Air Hostess कैसे बनें? डिटेल में जानिए।

काफी लोगो का Air Hostess बनने का सपना होता है खास तौर से लड़कियों का लेकिन पूरी जानकारी ना होने के कारण वो एयर होस्टेस नही बन पाते आज के लेख में हम आपको Air Hostess कैसे बनते हैं? क्या क्राइटेरिया होता है सैलरी कितनी मिलती है योग्यता सब कुछ बताएंगे और सही जानकारी देंगे इसलिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Air Hostess कैसे बनते हैं?

Air Hostess को फ्लाइट अटेंडेंट/ स्टीवर्ड/ केबिन क्रू के नाम से भी जाना जाता है पहले क्या था क्लास 12th पास करने के बाद कुछ स्किल के साथ आसानी से एयर होस्टेस बन जाते थे लेकिन आज के समय में कंपटीशन इतना ज्यादा बढ़ गया है की Air Hostess बनना थोड़ा मुश्किल हो गया है।

Air Hostess बनने के लिए किन Skills की आवश्यकता पड़ती है उसके बारे में भी हम नीचे बताएंगे आप कक्षा 12th के बाद किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें और अगर आपको लगता है आप बिना किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिए Air Hostess की भर्ती को पास कर लेंगे तो आप एक बार आजमा सकते है।

Air Hostess बनने के लिए प्रोसेस?

सबसे पहले आपका सामान्य इंटरव्यू लिया जाएगा उसके बाद आपका ग्रूमिंग राउंड लिया जाएगा जिसमें आपकी Height, Body Weight, Body Mass Index, Teeth, Skin आदि को देखा जायेगा।

इसके बाद आपका ग्रुप डिस्कशन होगा जिसमें आपको उन सभी लोगो के बीच बैठाया जायेगा जो आपकी तरह ही Air Hostess की जॉब के लिए आए हैं फिर किसी रैंडम टॉपिक पर आपका प्वाइंट और व्यू देखा जायेगा।

फिर आपका एक और इंटरव्यू होगा जिसे एयरलाइंस के सीनियर एचआर लेंगे जिस कंपनी में आप एयर होस्टेस बनना चाहते है उसी कंपनी के सीनियर एचआर आपका इंटरव्यू लेंगे जो तकरीबन बीस मिनट का होता है।

इंटरव्यू पास करने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए आपको कोई बीमारी नही होनी चाहिए।

इन प्रोसेस से गुजरने के बाद आपको ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा जिसमें बताया गया होगा आपकी ट्रेनिंग कब और कहां शुरू होगी।

Air Hostess Training Process

Air Hostess की ट्रेनिंग लगभग तीन से चार महीने की होती है जिसमें आपको एयरक्राफ्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी आपको ग्रूमिंग की टिप्स दी जाएगी Safety, Evacuation, और Medical Emergency, First Aid आदि के बारे में सिखाया जाता है।

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको एक बार और एग्जाम देना होता है जो की फाइनल एग्जाम होता है और जिसे आपको पास करना होता है अगर आप पास नही कर पाते फिर आपको पूरा प्रोसेस दुबारा करना पड़ता है।

एग्जाम पास कर लेने के बाद आपकी इंटर्नशिप होगी जिसमें आपको फ्लाइट में भेजा जाएगा वहां पर पहले से सीनियर एयर होस्टेस मौजूद होंगे जो अपनी निगरानी में आपको सिखाएंगे कुछ घंटो का सफर करने के बाद आपको Air Hostess बना दिया जाता है।

Air Hostess बनने के लिए Airlines Companies

जब आप पूरी तैयारी कर लेते है तब आप नीचे बताई गई एयरलाइंस कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं।

  • Air India
  • Indigo
  • Go Air
  • Spice Jet
  • Jet Airways
  • Gulf Air
  • Singapore Airlines
  • Etihad Airlines
  • Lufthansa 

Air Hostess बनने के लिए आवेदन कैसे करें?

Air Hostess बनने के लिए दो तरीके से आवेदन कर सकते है 

पहला तरीका – पहला तरीका ये है आप जिस भी एयरलाइन कंपनी में जॉब करना चाहते है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है जैसे आपको Indigo Airlines मे आवेदन करना है तो आप गूगल में सर्च करेंगे Indigo Airlines Official Website फिर वेबसाइट को खोलेंगे।

वहां पर आपको Carrier Option में जाना होगा जो भी जॉब उस समय ओपन होंगी वो सब आपको वहां पर देखने को मिल जाएगी अप्लाई करने का प्रोसेस भी सिंपल होता है अपनी डिटेल डालकर आप खुद अप्लाई कर सकते हैं या आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो आप जन सेवा केंद्र पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

दूसरा तरीका – दूसरा तरीका ये है की आप किसी जॉब पोर्टल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं जैसे Naukri.Com और Indeed.Com पर जाकर आपको सर्च बॉक्स में Air Hostess लिखकर सर्च करना है जितनी जॉब होंगी वो सब आ जायेगी।

आपको अपना एक बायोडाटा/रिज्यूम बनवाना होगा वो भी अपलोड करना होगा एयरलाइन कंपनी आपके रिज्यूम को देखेगी और उन्हे लगता है आप सही है जॉब के लिए फिर आपको Interview के लिए बुलाएंगे।

ध्यान रखें: अगर आप किसी जॉब पोर्टल वाली कंपनी से जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो किसी कंसलटेंसी वाली कंपनी के चक्कर में ना पड़ें ये लोग जॉब के नाम पर पैसे मांगते है और जॉब के लिए चक्कर कटवाते रहते है इसलिए जॉब के लिए किसी को कोई पैसे ना दें।

Air Hostess को सैलरी कितनी मिलती है? एयर होस्टेस सैलरी इन इंडिया

Air Hostess की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है की आप किस एयरलाइन कंपनी में काम कर रहे हैं आमतौर पर शुरुआत में कम से कम 20,000 रुपए मिल जाते है।

और अधिक से अधिक बात करें तो 1,50,000 रुपए प्रति माह तक मिल जाते है और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में 1,00,000 से लेकर 2,00,000 तक मिल जाते हैं।

Air Hostess को क्या काम करना पड़ता है?

Air Hostess की नौकरी को जितना आसान समझा जाता है उतना है नही एयर होस्टेस को काफी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है। 

  • सुरक्षा उपकरण और आपातकालीन उपकरण के उपयोग करने का प्रदर्शन करना।
  • उड़ान पर चर्चा और केबिन की स्थिति के बारे में पायलट के साथ प्रिफलाइट ब्रीफिंग करनी होती है।
  • उड़ान भरने से पूर्व आपातकालीन उपकरणों का निरीक्षण करना।
  • उड़ान से पूर्व सभी यात्रियों ने सीट बेल्ट लगाई है या नही ये देखना।
  • यात्रियों को खाना पानी देना और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखना।

कभी कभी ऐसे यात्रियों से भी सामना करना पड़ता है जो ज्यादा परेशानी देते हैं सभी लोग एक समान नही होते ऐसे में आप उनसे लड़ नही सकते आपको धैर्य रखना होगा उनके साथ कॉम्प्रोमाइज करना होगा।

Air Hostess बनने के लिए Eligibility Criteria

Air Hostess बनने के लिए निचे बताए गए Eligibility Criteria देखें

  • आप Class 12th पास होने चाहिए किसी भी स्ट्रीम से पास हों।
  • अगर आप ग्रेजुएट है तो आपको थोड़ा ज्यादा प्रिफरेंस मिलेगी।
  • Air Hostess बनने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए।
  • अगर आप अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन में जॉब करना चाहते है तब आपको उस देश की भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष होनी चाहिए यानी 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 27 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • आपका पास पोर्ट बना हुआ होना चाहिए।
  • अगर आप महिला है तो आपकी लंबाई कम से कम 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
  • अगर आप पुरुष है तो आपकी लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • आपका बॉडी का वजन आपकी लंबाई के अनुपात में होना चाहिए यानी आप फीट होने चाहिए।
  • आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।

Air Hostess बनने के लिए किन Skills की आवश्यकता पड़ती है?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होनी चाहिए।

  • Communication Skill
  • Personality Development Skill
  • Team Work Skill
  • Multitasking Skill
  • Thinking Skill

FAQ Air Hostess कैसे बनें

एयर होस्टेस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए।

क्या लड़के Air Hostess बन सकते हैं?

जी हां लड़के भी Air Hostess बन सकते हैं।

एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

एयर होस्टेस आप कक्षा 12th के बाद बन सकते है आप किसी इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स करके भी बन सकते है जिस से आपको जॉब के लिए प्रिफरेंस ज्यादा मिलेगा।

क्या मैं 12वीं के बाद सीधे एयर होस्टेस बन सकती हूं?

जी हां आप 12वीं के बाद सीधे एयर होस्टेस बन सकती हैं इसकी पूरी जानकारी हमने लेख में दी है।

Conclusion

उम्मीद है आज का लेख Air Hostess कैसे बनते हैं आपको पसंद आया होगा मैने पूरी जानकारी देने की कोशिश की आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट के जरिए अपनी राय जरूर दें ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

यह पढ़ें – Zomato डिलीवरी बॉय जॉब ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment