ब्लॉग क्या होता है? | पूरी जानकारी हिंदी में।

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे ब्लॉग क्या होता है? पहले के समय में लोग डायरी लिखा करते थे । जिसमे वे अपने विचारों, जानकारी, अनुभवों इत्यादि को लिखते थे । लेकिन इन्टरनेट के आ जाने के बाद लोग ब्लॉग बनाकर उस पर शेयर करने लगे जिससे कि दुनिया भर के लोग उनके ब्लॉग को पढ़कर मनोरंजन कर सके और जानकारी हासिल कर सकें.

ब्लॉग को हिंदी में चिट्ठा कहते है । ब्लॉग एक इंटरनेट का छोटा सा हिस्सा है जहां पर एक व्यक्ति अपने अनुभव, ज्ञान, विचारो, और जानकारी को लोगो तक पहुंचाने में उपयोग करता है । ब्लॉग बहुत ही सरल होता है और इसको पढ़ने और समझने में कोई मुश्किल नहीं होती इसे आप एक तरह से डिजिटल डायरी भी कह सकते है ।

दोस्तो इस समय जो लेख आप पढ़ रहे है ये लेख जिस पर लिखा गया है इसे ही ब्लॉग कहते है और यहां पर में आपको ब्लॉगिंग, बिजनेस, और कैरियर से सम्बंधित जानकारियां देता हूं।

सबसे पहले बात करते है ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर होता है । में आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं।

ब्लॉग एक व्यक्ति द्वारा या एक व्यक्ति के लिए बनाया जाता है यह सामान्य होता है जहां पर शिक्षा, समाचार, मनोरंजन, विचार, लेख, इत्यादि लिखे जाते है और विभिन्न जानकारीयां दी जाती है । और वेबसाइट एक कंपनी द्वारा या कंपनी के लिए बनाई जाती है जहां पर कंपनी अपने बिजनेस से जुड़ी हुई सर्विस और समान की जानकारी देती है और समान बेचती भी है उद्धारण के तौर पर आपने अमेजन और फ्लिपकार्ट का नाम तो सुना ही होगा ये एक वेबसाइट है।

Contents

ब्लॉग के प्रकार – Types of Blog in Hindi

दोस्तो ब्लॉग विभिन्न प्रकार के बनाए जाते है लेकिन में यहां आपको कुछ विशेष प्रकार के ब्लॉग के बारे में बताने जा रहा हूं।

Personal Blog (निजी ब्लॉग)-

यह ब्लॉग एक व्यक्ति द्वारा बनाया जाता है जहां पर वह अपने विचार, अनुभव, और जानकारियां पाठको को साझा करता है व्यक्ति का इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य पैसे कमाना नहीं होता।

Professional Blog (पेशेवर ब्लॉग)-

इस तरह का ब्लॉग पैसे कमाने को लेकर बनाया जाता है और यह ब्लॉग पहले से ही प्लान करके बनाया जाता है। यह ब्लॉग पर्सनल ब्लॉग से मिलता जुलता ही होता है लेकिन यहां पर आर्टिकल पैसे कमाने को ही सोचकर लिखे जाते है।

Corporate Blog(निगमित ब्लॉग)-

यह ब्लॉग व्यवसाय करने के लिए बनाया जाता है इस ब्लॉग के जरिए व्यक्ति अपने व्यवसाय से संबंधित जानकारी और सेवाएं देता है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा उनके व्यवसाय को जान सके और इस प्रकार के ब्लॉग से उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी होती है।

अब आपको कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताने जा रहे है जो आपने सुने होंगे जैसे Blogging (ब्लॉगिंग), Blog post (ब्लॉग पोस्ट), और Blogger (ब्लॉगर) तो आपको आसान भाषा में समझाते है ये क्या है?

Blogging (ब्लॉगिंग)-

एक व्यक्ति द्वारा ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिखना, उसको डिजाइन करना, उसको मैनेज करना, ब्लॉग पर किए गए समस्त कार्य को ही ब्लॉगिंग कहते है उद्धारण के लिए Skill Find एक ब्लॉग है और में इस पर होने वाले समस्त कार्य करता हूं जो मैने ऊपर बताए है तो में Blogging (ब्लॉगिंग) करता हूं। ब्लॉगिंग को हिंदी में चिट्ठाकारी कहते है।

Blog post (ब्लॉग पोस्ट)-

ब्लॉग पर कई लेख(Article) लिखे होते है इन्ही लेख(Article) को ब्लॉग पोस्ट कहते है। लेख (Article) लिखने के बाद उस लेख को ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है जिससे वो आप लोगो तक पहुंच सके ब्लॉग पोस्ट में लेख के साथ साथ वीडियो, फोटो, इत्यादि होते है। उद्धारण के लिए इस समय जो लेख आप पढ़ रहे है यह मेरे द्वारा लिख कर ब्लॉग पर पब्लिश किया गया है।

Blogger (ब्लॉगर)-

जो व्यक्ति ब्लॉग पर काम करता है लेख इत्यादि लिखता है ब्लॉगिंग करता है। उसे ही ब्लॉगर कहते है दोस्तो आप कन्फ्यूज ना हो इसलिए में आपको बता दूं Blogger (ब्लॉगर) नाम की एक वेबसाइट भी है जहां पर फ्री में ब्लॉग बनाए जाते है उसे भी ब्लॉगर कहते है। इसके बारे में हम आने वाले लेख में विस्तार से जानेंगे।

यह भी पढ़ेब्लॉग कैसे बनाएं

ब्लॉगर 4 तरहा के होते है:

1. पार्ट टाइम ब्लॉगर

जो व्यक्ति अपना थोड़ा सा समय ब्लॉगिंग करने में व्यतीत करता है उसे ही पार्ट टाइम ब्लॉगर कहते है यह कोई भी हो सकता है जैसे नौकरी करने वाला व्यक्ति, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र या छात्राएं, स्कूल में पढ़ाने वाले मास्टर इत्यादि।

2. फुल टाइम ब्लॉगर

जो वायक्ति अपना पूरा समय सिर्फ ब्लॉगिंग करने में ही व्यतीत करता है उसे ही फुल टाइम ब्लॉगर कहते है।

3. शौकिया ब्लॉगर

दोस्तो हम सबको किसी न किसी चीज का शौक होता है ऐसे ही किसी व्यक्ति को ब्लॉगिंग करने का शौक होता है और ऐसे व्यक्ति सिर्फ अपने शौक के लिए ही ब्लॉगिंग करते है उन्हे ही शौकिया ब्लॉगर कहते है।

4. प्रोफेशनल ब्लॉगर

जो व्यक्ति काफी समय से ब्लॉगिंग कर रहे होते है ब्लॉगिंग कैसे करते है इसके बारे में उन्हे सारी जानकारी होती है एक तरह से वो ब्लॉगिंग करने में माहिर होते है उन्हे ही प्रोफेशनल ब्लॉगर कहते है।

What is Niche? नीच क्या है?-

दोस्तों जब आप ब्लॉग बनाने के लिए किसी विषय या कैटेगरी का चुनाव करते है जैसे आपने टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग बनाया तो ये एक टेक्नोलॉजी से सम्बंधित नीच हुया इसे ही ब्लॉगिंग की भाषा में नीच कहते है नीच भी विभिन्न प्रकार की होती है जैसे हेल्थ, स्पोर्ट्स, एजुकेशन, कुकिंग, फैशन, इत्यादि।

Single Niche Blog kya Hai? (एक नीच ब्लॉग)-

यह वह ब्लॉग होता है जहां पर ब्लॉगर अपनी रुचि के हिसाब से एक नीच को चुनता है और ब्लॉग बनाता है और सिर्फ उसी नीच से संबंधित जानकारी देता है जैसे आपने लैपटॉप से संबंधित एक ब्लॉग बनाया और आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ लैपटॉप से संबंधित जानकारी ही साझा करते है तो ये सिंगल नीच ब्लॉग हुआ।

Micro Niche Blog kya Hai? (माइक्रो नीच ब्लॉग)-

एक नीच के अंदर ही माइक्रो नीच होती है शायद आपको ऐसे समझ ना आए में आपको उद्धारण के साथ अच्छे से समझाता हूं जैसे लैपटॉप एक नीच है और इसे कई कंपनी बनाती है लेकिन अगर आप सिर्फ एक कंपनी के लैपटॉप के बारे में आर्टिकल लिखते है तो ये ही माइक्रो नीच ब्लॉग है बहुत से ब्लॉगर माइक्रो नीच पर भी काम करते है।

Multi Niche Blog kya Hai? (एक से अधिक नीच ब्लॉग)- 

इस प्रकार के ब्लॉग में एक से अधिक विषयों पर आर्टिकल लिखे जाते है आपने ऐसे कई ब्लॉग देखे होंगे जहा पर विभिन्न विषयों पर आर्टिकल लिखे गए होंगे उन्हे ही मल्टी नीच ब्लॉग कहते है।

एक अच्छा और सफल ब्लॉगर बनने के लिए कुछ जरूरी सलाह:

आपकी रुचि-

एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आपकी रुचि होना आवश्यक है तभी आप आप एक अच्छा ब्लॉगर बन पायेंगे।

विषय का चयन करके- 

एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आप उसी विषय का चुनाव करे जिस विषय में आपकी रुचि है जिस विषय में आपको अच्छी जानकारी है जिससे आप पाठको तक सही जानकारी पहुंचा सके उद्धारण के लिए जैसे आपको खाना बनाने में रुचि है और आप बहुत अच्छा खाना बनाते है तो आप एक खाना बनाने का ब्लॉग बनाकर दूसरे लोगो तो भी बता और सीखा सकते है।

धैर्य बनाए रखे- 

ब्लॉगर बनना कोई दो दिन का काम नहीं है इसमें समय लगता है इसलिए सफल होने के लिए आप धैर्य बनाए रखे और मन लगाकर काम करे तो एक दिन आप अच्छे और सफल ब्लॉगर बन जायेंगे।

कॉपी पेस्ट ना करे- 

आज कल बहुत से लोग शॉर्ट कट तरीका अपनाते है और जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में कॉपी पेस्ट करते है जो बहुत ही गलत तरीका है ऐसा करने से ना ही आप अच्छे ब्लॉगर बन सकते है और ना ही आप पैसे कमा सकते है इसलिए ऐसा करने से बचें।

सबसे अलग लिखे- 

कोशिश करे सबसे अच्छा, सबसे अलग लिखने की ओर सही जानकारी दें। जिससे पाठक आपको और आपके द्वारा लिखे लेख को पढ़ना पसंद करें।

FAQs

Q-ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

A-ब्लॉगिंग आप किसी अनुभवी व्यक्ति जिसे ब्लॉगिंग की अच्छी जानकारी हो या आप गूगल और यूट्यूब से भी ब्लॉगिंग सीख सकते है।

Q-ब्लॉगिंग कौन कर सकता है?

A- ब्लॉगिंग कोई भी कर सकता है बस उसे ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

Q-ब्लॉगिंग हिंदी में करे या इंग्लिश में?

A-दोस्तो आपको जो भाषा अच्छी आती है आप उसी भाषा में ब्लॉगिंग कर सकते है चाहें वो इंग्लिश में हो या हिंदी में।

Q-क्या ब्लॉगिंग करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है?

A-नहीं ऐसा जरूरी नहीं है ब्लॉगिंग करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते है।

Q-क्या ब्लॉगिंग करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है?

A-नहीं ऐसा जरूरी नहीं है आप फ्री में भी ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकते है।

Q-ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते है?

A-यह क्लियर बता पाना मुस्किल है। ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के लिए कुछ समय लगता है कुछ समय बाद आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Conclusion :

दोस्तो इस लेख में हमने आपको बताया ब्लॉग क्या होता है, ब्लॉगिंग किसे कहते है, ब्लॉगर कौन होता है, ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल पोस्ट क्या है,नीच क्या है, उम्मीद करता हूं इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे । मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। उम्मीद करता हूं आगे भी ऐसी ही सही जानकारी लेने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहेंगे।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment