जब हम ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी लेते है तब हमे Content Writing और Content Writer शब्द सुनने को मिलते है। ब्लॉगिंग ही नहीं वैसे भी आपने कई बार ये शब्द सुने होंगे
तो आज के इस लेख में हम आपको Content Writing क्या होता है, Content Writer कैसे बनें और इस से पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी हिंदी भाषा में देंगे दोस्तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े तभी आप जान पाएंगे तो चलिए शुरू करते है।
Content Writing क्या होता है?
Content Writing से पहले आपको Content के बारे में बताते हैं। कंटेंट कई तरहां के होते है जैसे टेक्स्ट कंटेंट, ऑडियो कंटेंट, वीडियो कंटेंट, आदि लेकिन आज के लेख में हम आपको Content Writing क्या होता है के बारे में बताएंगे।
दोस्तो लिखना भी एक बहुत बड़ी कला है किसी Topic (विषय) पर अपने विचारो को शब्दों के माध्यम से लोगो तक पहुंचाना एक राइटर का काम होता है।जब हम किसी Topic (विषय) पर Article (लेख) लिखते है उसे Content Writing कहते हैं।
Article Writing क्या होता है?
जब आप किसी आर्टिकल के लिए Content Writing करते है इसे ही Article Writing कहते हैं।
Blog Content Writing क्या होता है?
जब राइटर किसी एक ब्लॉग के लिए Content Writing करता है तो उसे ही Blog Content Writing कहते हैं।
Professional Content Writing क्या होता है?
दोस्तो एक टॉपिक पर बहुत ही अच्छे तरीके से लिखना जिसे पढ़ने के बाद यूजर जो जानकारी लेना चाह रहा था उसे वो जानकारी आपके लिखे हुए कंटेंट में मिल जाए मतलब एक टॉपिक पर बहुत ही सोच समझकर और सरल लिखना जिसे यूजर पढ़ कर समझ सके इसे ही Professional Content Writing कहते हैं।
Content Writing कैसे सीखें?
Content Writing सीखने से पहले आपको ये जानना होगा की आपकी रुचि किस चीज में है जब आप ये जान जायेंगे फिर आप अपनी रुचि के अनुसार विषय निकालें और उस उन विषयो पर लिखना शुरू करें।
शुरू में लिखने में आपको थोड़ी दिक्कत आएगी लेकिन धीरे धीरे आपको ये आसन लगने लगेगा और आप आसानी से लिख सकेंगे।
Content Writing नौकरियां
जब आप कंटेंट राइटिंग सिख जाते है तब आप नौकरी या फ्रीलेंसिंग घर बैठे काम कर सकते हैं। दोस्तो अगर आप कंटेंट राइटिंग सिख जाते है तो आपको ये काम करने में कोई परेशानी नही होगी और ये बहुत ही आसान लगेगा। लेकिन ये इतना भी आसान नही है जितना कहा जाता है।
इस फील्ड में काम करने के लिए आपकी रुचि होना जरूरी है तभी आप ये काम कर पाएंगे। नही तो कुछ दिन करने के बाद आपका मन नही लगेगा।
Content Writer क्या होता है?
जो व्यक्ति कंटेंट लिखता है उसे ही Content Writer कहते हैं एक कंटेंट राइटर का काम होता है दिए गए विषय पर लिखना अब चाहे वो किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लिख रहा हो या किसी न्यूज के लिए।
Content Writer कितने प्रकार के होते हैं?
कंटेंट राइटर कई प्रकार के होते है हमनें कुछ कंटेंट राइटर के प्रकार नीचे लिस्ट में बताएं हैं:
- Blog Post Writer
- News Writer
- Books Content Writer
- Social Media Writer
- Legal Content Writer
1.Blog Post Writer
वह व्यक्ति जो ब्लॉक या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखते है उन्हे ही Blog Post Writer कहते हैं। वह अपनी रुचि या फिर किसी भी विषय के बारे में आर्टिकल लिखते हैं।
इन्हें हम Article Writer और Content Writer भी कहते हैं ऐसे राइटर मुख्य रूप से ब्लॉक पोस्ट को लिखने का काम करते हैं जहां पर वह किसी समस्या के समाधान और किसी वस्तु के बारे में जानकारी लेख लिखने का काम करते हैं.
