अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास लगाने के लिए ज्यादा पैसे नही है तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे कि आप 1000 रूपये लगाकर कौन कौन से बिजनेस कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आज के लेख में हम आपको सस्ते और टिकाऊ बिजनेस के बारे में बताएंगे सबसे कम पैसे में कौन सा बिजनस कर सकते हैं? चलिए शुरू करते हैं।
₹ 1000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं? (Which Business Can Start With ₹ 1000 in Hindi)
जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे ही बेरोजगारी बढ़ रही है और एक बेरोजगार व्यक्ति का इस महंगाई के जमाने में गुजारा कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप मात्र 1000 रूपए में शुरू कर सकतें हैं हममें नीचे बिजनेस और उनकी पूरी जानकारी दी है।
दोस्तो हम उन सभी बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हे आप 1000 में शुरू कर सकते हैं बस आपको ये देखना है की आपको कौन सा बिजनेस ज्यादा अच्छा लगा या आप कौन सा बिजनेस कर सकतें हैं।
1. गुब्बारे बेचने का बिजनेस
इस बिजनेस को 1000 रूपये में आसानी से शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस में मुनाफा बहुत अच्छा होता है क्योंकि बच्चो को गुब्बारे बहुत पसंद होते है।
और गुब्बारा ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता कुछ ही देर में फूट जाता है इसलिए ये रेगुलर चलने वाला बिजनेस है मतलब रोजाना चलता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां पर बच्चे अधिक हों जैसे स्कूल, पार्क, मॉल या बाजार आदि जगहों पर ये बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है।
2. टी स्टॉल
इस बिजनेस में भी बहुत अच्छा मुनाफा होता है और आप जानते ही है भारत में चाय के लोग कितने शौकीन हैं और इसकी डिमांड ओर बढ़ेगी और हो सकता है आगे चलकर आपका बिजनेस भी किसी बड़े बिजनेस में तब्दील हो जाए जैसे चाय वाला आदि लोगो ने भी छोटे स्तर से ही शुरुआत की थी और आज भारत में एक अलग पहचान बना ली हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास छोटा गैस सिलेंडर चूल्हा और चाय बनाने का बर्तन होना चाहिए और कुछ बैठने के लिए स्टूल और ये सब सामान लगभग सभी घरों में होता है तो इसमें आपको इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ेगी आप बस कोई पुरानी ठेली खरीद ले और काम शुरू करें।
3. नई का बिजनेस
अगर आपको बाल काटने और शेव बनानी आती है तो आप 1000 रूपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं आप लोगो के घर जाकर भी इसे कर सकतें हैं।
या आप कही पर थोड़ी सी जगह देखकर वहां पर एक आईना और कुर्सी लगाकर भी इसे शुरू कर सकते हैं बस आपको 2 से 4 शेविंग क्रीम और शेविंग लोशन, कंघी और कैंची बस इतना समान खरीदना होगा और आपका बिजनस शुरू हो जाएगा।
4. पानी बोतल या पाउच
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास थर्माकोल का डब्बा होना चाहिए जिसमें आप पानी बोतल या पाउच को ठंडा कर सकें।
आपको बस स्टैंड या भीड़ वाली जगह पर थर्माकोल का डब्बा रख लेना है और उसमें 5 से 10 किलो तक बर्फ डाल लेनी है और फिर उसमें पानी की बोतल और पाउच डाल लेने है और एक दो बोतल और पाउच थर्माकोल के डब्बे के ऊपर रख देनी है जिससे लोगो को पता चले की आप पानी बेच रहे हैं।
5. कपड़े स्त्री करने का बिजनेस
