दसवीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

दोस्तो हम सब जानते है कक्षा दसवीं तक हमको सारे विषय पढ़ाए जाते है और जब हम दसवीं कक्षा पास कर लेते हैं और ग्यारवीं कक्षा में प्रवेश लेते हैं तो हमे विषय चुनने को कहा जाता है तब हम सोच में पड़ जाते है की कौन सा विषय लें जिससे हमारा करियर अच्छा बने।

बहुत से छात्र-छात्राओं को विषय चुनने में परेशानी होती है और वो यही सोचते है, दसवीं के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं? दसवीं के बाद क्या करें? दसवीं के बाद सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको सारे विषयों की पूरी और सही जानकारी हिंदी में देंगे। जिससे आपको विषय चुनने में आसानी होगी तो चलिए शुरू करते हैं।

दसवीं के बाद कौन से विषय होते हैं?

जिन लोगो को जानकारी होती है वो उसी विषय का चुनाव करते है जिसमे उनको अपना करियर बनाना होता है और जिन लोगो को जानकारी नहीं होती वो अनजाने में ऐसे विषय का चुनाव कर लेते है जिस से उन्हें आगे चलकर दिक्कत होती है या उन्हें पछताना पड़ता है।

कक्षा दसवीं के बाद विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce), कला (Art) विषय होते हैं। इनके अंदर पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी निम्न प्रकार से है।

दसवीं के बाद विज्ञान के विषय:

  • गणित (Math)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)

अगर आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है डॉक्टर या साइंटिस्ट बनना चाहते है तो आप गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, ले सकते है।

अगर आप इंजीनियरिंग लाइन में जाना चाहते है तो आप गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, ले सकते है।

इनके साथ साथ आपको कुछ विषयो का चुनाव और करना होता है जैसे जैव प्रौद्योगिकी (Bio technology), कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science), अंग्रेजी (English) भाषा विषय इत्यादि।

दोस्तो विज्ञान सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विषय होता है। क्युकी कक्षा 12th के बाद आप अगर आप विषय बदलना चाहे तो आप बदल सकते हैं जैसे आपने 12th विज्ञान विषय से पास किया है और आप ग्रेजुएशन वाणिज्य या कला से करना चाहते है तो आप कर सकते है। लेकिन वाणिज्य और कला वाले छात्रों के पास ये विकल्प नहीं होता है इसीलिए विज्ञान सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 50% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी विज्ञान विषय चुन सकते हैं।

दसवीं के बाद वाणिज्य के विषय:

  • लेखाकर्म (Accountancy)
  • अर्थ तंत्र (Economics)
  • व्यापार अध्ययन (Business study)
  • अंक शास्त्र (Mathematics)
  • सूचना अभ्यास (Information Practices)
  • अंग्रेजी (English)

जिन विद्यार्थी को अपना बिजनस करना होता है या बिजनस लाइन में अपना कैरियर बनाना होता है या बैंकिंग करनी होती है वो विद्यार्थी इस विषय का चुनाव करते है।

दसवीं के बाद वाणिज्य से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी आगे चलकर CA, CS, MBA, HR, Director आदि  बन सकते है।

इस विषय से पढ़ने वाले विद्यार्थी को म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार की जानकारी हो जाती है।

इस विषय में भी आपको विज्ञान की तरह ही एक और भाषा विषय लेना अनिवार्य होता है। जिन विद्यार्थियों के 40% या इससे अधिक अंक आए हैं वो इस विषय का चुनाव कर सकते हैं।

दसवीं के बाद कला के विषय:

  • अंग्रेजी (English)
  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • आर्थिक शास्त्र (Economic)
  • समाज शास्त्र (Sociology)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • दर्शन शास्त्र (Philosophy)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • कला विज्ञान (Fine Arts)
  • हिंदी (Hindi)

कला विषय लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS आदि के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। वाणिज्य और विज्ञान के मुकाबले कला विषय आसान होता है इसमें आपको ज्यादा करने की अवश्यकता नही होती।

दसवीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स या वोकेशनल कोर्स?

अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आप स्कूल नही जाना चाहते और सोच रहे है जल्दी अच्छी नौकरी मिल जाए तो आप प्रोफेशन या वोकेशनल कोर्स कर सकते है यह जॉब फोकस्ड कोर्सेज होते है बहुत से इंस्टीट्यूट, कॉलेज और वोकेशनल स्कूल्स में यह कोर्सेज करवाए जाते है।

प्रोफेशनल कोर्स या वोकेशनल कोर्स लिस्ट:

  • इंटीरियर डिजाइनिंग
  • फायर एंड सेफ्टी
  • साइबर लॉ
  • ज्वैलरी डिजाइनिंग
  • फैशन डिजाइनिंग

दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेस:

  • डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फाइन आर्ट
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एंड साइंस
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग इत्यादि।

दसवीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्सेस:

  • सर्टिफिकेट इन लैपटॉप एंड मोबाइल रिपेयरिंग
  • सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग
  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट इन वायरमैन
  • सर्टिफिकेट इन एमएस ऑफिस इत्यादि।

दसवीं के बाद किए जाने वाले कुछ प्रसिद्ध कोर्सेस:

दोस्तो अगर आप अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी पाना चाहते है तो नीचे बताए हुए कोर्सेस में से कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं।

कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग – दोस्तो जैसा की हम सब जानते है सब कितना एडवांस होता जा रहा है उसी को देखते हुए इस फील्ड में बहुत नौकरियां है इसमें आप हार्डवेयर, नेटवर्किंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग सिख सकते है और एक अच्छी नौकरी पा सकते है।

आईटीआई – आईटीआई विद्यार्थी की सबसे पहली पसंद होती है इसमें कई विषय होते है जैसे फिटर, कंप्यूटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, आदि होते है। यह कोर्सेस दो साल के होते है और इनको करने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जायेगी।

पॉलिटेक्निक – इसमें कंप्यूटर साइंस, कैमिकल, मैकेनिकल, प्लास्टिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि होते हैं। यह कोर्सेस तीन साल के होते है। इनको करने के बाद आपको सरकारी और गैर सरकारी दोनो छेत्र में नौकरी मिल जायेगी।

होटल मैनेजमेंट – हमारे देश में बहुत से ऐसे स्थल है जहां पर विदेशों से लोग घूमने आते है। इसलिए इस फील्ड में भी नौकरियों की बहुत संभावनाएं है आप ये कोर्स करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

मीडिया एंड जर्नालिश – अगर आप मीडिया जैसे न्यूज छेत्र में जॉब करना चाहते है तो आप ये कोर्स कर सकते है इसमें भी आपको अच्छी नौकरी और सैलरी दोनो मिल जायेगी।

दसवीं के बाद सरकारी नौकरियां:

कई ऐसे छात्र होते है जो दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते और सोचते है क्या हम दसवीं के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं तो सरकार उनके लिए भी काफी विभागो में नौकरियां निकालती रहती है आप भारतीय थल सेना, वायु सेना, जल सेना, रेलवे में भी नौकरी कर सकते हैं। अखबार और इंटरनेट के माध्यम से आप इसकी जानकारी ले सकते है।

कक्षा 10 के बाद किस विषय का चुनाव करें?

दोस्तो कक्षा दसवीं के बाद आपको बहुत ही सोच समझ कर ही विषय का चुनाव करना चाहिए क्युकी इन्ही विषयों से आप अपना भविष्य बनाएंगे, कक्षा दसवीं में आपको विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce), कला (Art) में से किसी एक विषय को चुनना होता है।

अब आपको विषय चुनने के लिए ये देखना है की आपकी रुचि किस विषय में है और कक्षा दसवीं में किस विषय में आपके सबसे अच्छे अंक आए हैं और आपको भविष्य में क्या बनना है इसी को ध्यान में रखकर आप अपने विषय का चुनाव करें। जिससे आगे चलकर आपको कोई दिक्कत ना हो। और आप भविष्य में कामयाब हो पाएं।

FAQ सवाल : जवाब

दसवीं क्लास पास करने के बाद क्या करें?

दसवीं क्लास पास करने के बाद आप आप अपनी रुचि के हिसाब से विषय चुनकर आगे पढ़ाई कर सकते हैं या आप नौकरी भी कर सकते हैं।

दसवीं के बाद सबसे अच्छा विषय कौन सा है?

सारे विषय अच्छे है बस आपकी रुचि किस विषय में है आपको ये देखना है।

क्या कक्षा दसवीं के बाद हम सरकारी नौकरी कर सकते हैं?

जी हां आप दसवीं के बाद सरकारी नौकरी कर सकते है।

क्या दसवीं के बाद कला विषय लेने के पर हम अच्छा भविष्य बना सकते हैं?

जी हां आप कला विषय लेने के बाद बहुत अच्छा भविष्य बना सकते है आप आईएएस अधिकारी भी बन सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तो इस लेख के माध्यम से हमने आपको दसवीं के बाद करें कौन से विषय का चुनाव करे और कौन कौन से विषय होते है। उनकी सारी जानकारी हिंदी भाषा में दी।

उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपको जानकारी कैसी लगी और आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

यह पढ़ें – दसवीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment