N160 की अच्छी बिक्री को देखते हुए बजाज ने N150 को लॉन्च किया आज के लेख में हम आपको Bajaj Pulsar N150 New Model की पूरी जानकारी देंगे उसके प्राइस, डिजाइन, इंजन स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, रंग आदि के बारे में पूरे डिटेल में बताएंगे आप लेख को अंत तक पढ़ेंगे तो आपको N 150 के बारे में सब पता चल जायेगा चलिए जानते है N150 की खासियत।
Bajaj Pulsar N150 Specifications
Bajaj Pulsar N150 एक स्पोर्ट बाइक है जो 149cc इंजन के साथ आती है जो 14.5 पीएस 8500 आरपीएम और 13.5 एनएम 6000 आरपीएम का टार्क देता है और इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.17 लाख रुपए है इसमें इंश्योरेंस और रोड टैक्स अलग है जो की राज्यों और जिलों के हिसाब से अलग हो सकती है इसका वजन लगभग 145 किलोग्राम है इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता 14 लीटर है इसका माइलेज लगभग 45 किमी पर लीटर है जो कम ज्यादा हो सकता है, इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है अभी कंपनी ने इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है लेकिन दो रंग सफेद और काला विकल्पों के साथ।
इसमें आगे का टायर 90/90 17 का दिया गया है और पीछे का टायर 120/80 17 का दिया गया है इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिमी है इसका व्हील बेस 1352 मिमी है, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है।
Bajaj Pulsar N150 Design
डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन पिछली साल आई N160 के जैसा ही है और इसे P150 का भाई के सकते है इसमें N160 की तरह ही दिखने वाली एलईडी लाइट दी गई है और डीआरएल भी उसके जैसी ही है साइड डिजाइन की बात करें तो इसका टैंक P150 की तरह दिखता है जिसमें एक नुकीली टैंक कवर दिया गया है एक्स एक्जॉस्ट भी नीचे की तरफ है इसकी सीट बिलकुल P150 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की सिंगल सीट के जैसी है और एलॉय व्हील, हैंडल बार, सिंगल पीस ग्रैब रेल भी मिलता जुलता है।
Bajaj Pulsar N150 Features
जैसा पल्सर N160 और पल्सर P150 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एनालॉग टेकोमीटर दिया गया है वैसा ही इसमें भी दिया गया है और इसके मीटर में आपको टाईम, बाइक किस गियर में है वो इंडिकेटर, कितनी स्पीड पर चल रही है, कितने किलोमीटर चल सकती है, बैटरी इंडिकेटर, साइड स्टैंड लाईट, बाइक ने कितना माइलेज निकाला है ये भी बताता है, इंजन मालफंक्शन लाइट और सुविधा के लिए पेट्रोल टैंक के ऊपर हैंडल बार के पास एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar N150 Engine Specification
इसमें भी वही सेम इंजन दिया गया है जो पल्सर पी 150 में दिया गया है जो की 149.68 सीसी का एयर कूल्ड यानी हवा से ठंडा होने वाला सिंगल सिलेंडर इंजन है। इस इंजन की क्षमता 14.5 पीएस के साथ 13.5 एनएम का टार्क देने की है जो की आराम से पड़ने वाले पांच गियर के साथ है और इसका क्लच भी बहुत हल्का है जो आराम से दबने के कारण ट्रैफिक में आरामदायक साबित होता है।
Bajaj Pulsar N150 Safety and Suspension
सुरक्षा के लिए सीगल चैनल एबीएस 260 मिमी फ्रंट डिस्क है कि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए है। बजाज पल्सर एन 150 का सस्पेंशन बिलकुल पी 150 के जैसा ही है मानो वही सस्पेंशन इसमें लगाया गया हो जिसमें एक टेलिस्कोपिक फोर्क और दूसरा मोनोशॉक सस्पेंशन है।
Bajaj Pulsar N150 Variant
बजाज की पल्सर एन 150 एक ही वेरिएंट में अभी बाजार में आती है जो की स्टैंडर्ड वेरिएंट के नाम से जाना जाता है।
Bajaj Pulsar N150 Price
बजाज पल्सर एन 150 की कीमत 1,17,000 रुपए एक्स शोरूम है जो सभी राज्यों और शहरों में अलग हो सकती है। अपने शहर की सही कीमत पता करने के लिए अपने नजदीक बजाज डीलर के पास जाएं।
Bajaj Pulsar N150 Rivals
150 सीसी सेगमेंट की N150 का मुकाबला यामाहा FZ-S V3, से है।
Bajaj Pulsar N150 Key Specification
Engine | 149 CC |
Max Power | 14.5 Ps @ 8500 Rpm |
Max Torque | 13.5 Nm @ 6000 Rpm |
Gear | 5 Speed |
ABS | Single Channel |
Fuel Tank Capacity | 14 Liters |
Emissions | BS 6 2.0 |
Kerb Weight | 145 kg |
Wheel | Alloy |
Tyre | Tubeless |
Seat Height | 790mm |
Ground Clearance | 165mm |
Wheelbase | 1352mm |
FAQ
Bajaj Pulsar N150 कितना माइलेज देती है?
कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है हमारे अनुभव के हिसाब से इसका माइलेज P150 के समान होने वाला है जो की 45 किमी पर लीटर के आस पास का है।
क्या मुझे बजाज पल्सर N150 खरीदनी चाहिए?
यदि आप 150 सीसी की एक आकर्षित स्पोर्ट बाइक जो की सभी तरह से कुशल और सुसज्जित हो जैसे अच्छा माइलेज और तेज रफ्तार वाला इंजन और आरामदायक सवारी तो आपको बजाज पल्सर N150 खरीदनी चाहिए।