इस बिजनेस को भी आप 1000 रूपये या उस से कम निवेश में शुरू कर सकते हैं और इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में बस एक बार इन्वेस्टमेंट करनी होती है फिर मुनाफा ही मुनाफा होता है क्योंकि नौकरी पेशा वाले लोग स्त्री किए हुए कपड़े पहनते है और उनके पास इतना टाइम नही होता की वो खुद स्त्री कर सकें इसलिए वो अपने कपड़े स्त्री करने भेजते हैं।
दोस्तो हमारे यहां जो स्त्री करते हैं उनसे हमने पूछा था एक दिन में कितना कमा लेते हो तो उन्होंने बताया कभी 500 कभी 1000 रुपए रोजाना कमा लेते है तो हम एक एवरेज 800 रूपये लेकर चलें तो महीने का 24000 रूपये हुए जो की घर चलाने के लिए काफी है।
अगर आपके यहां बिजली की समस्या रहती है तो आप कोयले वाली आयरन प्रेस का इस्तेमाल कर सकतें हैं।
6. गोल गप्पे (पानी के बतासे)
इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक ठेली और एक छोटी टंकी की आवश्यकता होगी टंकी में आप पानी बना कर रखेंगे और ठेली पर गोल गप्पे और टंकी और इसके अलावा आपको 3 छोटे भगोने चाहिए होंगे जिसमे आप मीठी चटनी, खट्टी चटनी, और मटर आलू रखेंगे।
गोल गप्पे आपको बने बनाए मिल जायेंगे बस आपको पानी बनाना हैं और चटनी बस आपका बिजनेस शुरू इस बिजनेस में भी बहुत अच्छी कमाई होती है।
7. सब्जी
ये बिजनेस भी कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफा देने वाला है इस बिजनेस को आप 1000 रूपये या उस से भी कम में शुरू कर सकते हैं और ये बिजनस 12 महीने चलता है।
सभी घरों में सब्जी बनाई जाती है ऐसे में आप अगर सुबह जल्दी फेरी लगाएंगे तो ज्यादा सब्जी बेच पाएंगे या फिर आप कहीं बाजार में भी एक स्थान पर खड़े हो सकते हैं।
8. फल
सब्जी की तरह ही इस बिजनेस में भी अच्छा खासा प्रॉफिट होता है और ये बिजनेस भी रोजाना चलने वाला है इस बिजनेस को भी आप कम लागत में शुरू कर सकतें हैं।
अगर बात करें प्रॉफिट की तो इस बिजनेस में आप रोजाना 500 से 1000 रूपये कमा सकते हैं बस आपको एक ठेली लेनी है और सुबह अपने पास की फल मंडी से फल लाने है और बाजार में एक जगह लगाने है बस आपका बिजनेस शुरू।
9. इलेक्ट्रॉनिक
इलेक्ट्रॉनिक का समान ऐसा होता है जो आए दिन खराब होता रहता है और बहुत से लोग ऐसे होते है जो नया लेने के बजाए उसे रिपेयरिंग करवाते है क्योंकि रिपेयरिंग में कम खर्चा आता है और नया महंगा होता है।
अगर आपको रिपेयरिंग आती है तो आप रिपेयरिंग बिजनेस शुरू कर सकते है थोड़ा समान खरीद कर जैसे एलईडी बल्ब बिजली तार आदि सामान रखकर आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं बस इस बिजनेस को करने के लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की रिपेयरिंग करना आना चाहिए।
10. फूल का बिजनेस
हर घर में पूजा की जाती और हर धर्म के लोग फूलों का उपयोग करते हैं पूजा ही नही समारोह, शादी और त्योहारों में फूलों की जरूरत होती है और भरी मात्रा में मांग होती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक टेबल, तख्त, ठेली, खाट या फोल्डिंग में से किसी एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं आप किसी बाजार में अपनी फूलों की दुकान खोल सकते हैं।
अगर आपको बाजार में जगह नही मिलती तो आप किसी मंदिर के बाहर भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं बहुत से लोग हैं जो रोजाना मंदिर जाते है और मंदिर के बाहर आपक बिजनेस तेजी से ग्रो करेगा। और अच्छी कमाई होती है।
11. नारियल पानी
नारियल का पानी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है वैसे ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस है लेकिन गर्मियों में इसकी मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है।
