Business Loan क्या होता है और Loan कहाँ से मिलेगा?

एक समय था जब Business Loan लेने के लिए लोगो को इधर उधर भटकना पड़ता था और बहुत सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती है लेकिन आज के समय में लोन मिलना काफी आसान हो गया है और प्रक्रिया भी बहुत ही आसान हो गई है छोटे लोन आपको घर बैठे ही मिल जायेंगे।

क्या आप भी लोन लेने का विचार कर रहे हैं या जानकारी लेना चाहते हैं तो आज का लेख आपके बहुत काम आएगा क्योंकि आज के लेख में हम आपको बताएंगे की बिजनेस लोन क्या होता है और बिजनेस करने के लिए लोन कहां से मिलेगा?, बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं? और भी बिजनेस लोन से जुड़ी हुई जानकारी देंगे।

बिजनेस लोन क्या होता है? (What is Business loan in Hindi)

बिजनेस लोन लेने से पहले उसके बारे जान लेना जरूरी है बिजनेस लोन वो ऋण होता है जिसे हम जब कोई नया बिजनेस शुरू करने जा रहे होते हैं या पहले से चल रहे बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते है तो हमे पैसे की जरूरत पड़ेगी और ये पैसे हम किसी लोन देने वाली कंपनी, बैंको, और वित्तीय संस्था से ले सकते है।

आज के समय में बहुत सारे प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक और प्राइवेट कंपनियां मौजूद है जो आपको नया स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने के लिए या पहले से चल रहे बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए लोन देते है।

हम जिस से भी लोन लेते है फिर हमे उस लोन को और लोन पर लगने वाले ब्याज को एक तय समय सीमा के भीतर हर महीने किस्तों में चुकाना होता है आसान शब्दों में कहें तो हमने जितने पैसे लिए है वो पैसे हमे हर महीने टुकड़ों में देने होंगे उदाहरण से समझिए

मान लेते है हमने 1 लाख रुपए लोन लिया इस पर 10% सालाना के हिसाब से ब्याज लग रहा है तो कुल रकम हुई 1 लाख 10 हजार मान लेते है ये पैसे हमे 11 महीने में चुकाने हैं तो हर महीने हमे 11 हजार रुपए देने होंगे 11 महीने तक उम्मीद है आप समझ गए होंगे।

बिजनेस लोन कैसे लेते हैं? (Business loan kaise lete hai)

Business Loan लेने के लिए आवेदक को कुछ पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) को पूरा करना होता है साथ ही आप जहां से लोन ले रहे हैं उनको अपने बिजनेस की जानकारी, इनकम, इनकम टैक्स रिटर्न आदि देने होते है इसके बारे में हम आगे विस्तार से बताएंगे।

अगर आप पात्रता मापदंड पूरा कर लेते हैं फिर आपको लोन मिल जाता है और पात्रता मापदंड पूरा नहीं करते हैं फिर आपको लोन नही मिलेगा। कौन कौन से मापदंड है उन्हे समझ लेते है।

Business Loan लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है?

आपके पास बिजनेस का एक प्लान होना चाहिए

किसी भी कंपनी या बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपने बिजनेस के बारे में उन्हें बताना होगा क्या बताना होगा वो जान लेते हैं

  • आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं या आपका बिजनेस पहले से है इसकी जानकारी देनी होती है।
  • आपका बिजनेस क्या है मतलब आप क्या बिजनेस करते हैं।
  • आपके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है।
  • आप कर्मचारियों को कितना वेतन देते हैं।
  • बिजनेस को चलाने में होने वाले खर्च का ब्योरा।
  • बिजनेस से आप साल भर में कितना कमाते हैं।
  • सारा खर्च निकाल कर आपके पास कितनी बचत होती है।
  • लोन से मिलने वाला पैसा आप कहां और कैसे खर्च करेंगे।

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको ऊपर बताई गई सभी चीजों का ध्यान रखना है अपने बिजनेस की एक अच्छी रूप रेखा तैयार करनी है। इस से आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।

ये प्वाइंट थे उन व्यक्तियों के लिए जिनका पहले से कोई बिजनेस है अगर आप नया बिजनेस करने जा रहे हैं तब आप अपने बिजनेस के बारे में बताएंगे कि आप क्या बिजनेस करने जा रहे हैं।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

सिबिल स्कोर एक प्रकार का डाटा होता है जो आपके पुराने लोन के आधार पर बनता है जैसे आपने पूर्व में कोई लोन लिया और उसको तय समय पर चुकाया तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा और अगर आपने नहीं चुकाया या किसी महीने किस्त नहीं दी तब आपका सिबिल स्कोर खराब हो जायेगा और बड़ा लोन लेने में सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है।

Business Loan के लिए आवेदन करने से पहले अपने सिबिल स्कोर की जांच कर लें आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए स्कोर अच्छा नही होगा तो आपको बड़ा लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है। इसलिए सिबिल स्कोर अच्छा बनाएं रखें।

बैंको से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उस से ज्यादा होना चाहिए और अगर आपका सिबिल स्कोर इस से कम है तब आप एनबीएफसी, स्माल फाइनेंस बैंक, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट आदि से लोन ले सकते हैं।

बिजनेस करने के लिए लोन कहाँ से मिलेगा?

