Hyundai Santa Fe: कुछ समय से Hyundai लगातार अपनी गाडियों में कुछ न कुछ अपडेट कर रही है और समय के साथ ये होना भी चाहिए जिस तरह से भारत के लोगो मे SUV का क्रेज बढ़ता जा रहा है उसी को देखते हुए Hyundai जल्द ही एक SUV को लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Hyundai Santa Fe हालांकि ये Suv पहले भी बाजार में मौजूद थी लेकिन इस बार कंपनी ने इसका नक्शा ही बदल दिया है।
इसे नए आकर्षित डिजाइन और अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा इसके 2024 की शुरआत में अंतराष्ट्रीय बाजार में आने की उम्मीद है और 2024 के आखरी में अंत में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।
Hyundai Santa Fe Specification
अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसके अंदर बहुत बदलाव किए एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सब बदल डाला है चलिए एक एक करके जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Hyundai Santa Fe Engine
इसको विदेश के दो देशों अमेरिका और कोरिया में दो इंजन विकल्प दिए गए है जिसमें एक है 1.6 लीटर टर्बो चार्ज हाइब्रिड इंजन जो 180 बीएचपी की पावर देता है। और दूसरा है 2.5 लीटर टर्बो चार्ज जो 280 बीएचपी की पावर देता है दोनो ही पेट्रोल से चलते है और इसमें दो विकल्प फ्लेगिन हाइब्रिन इंजन और टर्बो चार्ज हाइब्रिड इंजन। इसके भारतीय बाजार में किस इंजन के साथ आने की उम्मीद है इसकी अभी सटीक जानकारी नही है।
Hyundai Santa Fe Design
इसका नया डिज़ाइन पुराने Hyundai Santa Fe की तुलना में बिलकुल अलग है हुंडई ने बताया था इसे पहले से लंबे व्हेल बेस पर बनाया जाएगा और Fortuner की तरह तीन पंक्ति होंगी इस बोल्ड लुक दिया गया है जो की भारतीयों को बहुत ही पसंद है।
गाड़ी में नए डिजाइन की हैडलाइट और टेल लाइट मिलती है सामने की तरफ चोदी एलईडी स्ट्रिप है इसके साथ सन रूफ, हेक्सागोनल व्हील, मोटी बॉडी क्लैड्डिंग, स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और 90 डिग्री तक खुलने वाला डोर मिलता है।
Hyundai Santa Fe Features
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नए बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं कम्पनी ने एक्सटीरियर के साथ साथ इंटीरियर पर भी काम किया है जिसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है जो की एक प्रीमियम फील देता है 12 इंच का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस ऑटो एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले की सुविधा मिलती है।
इसकी सीट बहुत आरामदायक बनाई गई है जिससे लंबे समय में गाड़ी चलाने में थकान महसूस नही होगी और अच्छे लेदर का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ वायरल चार्जिंग, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल, ट्रिपल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एंबियंट लाइटिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फिचर्स मिलते है।
Hyundai Santa Fe Safety Features
अभी तक इसके सिक्योरिटी फीचर्स की जानकारी नहीं आई है हालाकि हुंडई ने इतने बदलाव किए है तो सेफ्टी फीचर्स में भी कोई कसर नही छोड़ेगी उम्मीद है इसके अच्छे सुरक्षा फीचर्स के साथ ही पेश किया जाएगा और ये भी उम्मीद है की इसे सुरक्षा के बेहतरीन फीचर्स ADAS तकनीक के साथ पेश किया जाएगा।
Hyundai Santa Fe Price in India
इसको भारतीय बाजार में किस प्राइस के साथ उतारा जाएगा इसका अभी क्लियर पता नही लगा है क्योंकि कंपनी ने अभी इसका भारत के लिए लॉन्च प्राइस डिसाइड नही किया है और एक अंदाजा के तौर पर बात करें तो इसका प्राइस फॉर्च्यूनर के आस पास ही होगा थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है।
Hyundai Santa Fe Launch Date in India
इसके 2024 के अंत में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है 2024 के मध्य या 2025 के स्टार्टिंग में भी आ सकती है।
Hyundai Santa Fe Rivals
इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन के साथ होगा अब देखना ये है की ये इनको टक्कर दे पाती है या नहीं।
यह भी पढ़े – 2024 Kia Sonet Facelift समय से पहले हुई लॉन्च अपने लुक और फीचर्स से सबका दिल जीत रही।