Upcoming Tata Electric Cars in India: जिस तरह से Tata Motors भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए काम कर रही है उसको देखकर लगता है एक दिन भारतीय बाजार में टाटा का ही राज होगा इस समय टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बनी हुई है और आने वाले साल में 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो की बेहतरीन फीचर्स के साथ ज्यादा लंबी दूरी तय करनी वाली होंगी।
इस समय टाटा के इलेक्ट्रिक सेगमेंट कार की बात करें तो Tata Nexon Electric और Tata Tiago Electric अच्छी खासी बिक रही है और ऐसी ही उम्मीद इसकी आने वाली 5 इलेक्ट्रिक गाडियों से है।
Upcoming 5 Tata Electric Cars in India
Tata Punch Ev:
सबसे पहले Tata Punch Ev का नाम आता है इसे भारतीय बाजार में साल 2024 के शुरआत में पेश किया जा सकता है इसको कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिसमें इसके अंदर 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटमेंट सिस्टम देखा गया है Tata Punch Ev में कई बदलाव किए गए है जैसे इलेक्ट्रिक कार है ये दर्शाने के लिए ब्लू ग्रीन कलर और फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल आदि।
इसके अलावा भी इसमें और फीचर्स सामिल किए गए है केबिन में भी बदलाव किए गए है चार्जिंग प्वाइंट आगे हैडलाइट के बराबर में फेंडर पर दिया गया है इसमें दो विकल्प आयेंगे एक विकल्प में छोटी बैटरी इसके फुल चार्ज में 300 किमी चलने की क्षमता होगी और दूसरा विकल्प बड़ी बैटरी जिसमें फुल चार्ज में 350 किमी चलने की क्षमता होगी।
Tata Safari Ev:
Upcoming 5 Tata Electric Cars में दूसरे नंबर पर Tata Safari Ev आती है Tata Motors ने Safari का Facelift मॉडल भारतीय बाजार में उतारा है जो की डीजल इंजन है जिसके अंदर अच्छे फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन दिया है और अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसका डिजाइन Facelift Safari से मिलता जुलता है अभी इसकी ज्यादा जानकारी सामने नही आई है।
Tata Harrier Ev:
Tata Harrier Ev को ओमेगा अर्क प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और टाटा हैरियर में 60kwh के बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो फुल चार्ज में लगभग 500 किमी तक चलने की क्षमता रखती है और इसके डिजाइन की बात करें तो वो न्यू टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के समान ही होने की उम्मीद है और इसके ऑल व्हील ड्राइव के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है जो ऑफ रोडिंग करने वालो को काफी पसंद आएगा।
Tata Sierra Ev:
यह Upcoming 5 Tata Electric Cars में चौथे नंबर पर आती है यह एक समय पर बहुत पसंद की जाने वाली कार है इसकी पहली झलक 2023 ऑटो एक्सपो में देखी गई थी लेकिन कंपनी ने अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है और ना ही इसको रोड टेस्टिंग के लिए भारतीय सड़कों पर देखा गया है इसके 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआत में आने की उम्मीद है और इसकी कीमत भी तभी मालूम होगी।
Tata Curvv Ev:
अंत में Upcoming 5 Tata Electric Cars में Curvv Ev का नाम आता है इसको 2023 ऑटो एक्सपो में पेशकश की गई थी और कई बार रोड टेस्टिंग करते हुए भी देखी गई है यह कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी है कि साथ ही इसके डीजल और पेट्रोल इंजन में भी आने की उम्मीद है इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में फुल चार्ज पर 300 से 400 किमी चलने की उम्मीद है क्लियर बाजार में आने के बाद ही पता चलेगा 2024 में इसको लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 14 लाख के आस पास होने वाली है।
यह भी पढ़े – 2024 में Hyundai की ये गाड़ी सीधे Fortuner को टक्कर देगी गजब के फीचर्स दिए है