2.News Writer
जो व्यक्ति न्यूज चैनल या न्यूज वेबसाइट या न्यूज ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग करते हैं उन्हें News Writer या News Content Writer कहते हैं इसमें राइटर ताजा खबरें देश विदेश से जुड़ी खबरें लिखने का काम करते है जैसा की हम न्यूज ब्लॉग या वेबसाइट पर पढ़ते हैं न्यूज पेपर पर आने वाली सारी की सारी खबर भी एक न्यूज कंटेंट राइटर द्वारा ही लिखीं जाति है और फिर बड़ी मशीनों के द्वारा उन्हे छापा जाता है।
आपने टीवी पर देखा होगा जो एंकर हमे न्यूज़ बताते है वो या तो किसी पेपर से या फिर पीसी से देख कर बताते है जहां से वो देख कर बताते है वो न्यूज राइटर द्वारा ही लिखी जाती है।
3.Books Content Writer
वह व्यक्ति जो किताबें लिखते हैं उन्हें Books Content Writer कहते हैं बुक्स राइटर भी कई प्रकार के होते है जैसे जो व्यक्ति किसी दूसरे के लिए किताबें लिखने का काम करता है उसे हम Books Content Writer कहेंगे और जो अपने लिए किताब लिखता है उसे हम Author Books Writer कहेंगे।
4.Social Media Writer
यह वह राइटर होते है जो Social Media जैसे Facebook, Twitter, Instagram, पर किसी कंपनी के परमोसन या प्रचार के लिए लेख लिखते हैं।
इनके द्वारा लिखे हुए कंटेंट प्रचार और परमोसन के लिए प्रयोग किए जाते हैं इन्हे ही Social Media Writer कहते है। इसमें आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी विषय चुनकर Content Writing का काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
5.Legal Content Writer
यह राइटर वो राइटर होते है जो तहसील और कचहरी के बाहर बैठे होते है और बैनामा, शपथ पत्र, नोटरी, स्टांप पेपर, एग्रीमेंट, इत्यादि कंटेंट लिखने का काम करते है इन्हें ही Legal Content Writer कहते हैं।
Content Writing से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तो अब आप Content Writing और Content Writer के बारे में बहुत कुछ जान चुके है अब बात करते है Content Writing से पैसे कैसे कमाएं। आज के समय में बहुत सारे लोग Content Writing करके घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है। हम आपको नीचे कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप भी राइटिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Blogging
Content Writing से बहुत ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Blogging कर सकते है। अगर आप अच्छे राइटर है तो आप ब्लॉग बनाइए और अच्छे आर्टिकल लिखकर पब्लिश करिए इस से आप थोड़े समय बाद बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तब आप गूगल एडसेंस से ब्लॉग को मोनेटाइज करा कर या एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करें। हमने ब्लॉग बनाने के फ्री और पैसे से दोनो तरीके बताएं हैं।
यहां क्लिक करें – ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं
Freelancing
दोस्तो बहुत सी वेबसाइट है जहां पर आप Freelancing राइटिंग करके पैसे कमा सकते है सबसे फेमस Freelancing वेबसाइट के बारे में हमने नीचे बताया है।
Fiverr Website
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर ऑनलाइन काम करने वाले और काम देने वाले दोनो तरहां के लोग होते है आप यहां पर अपना प्रोफाइल बनाएं। और सैंपल के तौर पर कुछ आर्टिकल लिखकर पोस्ट करें।
लोग आपके सैंपल आर्टिकल पढ़ेंगे और जिन लोगो को Content Writer की आवश्यकता होगी वो लोग आपसे संपर्क करेंगे।
आप यहां पर अपने राइटिंग के पैसे भी लिख सकते है की आप एक आर्टिकल के कितने पैसे लेते है शुरुवात में आप कम पैसों में ही काम स्टार्ट करें जब आपको काम मिलने लगे तब आप पैसे बढ़ा सकते हैं।
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आपको fiverr.com पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते है।
- इसके बाद आपको Sign in या Join पर क्लिक करना हैं।
- फिर अपने जी मेल अकाउंट से रजिस्टर कर लेना है आपका अकाउंट बन जायेगा।
- इसके बाद आपको राईट साइड में ऊपर अपने अकाउंट पर क्लिक करना है कहां क्लिक करना है ये आप नीचे चित्र में देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे वहां से आप पोस्ट कर सकते है।
Upwork Website
यह भी एक Freelancing वेबसाइट है आप यहां पर भी अकाउंट बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
News Dog
यह एक ऐप है इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस में अपना अकाउंट बनाएं और फिर यहां पर आप कंटेंट राइटिंग करें। इस ऐप से आप पैसे कमा सकते हैं।