Business Loan देने के लिए बहुत सी कंपनियां, सरकारी और गैर सरकारी बैंक मौजूद हैं जो लोन देती हैं ये आप पर निर्भर है आप कहां से लोन लेना चाहते हैं हमारी सलाह हैं आप किसी सरकारी योजना के तहत लोन लें भारत सरकार ने बहुत सी योजनाएं बनाई हैं आप अपने हिसाब से योजना का चुनाव करके लोन ले सकते हैं।

इसके अलावा आप संस्था या फर्म से भी Busienss Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं यह पूरी तरह से आपके द्वारा ली जाने वाली रकम और उस पर लगने वाले सालाना ब्याज और अन्य सुविधाओं पर निर्भर करता है ये सब देखने के बाद डिसाइड करें आपको कहां से लोन लेना है।

बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Business Loan लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट पूरे कर लेने हैं जैसे

  • KYC के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पास पोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पानी बिल, बिजली बिल इनमें से कोई भी एक।
  • पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट।
  • बिजनेस की जानकारी जो ऊपर बताई है।
  • अगर आपने पहले कोई लोन लिया है उसका कोई दस्तावेज।
  • बैंक की पासबुक और चेक बुक
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न।
  • यदि आपके नाम पर कोई घर या प्रोपर्टी है तो उसके दस्तावेज।

Business Loan लेने के लिए क्या नियम और शर्तें होती हैं?

जब आप किसी संस्था या बैंक से लोन लेने जाते है तब आपको उनके नियम और शर्तें माननी होती है और इसके लिए वो आपसे नियम और शर्तों पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं इसलिए हस्ताक्षर करने से पहले उनकी नियम और शर्तें जरूर पढ़ लें।

ये शर्ते लोन चुकाने की समय सीमा, उस पर लगने वाला ब्याज, महीने की किश्त आदि पर लागू होती हैं। और लोन ना चुका पाने पर कंपनी या बैंक को क्या अधिकार रहेंगे ये भी नियम और शर्तों में लिखा होता है।

ध्यान दें – हस्ताक्षर करते समय सभी नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ लें कहीं ऐसा ना हो आपको बाद में पछताना पड़े।

बिजनेस लोन के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं?

भारत सरकार के द्वारा लोगो को स्टार्टअप शुरू करने या नया बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार का मकसद नए उद्योगों को बढ़ावा देना और पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने का हैं।

इन योजनाओं से आप 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकतें हैं और वह भी बहुत कम ब्याज पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं इस प्रकार है:

  • स्टार्ट अप इंडिया योजना
  • मेक इन इंडिया योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • मुद्रा लोन योजना
  • 59 मिनट में Msme लोन योजना

बिजनेस लोन के लिए कौन पात्र है?

आपके मन में सवाल आ रहा होगा बिजनेस लोन कौन ले सकता है या बिजनेस लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है।

बिजनेस लोन के लिए हर वह व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उसकी आयु 24 वर्ष से 70 वर्ष होनी चाहिए लोन शुरू होते वक्त उसकी आयु 24 वर्ष कर लोन खत्म होते वक्त उसकी आयु 70 वर्ष होनी चाहिए। 

आइए और डिटेल में समझते हैं कौन कौन बिजनेस लोन ले सकता है?

वह व्यक्ति जो नया बिजनेस शुरू करना चाहता है वो Business Loan ले सकता है बस आपके पास एक अच्छा स्टार्टअप प्लान होना चाहिए जिसे लोन ले लिए अप्लाई करते वक्त आप बैंक या कंपनी को सही से समझा सकें जिस से उसने ये विश्वास हो की आपका बिजनेस चलेगा और आप उनके द्वारा दिया जाने वाला लोन सही समय पर चुका देंगे।

ऐसे व्यक्ति जिनका पहले से कोई बिजनेस है और वो अच्छा चल रह है और वो उसे आगे बढ़ाना चाहते है तो वो व्यक्ति भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ऐसे व्यक्तियों को लोन आसानी से मिल जाता है।

ऐसे व्यक्ति जो एनजीओ चलाते हैं वो भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एनजीओ को भी आसानी से लोन मिल जाता है लोन लेने के लिए आपको दिखाना होगा की आपका एनजीओ किस प्रकार कार्य करता है और आगे का क्या प्लान है।

ऐसे व्यक्ति जो पार्टनरी में कोई बिजनेस या स्टार्टअप करना चाहते है वो भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फर्म वाले व्यक्ति भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

FAQ

तुरंत लोन लेने के लिए क्या करें?

तुरंत लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक आदमी कितना लोन ले सकता है?

एक आदमी जितना चाहे उतना लोन ले सकता है बस वह जितना लोन लेना चाहता है उसके लिए पात्र होना चाहिए।

क्या मुझे बिना गिरवी के बिजनेस लोन मिल सकता है?

भारत सरकार की योजना के जरिए आप बिना गिरवी के 10 लाख तक का लोन के सकते हैं।

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो आप किसी प्राइवेट कंपनी या फर्म से बात कर सकते हैं या दूसरी बैंक में ट्राई करें।

Conclusion

अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप लोन ले सकते हैं और कोशिश करें कि सरकार की योजनाओं के तहत आपको लोन मिल जाए जिस से ये फायदा होगा आपको सब्सिडी मिल जाएगी।

आज के लेख में हमने बिजनेस लोन क्या होता है और बिजनेस करने के लिए लोन कहाँ से मिलेगा, बिजनेस लोन के लिए कौन पात्र है, बिजनेस लोन के नियम और शर्तें और भी जानकारी दी आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट के जरिए अपनी राय जरूर दें आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद.

यह पढ़ें – Axix Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

1 thought on “Business Loan क्या होता है और Loan कहाँ से मिलेगा?”

Leave a comment