आज के समय में लोगो की रुचि नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस या स्टार्टअप करने में है अगर आपने 12th पास कर ली है और बीबीए करना चाहते हैं तो आज का लेख आपके बहुत काम आएगा क्योंकि आज के लेख में हम आपको बीबीए कोर्स क्या है, कितनी फीस लगती है क्या पढ़ाया जाता है और कैसे कर सकते हैं? BBA करने में कितना खर्चा आता है? Bba करने के बाद किस क्षेत्र में करियर बना सकते है? आदि की जानकारी देंगे।
Bba कोर्स क्या होता है? What is BBA in Hindi?
Bba एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी कर सकते हैं या आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।
Bba करने के बाद आप फाइनेंस और बैंकिंग आदि क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। Bba के बार Mba कर सकते हैं।
BBA की Full Form होती है Bachelor of Business Administration हिंदी में कहें तो व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक करना।
यह एक Undergraduate कोर्स होता है जो 3 वर्षो का होता है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं जो की 6 महीने के अंतराल पर समाप्त होते हैं यानी एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।
बीबीए में बिजनेस से जुड़े पाठ्यक्रम होते है जो की इस प्रकार हैं:
- Principal of Management
- Financial Accounting
- Macro Economic
- Business Statistics
- Business Communication
Bba कोर्स में आपकी स्किलस को भी इंप्रूव किया जाता है जैसे Communication Skill, Employability Skills आदि।
Bba कोर्स क्या है ये जानने के बाद आप जानते हैं इसको करने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
Bba कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
अगर आप भी बीबीए करना चाहते है तो इसको करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए आपको ये जान लेना चाहिए:
Eligibility of Bba in Hindi
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है।
- बोर्ड कोई भी हो जैसे यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड आदि।
- स्ट्रीम कोई भी हो कोई फर्क नही पड़ता सभी स्ट्रीम के विद्यार्थी bba कर सकते हैं। स्ट्रीम जैसे साइंस, आर्ट, कॉमर्स।
- बस 12th में आपके 47 से 50% अंक होने चाहिए इसमें विद्यालय जाती के हिसाब से छूट देते है वो आप जब एडमिशन फॉर्म भरेंगे तब देख सकते हैं।
बीबीए कोर्स की फीस
Bba Course की फीस फिक्स्ड नही है ये कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से बीबीए करना चाहते है सभी कॉलेज की अलग अलग फीस होती है।
वैसे अगर आप Bba किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं तो तकरीबन आपके 1 लाख से 3 लाख रुपऐ खर्च हो जायेंगे।
और वही अगर आप किसी सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीबीए करते हैं तो आपके 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपऐ तक खर्च हो जायेंगे।
भारत के शीर्ष बीबीए विद्यालय
नीचे आपको भारत के टॉप बीबीए कॉलेज की लिस्ट मिल जाएगी जिसमें सरकारी कर गैर सरकारी दोनो शामिल हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली (सरकारी) ₹13,000
आईसीएफएआई (प्राइवेट) ₹2,00,000
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (प्राइवेट) ₹2,50,000
एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा (प्राइवेट) ₹3,00,000
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, महाराष्ट्र
एस. पी. जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
नैशनल इंस्टियूट ऑफ़ मैनेजमेंट, राजस्थान
दोस्तो फीस इस से ज्यादा या कम हो सकती है ये कन्फर्म करने के लिए आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर देखें।
बीबीए कितने प्रकार से कर सकतें हैं?
बीबीए तीन प्रकार से कर सकतें हैं
1. फुल टाइम बीबीए इस रेगुलर बीबीए भी कहते हैं।
2. पार्ट टाइम बीबीए इसे प्राइवेट बीबीए और डिस्टेंस लर्निंग करना भी कहते हैं।
3. ऑनलाइन बीबीए
बीबीए कोर्स विषय | Bba Course Syllabus in Hindi
Bba Course के विषयों के बारे में जानते है किस सेमेस्टर में किन विषयों को पढ़ाया जाता है।
सेमेस्टर 1
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट
- क्वांटेटिव मैथड
- माइक्रो इकोनॉमिक्स
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- बिजनस कम्यूनिकेशन
सेमेस्टर 2
- प्रिंसिपल ऑफ मार्केटिंग
- एनवायरमेंटल मैनेजमेंट
- कॉस्ट अकाउंटिंग
- इफेक्टिव कम्यूनिकेशन
- क्वांटिटेव टेक्निक 2
- मैक्रो इकोनॉमिक्स
सेमेस्टर 3
- बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
- डायरेक्ट टैक्स एंड इनडायरेक्ट टैक्स
- इंडियन इकनॉमिक इन ग्लोबल स्केनेरियो
- ऑपरेशंस रिसर्च
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- कंज्यूमर बिहेवियर & सर्विस मार्केटिंग
सेमेस्टर 4
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- बिजनेस लॉ
- बिजनेस एनालिटिक्स
- ह्यूमन बिहेवियर & एथिक्स वर्कप्लेस
सेमेस्टर 5
- फाइनेंस इलेक्टिवस
- फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसिस
- एडवांस फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
- रिसर्च मेथोडॉलॉजी
सेमेस्टर 6
- एंटरप्रिनोरशिप & बिजनेस प्लान
- फाइनेंस इलेक्टिव्स
- मार्केटिंग इलेक्टिव्स
- इंटरनेशनल बिजनस & एक्जिम
- ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट
विषय जानने के बाद अब बात करते है बीबीए करने के बाद आप कौन कौन सी जॉब कर सकते हैं और किस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
बीबीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
बीबीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करते है ये जानने के लिए निचे बताए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े
- सबसे पहले आपको एग्जाम पेपर के पैटर्न को समझना होगा जब आप पैटर्न को समझ जायेंगे फिर तैयारी करने में आसानी होगी।
- अपना एक टाइम टेबल बनाए और उसके अनुसार पढ़े जो विषय कमजोर हैं उनपर ज्यादा ध्यान दें।
- तैयारी के लिए आप बुक्स और ऑनलाइन इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास करना चाहते हैं तो आपको पहले से तैयारी करनी होगी। और पास्ट के एंट्रेस एग्जाम के पेपर को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करनी है।
बीबीए के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
बीबीए में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आप विद्यालय या यूनिवर्सिटी का चुनाव करें इसके बाद आपको उस यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और यूजर आईडी पासवर्ड बनाना होगा।
अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। इसके बाद आपके एंट्रेस एग्जाम की जानकारी आपको वही से मिलती रहेगी।
बीबीए करने के बाद आगे कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं?
बीबीए करने के बाद आप आगे कौन सी पढ़ाई कर सकते हैं इसकी सूची निम्नलिखित है
- एमबीए
- एलएलबी
- पीजीडीएम
- चार्टेड अकाउंटेंट
- बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- एमएमएस
- डाटा साइंस में पीजी
- डिजिटल मार्केटिंग में मास्टरी
- फाइनेंस में मास्टरी
बीबीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
Bba करने के बाद आपके पास बहुत जॉब अपॉर्चुनिटी होती है BBA करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनो क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं बीबीए करने के बाद कौन कौन सी नौकरी कर सकते हैं इसकी सूची निचे है।
- बिजनेस कंसल्टेंस
- बिजनेस डेवलपमेंट एक्सक्यूटिव
- एक्जीक्यूटिव एसिस्टेंस
- मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशन
- टूरिज्म मैनेजमेंट
- अकाउंट मैनेजर
- सप्लाई चेन मैनेजमेंट
- एचआर मैनेजमेंट
- ब्रांड मैनेजर
बीबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
जब आपकी बीबीए कंप्लीट हो जाती है तो आपको शुरुआत में एक लाख सैलरी आराम से मिल सकती है और आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करेगी की आप किस कंपनी में और किस पद पर नौकरी कर रहे हैं।
बहुत सी कंपनियां ऐसी भी हैं जो दो से तीन लाख पर मंथ तक सैलरी देती हैं। एक बात और बताना चाहेंगे सैलरी आपके एक्सपीरियंस पर भी निर्भर करती है जितना आपका एक्सपीरियंस होगा उतनी ही अच्छी आपको सैलरी मिलेगी।
ऊपर बताई गई सैलरी एक औसत सैलरी है ये इस से ज्यादा या कम हो सकती है।
बीबीए करने के फायदे
हम कोई भी डिग्री लें सबका अपना फायदा है उसी तरह से BBA करने के भी फायदे है और वो फायदे क्या हैं उनके बारे में जानते हैं:
1. Bba करने के बाद आप गवर्मेंट और प्राइवेट दोनो सेक्टर में जॉब पा सकते हैं।
2. Bba करने से आप कॉरपोरेट एक्टिविटीज सीखते हैं।
3. बीबीए करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप अपना खुद का बिजनस शुरू कर सकते हैं या कंपनी भी खोल सकते हैं।
4. बीबीए करने के बाद आप अपन बिजनेस करते हैं तो आपके सफल होने के चांस ज्यादा होते है क्योंकि आपको बिजनेस के फंडामेंटल पता होते है।
FAQ
बीबीए करने में कितना खर्च आता है?
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बीबीए करते हैं तो बहुत ही कम पैसे में बीबीए कर सकते हैं और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीबीए करते हैं तो आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ेंगे खर्च कि डिटेल ऊपर लेख में बताई गई है।
क्या आर्ट्स स्टूडेंट बिना मैथ्स के बीबीए कर सकता है?
जी हां आर्ट्स स्टूडेंट बिना मैथ्स के भी बीबीए कर सकता है बीबीए करने के लिए मैथ्स का होना जरूरी नहीं।
बीबीए करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
बीबीए करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी है और 47 से 60% अंक होने चाहिए।
12वीं के बाद बीबीए के लिए कितना परसेंटेज चाहिए?
12वीं के बाद बीबीए के लिए 47 से 50 परसेंटेज चाहिए होती है और इसमें जाति के हिसाब से छूट भी मिलती है।
निष्कर्ष
आज के लेख में आपने जाना Bba क्या होती है Bba में कौन से विषय होते हैं, Bba की फीस कितनी होती है, Bba के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और बीबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है आदि।
आज का लेख BBA Course Detail in Hindi कैसा लगा कॉमेंट के जरिए जरूर बताएं अगर आपके मन में कोई सवाल है तो भी आप कॉमेंट के जरिए बेझिझक हमसे पूछ सकते हैं।
- एमबीए कोर्स क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में |