Toyota Electric Suv: टोयोटा मोटर्स ने यूरोपियन बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स के बीच हुए समझौते में बेल्जियम टोयोटा ने केनेस्की फोरम में विश्व प्रीमियर किया है टोयोटा की नई एसयूवी कुछ हद तक मारुति की ईवीएस से मिलती जुलती नजर आती है जिसको भारतीय बाजार में 2025 में लॉन्च किया जाना है टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की यूरोप के बाजारों में 2024 में पेश किया जाएगा।
Toyota Electric Suv Design
टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन कुछ बीजेड 4x के समान लगता है इसमें सामने की तरफ स्लाइक ग्रिल डिजाइन, एक बड़ी एलईडी डीआरएल बार और सी टाइप हैडलैंप दिए गए हैं फ्रंट में एक बड़े ब्लैक फिनिश के साथ एयरडैम जैसे इसको स्पोर्टी लुक मिलता है। साइड डिजाइन की बात करें तो ये मारुति ईवीएक्स के जैसी नजर आती है।
फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ पांच स्पॉक एलॉय व्हील मिलते हैं और इसके अलावा इसमें एक अच्छी बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है एयरोडायनामिक्स एलॉय व्हील दिए गए है और सुनने में आया है की इसे लॉन्च करते समय इस एलॉयवहील के साथ रिप्लेस कर दिया जायेगा।
और पीछे के डिजाइन की बात करें तो इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट मिलती है स्पोर्टी दिखाने के लिए स्पॉयलर लगा है और ग्रे ब्लैक फिनिश के साथ बंपर मिलता है साथ ही सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है इसकी रोड पर उपस्तिथि अन्य गाडियों की तुलना में अच्छी होने की उम्मीद है।
Toyota Electric Suv Dimensions
टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के डायमैंसन की बात करें तो इसकी लंबाई 4300 mm होगी, और इसकी चौड़ाई 1820 mm, और जमीन से ऊंचाई 1620 mm है और साथ ही इसका व्हील बेस 2700 mm का दिया हुआ है जो की बिलकुल मारुति के ईवीएक्स के समान है लेकिन चौड़ाई में टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी ज्यादा चौड़ी है और लंबाई भी 20mm ज्यादा है।
Toyota Electric Suv Interior
टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर को लेकर कोई सटीक खबर सामने नही आई है और ना ही देखने को मिली है लेकिन जहां तक उम्मीद है इसका इंटीरियर कुछ ईवीएक्स के समान ही होने वाला है उम्मीद है ईवीएस के समान डैशबोर्ड लेआउट सेंट्रल कंसोल और लेदर सीट मिलने वाली है और साथ ही सॉफ्ट टच और एंबियंट लाइट भी मिल सकती है।
Toyota Electric Suv Battery and Range
जहां तक खबर मिली है तो टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ सिंगल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव के साथ ड्यूल मोटर मिलने की उम्मीद है और इसे दो बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है लेकिन टोयोटा मोटर्स की तरफ से अभी इसकी बैटरी और रेंज को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है हमे अपने अनुभव से लगता है इसमें कम से कम 500 किमी की रेंज तो मिलेगी ही।
Toyota Electric Suv Features
फीचर्स में इसमें बड़े टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी मिलेगी और साथ ही 360 डिग्री कैमरा और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, अच्छे ध्वनि वाले स्पीकर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, और साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है और ADAS तकनीक मिलने की उम्मीद भी है।
Toyota Electric Safety Features
सुरक्षा की बात करें तो इसमें वो सभी सुरक्षा फीचर्स मिलने वाले है जो जरूरी है जो मारुति की ईवीएस में दिए गए है जो की एबीएस ईबीडी,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट, हिल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, एयर बैग, आदि।
Toyota Electric Suv Launch Date in India
सबसे पहले इसे अंतराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा जिसकी लॉन्चिंग 2024 के बीच में होने की उम्मीद है और भारतीय बाजारों में 2026 में लाने की उम्मीद है क्योंकि 2025 में ही ईवीएस को लाने की खबर है ईवीएस के बाद ही इस बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Toyota Electric Suv Rivals
Tata Curvv Ev, MG ZS EV, और Byd Alto से इसका मुकाबला होगा।
यह भी पढ़े – 2024 Maruti Suzuki Swift New Year Offer आया कंपनी की तरफ से बड़ा ऑफर