Maruti Brezza EV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की घोषणा कर दी है और ये खबर सुनते ही सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की दिल की धड़कने बढ़ गई है हालांकि अभी आधिकारिक नाम की घोषणा होना बाकी है उड़ती खबरों के मुताबिक इसको Brezza Ev के नाम से लॉन्च किया जा सकता है आप इस लेख के माध्यम से इसकी स्पेसिफिकेशन और जानकारियां प्राप्त करें।
Maruti Brezza Ev Design
न्यू ब्रेजा ईवी अपने हाल के पेट्रोल मॉडल से काफी अलग दिखने वाली है मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स कांसेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था ये दिखने में बोल्ड और फ्यूचर स्टिक है जिसमें आपको छोड़े व्हील आर्च मिलेंगे, स्लोपिंग रुफलाइन मिलेगी, और एलईडी लाइट का आकर्षक कॉम्बिनेशन भी मिलेगा, इंटीरियर भी बेहद आकर्षक होने की उम्मीद है जिसमे बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटमेंट सिस्टम जो की एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले पर आधारित होगा इसके साथ ही आरामदायक सीट और कई आधुनिक फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Maruti Brezza Ev Power and Range
Brezza Ev के अंदर 60 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जो इस 500 किमी तक आराम से चला सकती है और यह ड्यूल मोटर के साथ आएगी जिससे इसका पावर आउटपुट 200 बीएचपी का होगा इसका मतलब ये बहुत जल्दी और आसानी से रफ्तार पकड़ लेगी और एक मजेदार ड्राइविंग का अनुभव देगी।
Maruti Brezza Ev Specification
Feature | Description |
---|---|
Model Name | Brezza Ev |
Battery | 60kwh |
Motor | Dual Motor |
Range | 500 km लगभग |
Power | 200BHP लगभग |
Interior | large Touch Scree Infotment System,Auto AC, Rear AC Vent, Handle Audio Control, Comfert Seats, Wireless Charging, |
Exterior | Led Headlight With DRL, 360 degree Camera, |
Maruti Brezza Ev Interior
- प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड
- एंबिएंट लाइटिंग
- सनरूफ
- वायरलेस मोबाइल चार्जिंग
- एप्पल कार प्ले
- टच स्क्रीन हेड अप डिस्प्ले
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
Maruti Brezza Ev Exterior
- एलईडी हैडलैंप
- शार्प बॉडी डिजाइन
- एलईडी टेल लाइट
- स्पोर्टी एंटीना
- बोल्ड लुक
- ब्लू एक्सेंट के साथ क्लोज्ड ऑफ ग्रिल
- एयरो आप्टिमोज एलॉयव्हील
- इवी विसिष्ट डिजाइन
Maruti Brezza Ev Battery Charging
ब्रेज़ा ev फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है जो की कुछ हो घंटो में जीरो से अस्सी प्रतिशत चार्ज हो जायेगी ड्यूल मोटर की वजह से रोड पर अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा और रेंज भी 500 किमी तक मिल सकती है।
Maruti Brezza Safety Features
Brezza Ev में 6 एयर बैग आने की उम्मीद है जो इसके सेफ्टी रेटिंग को बढ़ाएगा इसके साथ ही ABS, EBD और ईएससी आने की उम्मीद है और भी कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
360 डिग्री कैमरा आपको कार को पार्किंग करने में काफी मदद करता है जिससे खरोंच और रगड़ने का खतरा कम हो जाता है।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एक अच्छा सिक्योरिटी सिस्टम है यह आपको टायर के अंदर मौजूद हवा के दवाब की निगरानी करता है और हवा कम या जरूरत से ज्यादा होने पर सूचित भी करता है जिससे टायर फटने से होने वाली दुर्घटना से आप सुरक्षित रहें।
ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग सिस्टम ड्राइवर को थकान या उसका ध्यान कही और भटकने पर सूचित करता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा और भी कई सुरक्षा फीचर्स आने की उम्मीद है।
Maruti Brezza Ev Price
Brezza Ev के मूल्य की अभी तक कंपनी ने कोई घोषणा नही की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है इसका मूल्य 12 लाख से 20 लाख के बीच हो सकता है।
Maruti Brezza EV Launch Date
लॉन्च की कन्फर्म डेट भी अभी कंपनी ने घोषित नही की है लेकिन सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर इस 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआत में बाजार में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – नए अवतार के साथ आ रही Hyundai Creta Facelift 2024 गजब की तकनीक