भारतीय बाजार में आ गई Hero Mavrick 440 2024

ऑटो एक्सपो वर्ल्ड 2024 में Hero Mavrick 440 को पेश किया है

Mavrick 440 में 3 वेरिएंट के साथ 5 रंग विकल्प दिए गय हैं

Hero Mavrick 440 की बुकिंग को फरवरी 2024 में शुरू कर दिया जायेगा

Hero Mavrick 440 में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है

जो की 27 बीएचपी के साथ 36 एनएम का टार्क जेनरेट करता है

हीरो मावरिक में फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक दिया गया है और रियर में ड्यूल शॉक सस्पेंशन दिया गया है

Hero Mavrick 440 की एक्स शोरूम कीमत 2,00,000 रूपए होने की उम्मीद है

मार्विक की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड 350 और जावा से होगी