Social Media प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे ग्रुप्स और पेजेस बने हुए है आप उन्हें ज्वाइन करें वहां से भी आपको काम मिल जायेगा।
शुरुवाती दिनों में आपको थोड़े कम पैसे मिलेंगे लेकिन जिस दिन आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन जायेंगे तब आप रोजाना 500 – 2000 रुपए या इस से भी ज्यादा कमा सकते हैं।
Content Writing की एजेंसी खोलकर पैसे कमाएं
आप कंटेंट राइटिंग की एजेंसी खोल कर भी पैसे कमा सकते है इसमें आपको करना ये है आप एक टीम बनाइए जिसमे आप अलग अलग भाषा में लिखने वाले राइटर्स को रखिए और ऑनलाइन काम लेकर आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Guest Post करके पैसे कमाएं
अब तो गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट ऐसी है जहां पर बहुत सारे लोग आर्टिकल पढ़ने और जानकारी लेने आते हैं बहुत सी वेबसाइट Guest Post करने की सुविधा देती हैं उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आप आर्टिकल लिखकर उन्हे दें अगर उन्हें आपका आर्टिकल पसंद आया तो वो उसके बदले आपको पैसे देंगे।
Content Writing के फायदे
Content Writing एक बहुत ही अच्छा काम है इस से सिर्फ पैसे ही नही बल्कि आपको नई नई जानकारी भी मिलेगी
- Content Writing करने पर आपको नए नए विषय पर लिखने का मौका मिलेगा इस से आपकी सोचने की समता भी विकसित होगी।
- Content Writing में आप अपने घर से अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं।
- अलग अलग टॉपिक पर लिखने से आपको अलग अलग जानकारी मिलती है इस से आपका ज्ञान भी बढ़ता है।
Content Writing के नुकसान
दोस्तो अगर किसी चीज से आपको फायदा हो रहा है तो वहां आपको नुकसान भी होगा।
दोस्तो कंटेंट राइटिंग कोई फ्यूचर प्रूफ नही है अभी काम मिल रहा है और क्या पता आगे चलकर न मिले क्युकी इसमें दिन ब दिन कंप्टीसन बढ़ता जा रहा है। इसलिए सोच समझकर ही इस फील्ड में आएं।
FAQS
Q. कंटेंट राइटर कौन बन सकता हैं?
A. हर वह व्यक्ति जिसको लिखना पढ़ना अच्छा लगता है और वो लेख के द्वारा लोगो को समझा सकता है वह कंटेंट राइटर बन सकता है।
Q. कंटेंट राइटिंग करना कैसे सीखें?
A. सबसे पहले आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई विषय चुने फिर उस विषय पर पहले से लिखे हुए लेख पढ़े और फिर अपने ज्ञान से लेख लिखें धीरे धीरे ऐसा करने से आप कंटेंट राइटिंग करना सीख जायेंगे।
Q. क्या कंटेंट राइटर बनने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता होती है?
A. नहीं ऐसा नही है बस आप रोजाना आर्टिकल लिखने की प्रैक्टिस करते रहें फिर एक दिन आप अच्छे कंटेंट राइटर बन जायेंगे।
Q. क्या कंटेंट राइटिंग हमे फूल टाइम करनी होती है?
A. ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप फूल टाइम करना चाहते हैं या पार्ट टाइम आज कल बहुत से लोग पार्ट टाइम कंटेंट राइटिंग करके भी अच्छे कैसे कमा रहे हैं।
Q. कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
A. इस लेख में हमने कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आप वो पढ़कर आसानी से जान जायेंगे।
Q. वेबसाइट राइटर क्या होता है?
A. जो व्यक्ति किसी वेबसाइट के लिए राइटिंग करता है उसे वेबसाइट राइटर कहते हैं।
Conclusion
तो दोस्तो आज मैने आपको Content Writing क्या है, Content Writing से पैसे कैसे कमाएं, Content Writer कैसे बनें के बारे में जानकारी दी मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और अपने दोस्तो को भी शेयर करिए। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स के जरिए मुझसे पूछ सकते हैं।
उमा प्रसाद
Indiakhabren.com
प्रिय प्रबंधक
मैं indiakhabren में कंटेंट राइटर के पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ। मैं देश–विदेश, ताजा खबर, क्राइम न्यूज, नई योजनाओं जैसे खबरों को लिख सकता हू। और मुझे विश्वास है कि मेरी लेखन कौशल और अनुभव आपके संगठन के लिए मूल्यवान साबित होंगे।
मैं अपनी रचनात्मकता, विस्तृत अनुसंधान क्षमताओं, और समय प्रबंधन कौशल के साथ indiakhabren की कंटेंट रणनीतियों में योगदान करने के लिए उत्सुक हूँ।
मुझे इस पद के लिए विचार करने के लिए धन्यवाद। मैं साक्षात्कार के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूँ और किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए उपलब्ध हूँ।
सादर,
उमा प्रसाद
आपका बहुत धन्यवाद लेकिन अभी जरुरत नहीं है जब होगी आपसे संपर्क किया जायेगा
Hlo Sir I am an experienced article writer if you need contact quickly, I can write quality articles at very affordable prices