आप 1000 रूपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है क्योंकि एक नारियल 10 से 20 रूपये का ठोक में मिल जाता है और रिटेल में 40 से 50 रूपये का बिकता हैं अब आप देखिए कितना प्रॉफिट है।
12. कपड़े धोने का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है और इस बिजनेस को आप मात्र 500 रूपये से भी स्टार्ट कर सकते हैं आपको कपड़े धोने वाले साबुन और कपड़े कूटने वाली थपकी जो लकड़ी की बनी होती है वो खरीदनी है बस बिजनेस शुरू।
शुरुआत में आप हाथों से कपड़े धोए और जब काम चलने लगे तो पैसे जोड़कर एक वाशिंग मशीन के आएं और बड़े स्तर पर काम शुरू करें जिस से कम समय में ज्यादा काम हो सके और ज्यादा काम तो ज्यादा मुनाफा।
13. नाश्ते का बिजनेस
समय के अभाव के कारण बहुत से लोग ऐसे है जो सुबह घर पर नाश्ता नही कर पाते क्योंकि हर किसी के घर पर इतनी जल्दी नाश्ता नहीं बन पाता इसलिए वो लोग बाहर नाश्ता करते हैं।
14. खाने का बिजनेस
दोस्तो बहुत से लोग ऐसे होते है जो अकेले रहते है और खाना बनाना नही जानते या उनके पास खाना बनाने का टाइम नही होता ऐसे में वो लोग बाहर खाना पसंद करते हैं।
आप सुबह अपने घर से खाना बना कर ले जाएं और उन्हें स्टील के डब्बो में भरकर मार्केट में या ऐसी जगह जहां पर कंपनियां हो वहां रख लें और अपने साथ एक गैस चूलाह भी रख लें जिस से जब कोई खाना खाने आए तो आप उसे गरम खाना दे सकें।
यकीन ये बिजनेस भी बहुत अच्छा प्रॉफिट देता ही बस आपको सही स्थान का चुनाव करना है और अच्छा खाना बनाना है जिससे जो एक बार खाना खाए वो दुबारा आपके पास आए इस तरह से वो आपके परमानेंट ग्राहक बन जायेंगे।
15. ट्यूशन पढ़ा कर
इस बिजनेस को आप मात्र एक पेन लेकर शुरू कर सकतें हैं और इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है की ये बिजनेस घर से किया जा सकता है और कम लागत या कहें तो बिना लागत में मुनाफा ही मुनाफा वाला बिजनेस है।
सबसे सरल बिजनेस कौन सा है?
वैसे देखा जाए तो आप बिजनेस कर रहें हों या नौकरी मेहनत सभी में करनी पड़ती है और आप कोई भी काम करें वो स्टार्टिंग में आपको मुश्किल ही लगेगा। जब तक आप उसे सिख नहीं जाते।
जब आप काफी दिन तक उस काम को करते रहेंगे तब आप उस काम में माहिर हो जायेंगे और जब आप माहिर हो जायेंगे तब वो बिजनेस हो या नौकरी आपको सरल लगने लगेगा।
- 12 महीना चलने वाले बिजनेस कौन से है जिनसे अच्छी कमाई कर सकें?
FAQ
कम बजट में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
अगर आपके पास बजट कम है और आप मानते है कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता तो आप ऊपर बताए गए बिजनेस में से कोई भी एक बिजनेस कर सकते हैं।
सबसे कम पैसे वाला बिजनेस कौन सा है?
सबसे कम पैसे वाला बिजनेस गुब्बारे बेचने का बिजनेस, फल, फूल, सब्जी का बिजनेस है।
कम बजट में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
अगर आपके पास बजट कम है और आप मानते है कोई भी काम छोटा बड़ा नही होता तो आप ऊपर बताए गए बिजनेस में से कोई भी एक बिजनेस कर सकते हैं।
निष्कर्ष
देखिए अगर आप सोचते हैं कि छोटे बिजनेस करने से मुनाफा कम होता है तो आप गलत सोचते हैं छोटे बिजनेस करने में भी अच्छा मुनाफा होता है और क्या पता आपका छोटा बिजनेस ही आगे चलकर एक दिन ब्रांड बन जाए।
और जितने बिजनेस भी आज ब्रांड बन गए हैं वो भी कभी छोटे ही हुआ करते थे अगर वो व्यक्ति भी यही सोचता की ये तो छोटा बिजनेस में नहीं करूंगा तो क्या आज वो ब्रांड बना पाता नहीं बना पाता।
उम्मीद है आज का लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद.