Data Entry Jobs Full Details in Hindi

Data Entry Jobs बहुत ही पॉपुलर जॉब है। इस जॉब को स्टूडेंट और हाउस वाइफ ज्यादा प्राथमिकता देते है। ज्यादातर लोग इस जॉब को पार्ट टाइम घर बैठे करना पसंद करते है। अगर आप घर बैठे इस जॉब को करते हैं तो आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नही होगी। आज के इस लेख में हम आपको Data Entry Jobs क्या होती है, घर बैठे काम कैसे करें, के बारे में हिंदी में बताएंगे लेख को अंत तक पढ़े आपको डाटा एंट्री के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents

Data Entry क्या होती है?

डाटा एंट्री उसे कहते है जिसमे हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से किसी भी डाटा को फीड करके उसे स्टोर करते हैं ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से होता है।

जैसे आपको एक किताब दी गई और आपके कहा गया इसमें जो भी लिखा है उसे docs फाइल में बना के दें तो आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Ms Word में टाइपिंग करके जो लिखेंगे उसे ही डाटा एंट्री कहते हैं।

यहां पर हमने आपको एक किताब का उदहारण देके समझाया है जिससे आपको समझ आ जाए। डाटा एंट्री कई तरह से होती है इसके प्रकार के बारे में हम नीचे बताएंगे।

Data क्या होता है?

दोस्तो जब हम कीबोर्ड के जरिए कोई भी शब्द टाइप करते है तो वो हमको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देता है इसे ही कंप्यूटर की भाषा में डाटा कहते है। डाटा भी कई तरह का होता है जैसे फोटोज, वीडियोस, ये सब कंप्यूटर की भाषा में डाटा ही है।

Data को स्टोर कैसे करते हैं?

अब आप सोच रहे होंगे कि डाटा को स्टोर कैसे करते है तो हम आपको बताते है जब हम MS Word, MS Excel, MS Powerpoint, Notepad, या किसी भी सॉफ्टवेयर में टाइपिंग करने के बाद उसे Save as फाइल बना कर सेव करते है तो एक तरीके से हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाटा को सेव करते हैं इसे ही डाटा को स्टोर करना कहते है अब आप समझ गए होंगे डाटा को स्टोर कैसे करते हैं।

Data Entry Operator का क्या काम होता है?

आसान शब्दों में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम कंप्यूटर के माध्यम से डाटा को इनपुट करके सेव करना होता है। इस में सभी तरह का डाटा होता है। किसी कंपनी का डाटा हो सकता है सरकारी विभाग, स्कूल्स, अस्पताल का डाटा हो सकता है। 

Data Entry Jobs कितने प्रकार की होती है?

डाटा एंट्री जॉब में आपको कई प्रकार मिल जायेंगे नीचे लिस्ट में आप देख सकते हैं।

  • कंटेंट राइटिंग
  • वेबसाइट पर डाटा दर्ज करना
  • ऑनलाइन फॉर्म भरना
  • पेपर वर्क को फाइल में बनाना
  • पैरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • डेटाबेस अपडेट करने का काम
  • कैटलॉग डाटा एंट्री का काम
  • ईमेल प्रोसेसिंग का काम
  • ऑनलाइन डेटा कैप्चरिंग काम
  • हॉस्पिटल का मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
  • ऑडियो टू टेक्स्ट
  • फॉर्मेटिंग डेटा काम
  • एडिटिंग डेटा काम
  • कैप्शनिंग
  • ऑनलाइन सर्वे करके डाटा तैयार करना
  • कॉपी पेस्ट डाटा करना
  • कैप्चा डाटा एंट्री जॉब
  • न्यूज वेबसाइट पर न्यूज डाटा लिखना

इस तरह के कार्य डाटा एंट्री जॉब के अंदर आते है।

Data Entry Operator के लिए योग्यता?

डाटा एंट्री जॉब के लिए आपके पास किसी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नही होती है। आप नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके डाटा एंट्री का काम कर सकते है।

  • आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  • अंग्रेजी और हिंदी भाषा की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी और हिंदी भाषा में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

Data Entry Jobs घर बैठे कैसे पाएं?

आज के समय में घर बैठे डाटा एंट्री जॉब आपको आसानी से मिल जायेगी। ऐसी बहुत सी फ्रीलांस वेबसाइट और कंपनिया है जो घर बैठे डाटा एंट्री जॉब करने का मौका देती है। आप उनसे कॉन्टैक्ट करके या वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाकर डाटा एंट्री का काम ले सकते हैं।

बस आपको फ्रीलांस वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा और अपनी Data Entry Skill के बारे बताना होगा। की आप डाटा एंट्री जॉब अच्छे तरीके से कर सकते है। जैसे – आपकी टाइपिंग स्पीड क्या है, आपको कंप्यूटर में क्या क्या आता है, Ms Word, Ms Excel, Ms Power Point, आपका अनुभव क्या है।

ये सब अपनी प्रोफाइल में बताएं जिससे आपको जल्दी काम मिल जाए। फ्रीलांस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने से पहले उस वेबसाइट को चेक जरूर करे कही कोई फ्रॉड वेबसाइट न हो।

आप कम्पनियों की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम नीचे कुछ फ्रीलांस वेबसाइट की डिटेल आपको दे रहे हैं। आप वहा जाकर अपना प्रोफाइल बना सकते है।

Data Entry Jobs के लिए Freelance Website

  1. Fiverr.com
  2. Upwork.com
  3. Freelancer.com

आप इन फ्रीलांस वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बना सकते है ये सेफ और अच्छी वेबसाइट है।

Data Entry का काम कैसे करें

डाटा एंट्री का काम करने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल या कम्प्यूटर होना चाहिए। क्लाइंट या कंपनी के द्वारा आपको डाटा दिया जाएगा वो किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है। डाटा आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में स्टोर करना होगा।

जिस फोम में आपको क्लाइंट या कम्पनी बताएगी उसी फोम में आपको स्टोर करके उन्हे देना होगा। डाटा एंट्री का काम करने के लिए आप Ms Word, Ms Excel, Ms Power Point, Pdf, Software इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। डाटा एंट्री मे आपको विभिन्न प्रकार के कार्य करने को मिल सकते हैं।

  • आपको पहले से फीड डाटा को करेक्शन करने के लिए दिया जा सकता है वो सही है या नही आपको वो चेक करके उन्हे देना होगा।
  • आपको स्कैनिंग करने वाला डाटा एंट्री कार्य भी दिया जा सकता है इसमें आप सॉफ्टवेयर या स्कैनर की मदद से डाटा को स्कैन करके स्टोर करना होता हैं।
  • डाटा एंट्री का कार्य करने के लिए आपको जिन भी सॉफ्टवेयर द्वारा ये कार्य किया जाता है आपको उनकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास टेक्नोलॉजी की बेसिक जानकारी है तो आप बहुत ही आसानी से डाटा एंट्री का काम कर सकते है।
  • कंप्यूटर और हिंदी अंग्रेजी भाषा की जानकारी आवस्य होनी चाहिए।

मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे घर बैठे?

दोस्तो अगर आप मोबाइल से डाटा एंट्री का काम करना चाहते है तो आपको घबराने की जरूरत नही है आप मोबाइल में आसानी से ये कार्य कर सकते हैं। 

आप प्ले स्टोर से Ms Office इंस्टाल करके उसने कार्य कर सकते है। आप Google Docs में भी कार्य कर सकते है। और अधिकतर कंपनियां भी अपनी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करती है। इस प्रकार से आप घर बैठे मोबाइल से डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।

Professional Data Entry Operator  कैसे बनें?

वैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नही होती है बस आप कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी लेके भी काम शुरू कर सकते है बस आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

अगर आप Professional Data Entry Operator बनना चाहते हैं तो आपके पास 12th की मार्कशीट के साथ साथ कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए। कुछ कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की सूची नीचे है इन कंप्यूटर कोर्स में आपको डाटा एंट्री के बारे में सिखाया जाता है।

  • Certificate in Data Entry Operator
  • Certificate in Office Assistant cum Computer Operator
  • Certificate in Modern Office Management and secretarial Practice 
  • ITI Data Entry and Office Automation Course
  • Typing Course
  • Internet Technology

Data Entry कोर्सेज के लिए कुछ भारतीय यूनिवर्सिटी

हम जो लिस्ट आपको नीचे दे रहे हैं इसके अलावा भी बहुत से कॉलेज और इंस्टीट्यूट है जो डाटा एंट्री कोर्सेज करवाते है आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं।

ASM College of Science Pune

St Xaviers College Mumbai

Lovely Professional University Jalandhar

IMT University Punjab

Dev Bhoomi Institute of Management Studies Dehradun

आप चाहें तो किसी इंस्टीट्यूट द्वारा ये शर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते है।

Data Entry कितने तरीके से कर सकते हैं?

डाटा एंट्री का काम Online और Offline दोनो तरीके से कर सकते हैं दोनो तरीको के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Online Data Entry

ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपको ऑनलाइन बहुत सी फ्रीलांस वेबसाइट मिल जायेंगी जिन पर आप अपना प्रोफाइल बनाकर काम ले सकते हैं। फ्रीलांस वेबसाइट की जानकारी हमने आपको ऊपर दी है।

Offline Data Entry 

अगर आप ऑफलाइन तरीके से डाटा एंट्री का काम करना चाहते है तो आपको डाटा एंट्री का काम देने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा। इसके लिए आपको News Paper, में देखना होगा वहा पर भी Add आते रहते है। आप गूगल मैप में Data Entry Jobs Near By Me सर्च करके देखे आपको कंपनियों की जानकारी मिल जाएगी।

डाटा एंट्री ऑपरेटर सैलरी कितनी होती है?

दोस्तो हम जानते है अगर आप डाटा एंट्री जॉब के बारे में जानकारी लें रहे है तो आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा Data Entry Operator सैलरी कितनी होती है जो हम आपको बता देते है।

Data Entry Operator की कोई फिक्स्ड सैलरी नही होती है अगर आप किसी कंपनी में काम करने जाते है तो शुरुआत में आपको थोड़ी कम सैलरी मिल सकती है फिर जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।

शुरुआत में आप आराम से 10,000 से 20,000 रुपए कमा सकते है। वहीं सरकारी नौकरी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी 25000 से 35000 रूपए होती है।

अगर आप फ्रीलांस वेबसाइट से काम लेते है तो आप जितना काम करके देंगे उतने ही पैसे आप कमा पाएंगे। इसकी कोई सीमा नही है ये आप पर निर्भर करता है। आप कितना काम कर पा रहे हैं। Air Hostess कैसे बनें? डिटेल में जानिए।

सवाल : जवाब

डाटा एंट्री सीखने में कितना समय लगता है?

अगर कोर्स के नजरिए से देखें तो ये आप पर निर्भर करता है आप डाटा एंट्री का कौनसा कोर्स कर रहे हैं। और अगर आप अपने आप से सिख रहे है तो 3 – 6 – 12 महीने में सिख कर काम शुरू कर सकते हैं।

डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

नॉर्मल डाटा एंट्री वर्क के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नही बस आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और हिंदी अंग्रेजी भाषा में अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

डाटा एंट्री कैसे सीखें?

आप कम्प्यूटर या मोबाइल Ms Word में प्रैक्टिस करके या किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सिख सकते हैं।

डाटा एंट्री के कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

डाटा एंट्री के कोर्स में बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, Ms Word, Ms Power Point, Ms Excel, Tally, Basic Accounting, Pdf फाइल बनाना, कन्वर्टिंग करना, इंटरनेट की जानकारी आदि सिखाया जाता है।

क्या घर बैठे डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं?

जी हां आप घर बैठे भी डाटा एंट्री का काम कर सकते है।

घर बैठे डाटा एंट्री का काम कैसे लें?

आप फ्रीलांस वेबसाइट या कंपनी से संपर्क करके घर बैठे डाटा एंट्री का काम ले सकते हैं इसकी जानकारी हमने ऊपर लेख में दी है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में मैने आपको डाटा एंट्री जॉब क्या होती है, घर बैठे डाटा एंट्री कैसे करते हैं, और भी डाटा एंट्री से जुड़ी जानकारी हिंदी भाषा और आसान शब्दों में दी आपको जानकारी कैसी लगी और आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझ से पूछ सकते हैं।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment