गजब के फीचर्स के साथ सबकी पसंदीदा 2024 Mahindra Thar 5 Door आने वाली है

2024 Mahindra Thar 5 Door: बहुत जल्द Mahindra अपनी 5 डोर SUV को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है जिसको भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कंपनी गाडियों की टेस्टिंग तभी करती है जब उसको लॉन्च करने वाली होती है नई जेनरेशन महिंद्रा थार में एक बड़ा बदलाव हुआ है जो की इंटीरियर में हुआ है जनवरी 2024 में महिंद्रा अपनी कई गाडियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है हो सकता है महिंद्रा थार 5 डोर को भी न्यू ईयर पर लॉन्च कर दिया जाए।

mahindra thar 5 door

2024 Mahindra Thar 5 Door Design 

Mahindra Thar 5 Door में हमे काफी बदलाव देखने को मिलने वाले है इसका सामने की तरफ से भी डिजाइन में बदलाव किया गया है जिसमें नई एलईडी हैडलाइट डीआरएल के साथ और नई फॉग लाइट भी लगाई गई है नए डिजाइन की ग्रिल मिलने वाली है पीछे की तरफ नए एलईडी बैक लाइट दी गई है।

दिग्गी में बैठने की जगह भी बनाई गई है और दिग्गी पहले से बड़ी भी होगी अब इसमें पहले से ज्यादा बड़ा केबिन देखने को मिलेगा नए एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। पीछे दरवाजे में पिलर माउंटेड हैडलैंप भी दिए गए है।

mahindra thar 5 door

2024 Mahindra Thar 5 Door Interior

आने वाली Mahindra Thar 5 Door में इंटीरियर में भी बदलाव किए गए है नए लेदर सीट के साथ बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटमेंट सिस्टम दिया गया है सेंटर कंसोल के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट महिंद्रा एक्सयूवी 700 के जैसा स्टेयरिंग व्हील क्रूज कंट्रोल के साथ, आरामदायक सीट आर्म रेस्ट के साथ,महिंद्रा वेलकम नोट के साथ इलेक्ट्रॉनिक वाइस एसिस्टेंस, इलेक्ट्रिकल सन रूफ के साथ फूल ब्लैक इंटीरियर थीम भी देखने को मिल सकती है।

इलेक्ट्रिक सन रूफ ऑफ रोडिंग गाडियों में बस महिंद्रा थार में ही दिया गया है और किसी में भी नहीं ब्लैक रूफ लाइन के साथ रूफ माउंट स्पीकर हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सीट बेल्ट और पैसेंजर के लिए पीछे एसी वेंट भी मिलने वाले है।

mahindra thar 5 door

2024 Mahindra Thar 5 Door Safety Features 

इसके सेफ्टी फीचर्स में और भी अच्छे फीचर्स जोड़ने की संभावना है अभी के मॉडल में इसमें सामने की तरफ 2 एयरबैग, ABS, EBD इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर कैमरा पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडअर मिलता है लेकिन 5 डोर में हमें 6 एयर बैग मिलने की संभावना है।

mahindra thar 5 door

2024 Mahindra Thar 5 Door Engine Specification 

इसके इंजन में कोई बदलाव हुआ है ऐसी कोई खबर नही आई है इसको हाल में ही चल रही थार का इंजन मिलने वाला है हा इसके पावर आउटपुट में बदलाव किया गया है वर्तमान थार में तीन इंजन विकल्प मौजूद है 

Table Mahindra Thar 5 Door Engine Specification

2024 Mahindra Thar 5 Door Launch Date

Mahindra Thar 5 Door को भारतीय बाजार में नए साल पर पेश करने की संभावना है लेकिन ये भी कन्फर्म नही है की इसे पक्का नए साल पर लॉन्च कर दिया जायेगा अभी कन्फर्म नही है किस मंथ में लॉन्च किया जाएगा।

2024 Mahindra Thar 5 Door Price

आने वाली नई जेनरेशन महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत 15 लाख (एक्स शोरूम कीमत) से शुरुआत हो सकती है हालांकि ये कीमत ज्यादा या कम हो सकती है।

2024 Mahindra Thar 5 Door Rivals 

Mahindra Thar 5 Door की सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की Zimmy और फोर्स की Gurkha से होने वाला है जो की 5 डोर ऑप्शन के साथ आती है। 

यह भी पढ़े – आने वाली है न्यू Tata Sumo 2024 क्या क्या हुए अपडेट।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment