Axix Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें | Axis Bank Me Job Kaise Paye

क्या आपका भी सपना है एक्सिस बैंक में जॉब करने का तो आज हम आपको एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं Axis Bank Me Job Kaise Paye के बारे में जानकारी देंगे।

एक्सिस बैंक भारत के प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंको में से एक है और इसकी ब्रांच आपको हर जगह मिल जायेगी शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां इसकी शाखा ना हो।

और इसकी नई शाखा भी खुलती रहती है इसलिए इसमें जॉब की कोई कमी नही है आप भी चाहते है Axis Bank में जॉब करना तो आज में लेख को अंत तक पढ़े।

दोस्तो सरकारी बैंको में जहां नौकरी पाने के लिए कई प्रोसेस से गुजरना होता है वहीं एक्सिस बैंक में इतना प्रोसेस नही होता और इसमें आप आसानी से जॉब पा सकते है।

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पायें?

Axis Bank में जॉब पाने के लिए सबसे पहले अपने आप को तैयार करना होगा जब आपको लगे कि आपने पूरी तैयारी कर ली है उसके बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक में जॉब के लिए कैसे आवेदन करें?

Step 1 

  • सबसे पहले आपको Axis Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.axisbank.com/careers इसके बाद आपको Career वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं। 

Step 2

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको बीच में Upload Resume मिलेगा आपको इसी पर क्लिक करना है और फिर एक नया पेज खुलेगा।

Step 3

  • अगर आपको ये देखना है की इस समय एक्सिस बैंक में कौन कौन सी जॉब अवेलेबल है तो आप एक्सिस बैंक करियर वाले पेज पर ऊपर की तरफ Explore Opportunities का एक ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके देख सकते हैं
  • Explore Opportunities वाले ऑप्शन में हाई प्रोफाइल जॉब होती है इन जॉब्स को करने के लिए आपके पास वर्क एक्सपीरियंस और अच्छी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
  • और अपलोड रिज्यूम में आपको आपकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से जॉब दी जाएगी।

Step 4

  • Upload Resume पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म आएगा इसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नबर आदि।
  • इस फॉर्म में सही जानकारी भरें वही जानकारी दें जो आपके डॉक्यूमेंट में है।

Step 5

  • फॉर्म भरने के बाद नीचे Professional Details के ऑप्शन पर जाकर रिज्यूम को अपलोड कर देना है।
  • रिज्यूम अपलोड करने के बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

जब आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट हो जायेगा तो ये एक्सिस बैंक हायरिंग स्टाफ के पास जायेगा और हायरिंग स्टाफ वेरिफाई करेंगे।

आपके क्वालिफिकेशन के हिसाब से अगर कोई पोस्ट खाली होता है तो हायरिंग स्टाफ आपसे इंटरव्यू के लिए कॉन्टैक्ट करेंगे। और आपको पोस्ट और जॉब इंटरव्यू लोकेशन के बारे में बताएंगे।

अगर आपको पोस्ट ठीक लग रही है और आप जॉब पाना चाहते है तो आप उनकी बताई गई जगह और समय पर जा सकते है।

वहां पर आपका इंटरव्यू लिया जाएगा और अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपकी जॉब पक्की इसलिए इंटरव्यू देने जाने से पहले पूरी तैयारी कर लें।

इंटरव्यू क्लियर कर लेने के बाद आपको दो से तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी इस ट्रेनिंग में आपको सब सिखाया जाएगा की किस प्रकार आपको काम करना है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप ज्वाइन कर सकते है।

Axis Bank में जॉब कैसे पा सकते हैं?

एक्सिस बैंक में जॉब पाने के तीन तरीके है 

  1. ऑफिशियल एक्सिस बैंक की वेबसाइट से
  2. ऑनलाइन जॉब पोर्टल वेबसाइट से
  3. रेफरेंस से

एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता

  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए (Ba, B Com, B Sc)
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास फाइनेंस से जुड़ी अच्छी जानकारी है तो आपको लिए इंटरव्यू पास करना आसान होगा।
  • आपके पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

इंटरव्यू देने जाने से पहले अपने अंदर इन स्किल्स को इंप्रूव जरूर करें 

  1. Communication Skills
  2. Time Management Skills
  3. Team Management Skills 
  4. Problem Solving Skills 

एक्सिस बैंक में सैलरी कितनी मिलती है?

एक्सिस बैंक में सैलरी आपके पद के अनुसार दी जाएगी लेकिन अगर कम से कम सैलरी की बात करें तो भी आपको 15 से 20000 तक मिल जायेंगे।

नीचे टेबल में आप पद के अनुसार सैलरी देख सकते हैं और ये समय के साथ बढ़ती है।

बिजनेस डेवलपमेंट एक्सक्यूटिव   15,000 से 20,000

रिलेशनशिप ऑफिसर   17,000 से 20,000

सेल्स ऑफिसर    19,000 से 25,000

डिप्टी सेल्स मैनेजर     30,000 से 35,000

असिस्टेंट सेल्स मैनेजर   24,000 से 30,000

असिस्टेंट मैनेजर   28,000 से 35,000

डिप्टी मैनेजर  40,000 से 45,000

मैनेजर   60,000 से 65,000

FAQ

मैं एक्सिस बैंक में कैसे चयनित हो सकता हूं?

एक्सिस बैंक में चयनित होने के लिए आपको एक्सिस बैंक के द्वारा चयनित प्रक्रिया से गुजरना होगा अगर आप चयनित प्रक्रिया पास कर लेते है तब आप चयनित हो जायेंगे।

एक्सिस बैंक के लिए योग्यता क्या है?

एक्सिस बैंक के लिए योग्यता किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या मास्टर डिग्री होना चाहिए और 50% से अधिक अंक होने चाहिए।

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट

एक्सिस बैंक प्राइवेट बैंक है।

Conclusion

दोस्तो बैंक ही नहीं किसी भी सेक्टर में जॉब पाने के लिए आपको उसकी तैयारी करनी होगी बिना तैयारी के आप एग्जाम पास नही कर पाएंगे इसलिए अप्लाई करते रहिए और साथ ही तैयारी भी करते रहिए।

उम्मीद है आज का लेख आपको पसंद आया होगा और एक्सिस बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है आप समझ गए होंगे।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

2 thoughts on “Axix Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें | Axis Bank Me Job Kaise Paye”

    • My name is Rajesh kumar gupta.s/0 –late hira lal. I belong to ara, bhojpur, (bihar). I am about 40 years. In which address I can apply in axis bank.

      Reply

Leave a comment