बारवीं पास करने के बाद अगर आप कंप्यूटर के छेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो BCA आपके लिए अच्छा ऑप्शन है आज के लेख में हम आपको बीसीए क्या है? बीसीए के सब्जेक्ट और बेस्ट कॉलेज, बीसीए में सैलरी, बीसीए में प्राइवेट नौकरी और सरकारी नौकरी, आदि के बारे में बताएंगे।
बीसीए कोर्स क्या होता है?
Bca की Full Form होती है Bachelor in Computer Application बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन। बीसीए एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है और यह तीन साल का होता है। इसके अंदर कंप्यूटर साइंस, एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है।
Bca Course Detail in Hindi
BCA में कंप्यूटर में हम तीन साल की स्नातक डिग्री करते है इसके अंदर छः सेमेस्टर होते है इसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कोडिंग सिखाई जाती है अगर आप आईटी छेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
बीसीए में सब्जेक्ट को छः सेमेस्टर में बांटा गया है और उन्ही के अनुसार सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है जिनकी जानकारी नीचे है।
BCA 1 Semester सब्जेक्ट लिस्ट
- Statistic 1
- Foundational Mathematics
- Digital Computer Fundamental
- Introduction of C Programming
- Hardware Lab
- Creative English
BCA 2 Semester सब्जेक्ट लिस्ट
- Communicative English
- Data Structure
- Operating System
- Visual Programming Lab
- Basic Discrete Mathematics
- Case Tool Lab
BCA 3 Semester सब्जेक्ट लिस्ट
- Software Engineering
- Oracle Lab
- Introductory Algebra
- Interpersonal Communication
- Oriented Programming C++
- Database Management System
BCA 4 Semester सब्जेक्ट लिस्ट
- Programming in Java
- Dbms Project Lab
- Computer Network
- Financial Management
- Web Technology Lab
- Professional English
BCA 5 Semester सब्जेक्ट लिस्ट
- Unix Programming
- User Interface Design
- Python Programming
- Graphic and Animation
- Business Intelligence
- Ooad Using Uml
BCA 6 Semester सब्जेक्ट लिस्ट
- Multimedia Applications
- Design and Analysis Algorithm
- Introduction of Soft Computing
- Computer Architecture
- Cloud Computing
- Advanced Database Management System
BCA Course करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
बीसीए में एडमिशन लेने के लिए आप 12th कक्षा पास होने चाहिए और अच्छे अंक से पास होने चाहिए आप किसी भी स्ट्रीम से बारवीं पास करे इस से कोई फर्क नही पड़ता चाहे आप साइंस से पास हो या कॉमर्स से या आर्ट से सभी स्ट्रीम के छात्र बीसीए कर सकते हैं।
अगर अंकों की बात करें तो 45% से 50% अंक बारवीं में होने चाहिए। और कैटेगरी के अनुसार कॉलेज छूट भी देते है वो आपको कॉलेज से ही पता करना होगा।
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तब आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसे पास करना होगा फिर मेरिट के अनुसार आपको एडमिशन दिया जायेगा।
बीसीए करने की फीस कितनी लगती है?
बीसीए करने की फीस चालीस हजार से लेकर पांच लाख तक लगती है नॉर्मल कॉलेज में एक से दो लाख रुपए लगते है और अच्छे कॉलेज में दो से पांच लाख लगते है और सरकारी कॉलेज में चालीस हजार से एक लाख लगते है।
ये हमने एक अंदाजा बताया है फीस ऐसे कम या ज्यादा हो सकती है और क्लियर फीस आपको कॉलेज से ही पता चलेगी।
बीसीए के लिए प्राइवेट कॉलेज
जैसा की हमने ऊपर बताया किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज की फीस दो से पांच लाख होती है।
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
- श्री राम स्वामी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- लोयला कॉलेज चेन्नई
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
- सेंट जोसेफ कॉलेज बैंगलोर
बीसीए के लिए सरकारी कॉलेज
- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
- केरला यूनिवर्सिटी
- बैंगलोर यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ
- जेसी बॉस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद
बीसीए के बाद कौनसा कोर्स कर सकते हैं?
बीसीए के बाद आप एमसीए, एमबीए एमआईएम, एमसीएम, आदि कोर्स कर सकते हैं।
बीसीए के बाद सरकारी नौकरी
बीसीए के बाद आप संघ लोक सेवा आयोग, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन, आदि नौकरी कर सकते हैं।
बीसीए के बाद प्राइवेट नौकरी
बीसीए के बाद आप प्राइवेट नौकरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, टेक्निकल एसिस्टेंस, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, आदि पद पर नौकरी कर सकते है।
बीसीए करने के फायदे
BCA कंप्यूटर शिक्षा के अंदर आने वाला सबसे अच्छा कोर्स है बीसीए करने के बाद आपको अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी मिलती है बहुत बड़ी और अच्छी आईटी सेक्टर की कंपनियां है जो बीसीए छात्र की भर्ती करती है।
- आपको अलग अलग छेत्र के नौकरी के अवसर खुल जाते है।
- बीसीए छात्र एप्लीकेशन बना सकते हैं।
- बीसीए छात्र सॉफ्टवेयर बना सकते है।
बीसीए में सैलरी कितनी मिलती है?
बीसीए कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनो जगह नौकरी कर सकते है हमने नीचे कुछ पोस्ट और उनमें मिलने वाली सैलरी के बारे में बताया है।
- साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट पांच लाख से दस लाख
- डेटा साइंटिस्ट पांच लाख से दस लाख
- सॉफ्टवेयर डेवलपर छः से बारह लाख
- वेब डेवलपर तीन से आठ लाख
- आईटी एनालिस्ट पांच से आठ लाख
- ब्लॉकचेन डेवलपर चार से आठ लाख
BCA Course से जुड़े कुछ FAQ
बीसीए की 1 साल की फीस कितनी है?
बीसीए की एक साल की फीस 15000 से लेकर 1,00,000 तक है वो कॉलेज के हिसाब से होती है।
बीसीए में एडमिशन कैसे होता है?
बीसीए में एडमिशन दो तरीके से होता है एक एंट्रेंस एग्जाम से और दूसरा डायरेक्ट अगर आप अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तब आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा। और साधारण कॉलेज में डायरेक्ट 12वीं की परसेंटेज के बेस पर एडमिशन मिल जाता है।
बीसीए कौन कर सकता है?
हर वह छात्र जो कक्षा 12वीं पास कर चुका है वो छात्र बीसीए कर सकता है।
निष्कर्ष
उम्मीद करते है आज का लेख BCA Course Detail in Hindi आपको पसंद आया होगा अंत में आपसे यही कहना चाहेंगे की कोर्स का चुनाव आप अपनी रुचि के हिसाब से करें तो इसे आप अच्छे से कर पाएंगे ऐसी ही जानकारी पहले पाने के लिए टेलीग्राम में हमारे साथ जुड़िए।