Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024 | 2024 में भारत में लॉन्च होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियां 

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024: इंडिया में बढ़ते समय के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी मांग बढ़ी है इस समय इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो Tata Motors ने अपना परचम लहराया हुआ है इस समय लगभग 85% इलेक्ट्रिक कारों का शेयर टाटा मोटर्स के ही पास है।

भारत में आने वाले साल में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होंगी लेकिन आज की खबर में हम आपको आने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक गाडियों के बारे में जानकारी देंगे।

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024

Lexus UX 300 Electric Car

Lexus UX 300 की बात करें तो ये एक आकर्षित लुक वाली कार है इसके हाइब्रिड पावरटोन और स्पोर्टी हैंडलिंग के साथ आने की उम्मीद है अपनी आधुनिक तकनीकों के कारण ये आवश्य ही सबका मन मोह लेगी लगातार विकसित हो रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के उद्योग में यह कार सुरक्षा और अपने डिजाइन दोनो पर ही खरी उतरने वाली है।

Lexus में एक पावरफुल इंजन होने की उम्मीद है हाइब्रिड और पावरटोन के साथ यह मॉडल इसे चलाने वालो की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये सफर के दौरान आरामदायक होगी। इसमें अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम आने की भी उम्मीद है।

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024

Volvo C40 Recharge Electric Car

Volvo C40 Recharge भी एक लक्जरी सेगमेंट की कार है और इसकी कीमत लगभग 60 लाख हो सकती है Volvo C40 Recharge 4.7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है इसमें एक खास बात यह है की इसकी बैटरी मात्र 27 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है क्योंकि इसमें 150KW का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। 78kw का बैटरी का पैक है जिसमें 530 किमी तक चलने की क्षमता है और इसकी सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं।

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024

BMW ix One Electric Car

Bmw ix1 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत लगभग 70 लाख हो सकती है इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं और इसकी रेंज लगभग 430 किमी हो सकती है और इसमें भी पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं Bmw ix1 का सीधा कंपटीशन Volvo C40 Recharge से है।

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024

Byd Seal Electric Car

Byd ने ऑटो एक्सपो 2023 में Seal को दिखाया था और ये सेडान सेगमेंट की कार है इसको जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है इस सेडान Seal Electric कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 70 लाख के आस पास होगी। इसे दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें एक वेरिएंट में 61 kwh और दूसरा वेरिएंट 82 kwh बैटरी पैक है। जिसमें 500किमी से 700किमी की दूरी तय करने की क्षमता मिल सकती है।

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024

Audi Q8 e-tron Electric Car

Audi Q8 e-tron की एक्स शोरूम कीमत लगभग एक करोड़ रुपए हो सकती है इसको भी दो मॉडलों के साथ लॉन्च किया जाएगा एक मॉडल में ड्यूल मोटर 89kwh बैटरी पैक के साथ आ सकती है जिसकी फुल बैटरी चार्ज करने पर दूरी तय करने की क्षमता लगभग 500 किमी की होगी और दूसरा मॉडल 106 kwh की बैटरी पैक के साथ आ सकता है जिसकी रेंज लगभग 600 किमी की होगी। ये भी 5 सीटर है।

Upcoming Luxury Electric Cars in India 2024

Mercedes Benz EQS Suv Electric Car

Mercedes Benz EQS Suv Electric Car की एक्स शोरूम कीमत लगभग दो करोड़ रुपए हो सकती है Mercedes Benz EQS में 107 kwh का बैटरी पैक मिल सकता है जो सिंगल और ड्यूल मोटर दोनो में अवेलेबल होगा  सिंगल मोटर के साथ इसकी रेंज लगभग 660 किमी की हो सकती है और ड्यूल मोटर इसकी रेंज लगभग 600 किमी की हो सकती है। अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए जायेंगे और छः से ज्यादा एयरबैग दिए जाने की उम्मीद है यह 5 सीटर और 7 सीटर दोनो ऑप्शन में मौजूद होगी।

यह भी पढ़े – Mahindra XUV 400 EV के नए धांसू फीचर्स ने की सभी गाडियों की बोलती बंद दूसरी कंपनियों में दिखी बेचैनी

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment