बनाने वाला और एक बर्तन धोने वाला आपका काम रहेगा बस थाली लगाना और पैसे लेना।
रोज मर्रा के समान की दुकान
5000 रुपऐ से आप एक दुकान खोल सकते हैं जिसमें आप वो सभी समान रखिए जिसकी जरूरत इंसान को रोज पड़ती है जैसे आप राशन का समान रख सकते है और घर में उपयोग होने वाली चीजें रख सकते हैं।
खाने का बिजनेस
आप खाने का बिजनेस भी खोल सकते है जिसमें आप दो सब्जी, रोटी और चावल रखेंगे और इसमें आपको हर रोज बदल बदल कर सब्जी दाल बनानी होगी और ये बिजनेस ऐसी जगह करना ठीक रहेगा जहां पर होटल्स हो या ऐसे लोग रहते हो जो नौकरी वाले हो। जहां पर फैक्ट्री होती हैं आप वहां भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
स्टेशनरी का बिजनेस
आप स्टेशनरी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ये भी बहुत अच्छा चलता है बस आप कोशिश करिए ये बिजनेस किसी स्कूल या कॉलेज के पास शुरू कर सकें या फिर बाजार में।
पान की दुकान
5000 में आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं अगर आप 5000 रूपये लगाकर ये बिजनेस करते है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा लेंगे।
आप लकड़ी की एक छोटी दुकान बनवा लीजिए या पुरानी बनी बनाई भी ले सकते है बस समान लाकर दुकान में रखिए और बेचना शुर करिए ये बिजनेस रोड किनारे या फिर चलते बाजार में अच्छा चलता है।
सब्जी बेचने का बिजनेस
आप 5000 या इस से भी कम पैसे में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं अगर आप पांच हजार से इस बिजनेस को करेंगे तो आप ज्यादा सब्जी खरीद कर ला सकते है और जितनी आप सब्जी बेचेंगे उतना ही आप पैसे कमाएंगे।
सिलाई सेंटर
दोस्तो अगर आपको सिलाई करना आता है तो आप एक सिलाई सेंटर भी खोल सकते हैं जहां आप सिलाई करने के साथ साथ लोगो को सिलाई करना भी सीखा सकते हैं इस से आपके पास दो जरिए हो जायेंगे पैसे कमाने एक तो लोगो के कपड़े सिलकर और दूसरा लोगो को कपड़े सिलना सिखाकर।
आरओ पानी का बिजनेस
जिस तरह से लोग शहरों में आरओ का पानी पीते हैं ठीक उसी तरह से अब गांव में भी पीने लगे है यानी की इस बिजनेस को आप हर जगह कर सकते हैं।
आपको बस बीस लीटर वाली बड़ी पानी की बोतलें लेनी है और उन्हें आरओ प्लांट पर जाकर भरवाना है और लोगो के घर पर सप्लाई करना है 5 से 10 रुपऐ में बोतल भर जाती है और 15 से 20 रुपऐ में बिक जाती है।
बर्फ का बिजनेस
इस बिजनेस की डिमांड गर्मियों में ज्यादा रहती है सर्दियों में इसकी मांग कम हो जाती है इसलिए आप गर्मियों में इस बिजनेस को करिए और जैसे ही सर्दियां आएं आप कम माल लें और इसके साथ सर्दियों तक कोई दूसरा बिजनेस भी करते रहें।
फूल माला का बिजनेस
ये भी बहुत फायदे वाला बिजनेस है इसमें आपको मंडी से ठोक रेट पर फूल लेने है कर उनकी माला बनाकर बेचनी है इसे आप बाजार में या फिर किसी मंदिर के पास करिए तो ये बिजनेस अच्छा चलता है।
जूस का बिजनेस
ये बिजनेस भी रुपऐ 5000 में शुरू हो जाएगा आपको एक ठेली की आवश्यकता पड़ेगी और जूस निकलने वाली एक मशीन लेनी है आप पुरानी ठेली लेने की कोशिश करिए।
ये बिजनस 12 महीने चलता है क्योंकि जूस पीना सेहत के लिए लाभदायक होता है आप दो से तीन फल रखिए और उनका जूस निकालकर बेचिये।
बिंदी बनाने का बिजनेस
बिंदी हर घर में इस्तेमाल होती है आपके घर में भी होती होगी आप भी इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं और घर से ही बेच भी सकते हैं बस आपको बाजार से रॉ मैटेरियल लाना होगा और अच्छी डिजाइन वाली बिंदी बनानी होगी।
वेज या नॉन वेज बिरयानी का बिजनेस
इस बिजनेस को भी आप पांच हजार की लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस बिजनेस में आपको एक ठेली और एक बड़ा भगोना और एक छोटा भगोना लेना होगा और आप घर पर बनाकर मार्केट में बेचने के लिए जा सकते हैं।
Business Ideas Under 5000 Rupees in Hindi
ऊपर बताए गए बिजनेस के अलावा भी बहुत सारे बिजनेस है जिन्हें आप रुपऐ 5000 में शुरू कर सकते हैं।
- डोने पत्तल का बिजनेस
- चाक का बिजनेस
- किराने की दुकान
- नाई की दुकान
- गोल गप्पे का बिजनेस
- टिक्की चाट की दुकान
- मोमोज का बिजनेस
- चाउमीन का बिजनेस
- चाय की दुकान
- कपड़े प्रेस करने का बिजनेस
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- लेडीज ब्यूटी पार्लर
- मेंस सैलून
- अंडो का बिजनेस
FAQ
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा दूध डेयरी और किराने की दुकान का है।
सफल और छोटे व्यवसाय कौन से हैं?
सफल छोटे व्यवसाय किराने की दुकान, सब्जी की दुकान, फल की दुकान, जूस की दुकान, मेंस सैलून, लेडीज ब्यूटी पार्लर, चाय की दुकान, मोमोज का बिजनेस, गोल गप्पे का बिजनेस, चाउमीन का बिजनेस आदि हैं।
Conclusion
तो ये थे वो बिजनेस जिन्हे आप ₹ 5000 में शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है और इन बिजनेस को करने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है आप बिना डिग्री के इन्हें कर सकते हैं। अगर आपके पास कम पैसे है तो आप ये लेख पढ़िए 2000 रुपऐ में कौन से बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आज का लेख रुपए पांच हजार में कौन सा बिजनेस करें आपको कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताएं और नए नए बिजनेस आईडियाज के लिए ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद.