New Electric Warivo Ace Falcon Scooter 2024 बहुत ही कम दाम

Electric Warivo Ace Falcon Scooter: आपको बताते हुए खुशी हो रही है की भारतीय बाजार में एक नई इलैक्ट्रिक स्कूटर आया है जिसका नाम Ace Falcon Warivo है जिसकी कीमत कम है और चलने की रेंज बहुत अच्छी है जिसे देखकर लगता है की ये और इलैक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ देगी इसके फीचर्स और डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है।

जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं तो भारतीय बाजारों में इलैक्ट्रिक स्कूटर की मांग भी बढ़ रही है उसी के साथ स्कूटर कंपनियों के बीच कंपटीशन भी बढ रहा है इसी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां आए दिन कोई ना कोई नया मॉडल लॉन्च करती रहती है।

इलैक्ट्रिक स्कूटर की सबसे अच्छी बात ये होती है की इनका पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले रख रखाव का खर्चा बहुत कम होता है और आपको बार बार पेट्रोल भरवाना भी नही पड़ता वारिवो ऐस फालकेन की सबसे अच्छी बात ये है की इसकी रेंज 90 किमी के आस पास है यानी की एक बार फुल चार्ज करें और 90 किमी की दूरी तय करें।

इसके साथ ही इसमें पावरफुल मोटर भी लगा हुआ है प्रतिस्पर्धा होने के कारण कंपनियां दूसरी कंपनियों से अच्छा बनाने की कोशिश करती है इसलिए वो अच्छा दिखने वाला और कीमत भी दूसरो के मुकाबले कम हो इस पर विचार करती हैं जिससे वह बाजार में टिकी रह सकें।

Electric Warivo Ace Falcon

New Electric Warivo Ace Falcon Scooter

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें जरूरत वाले सभी प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं बाजार में बने रहने के लिए सभी कंपनियां नए डिजाइन और अपडेट करती रहती हैं पेट्रोल इंजन के मुकाबले इनकी कीमत कम होती है और वारिवों ने भी कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ Ace Falcon को लॉन्च किया है चलिए अब इसकी सारी जानकारी आपको बताते हैं।

Electric Warivo Ace Falcon Features 

Electric Scooter Warivo Ace Falcon में डिजीटल स्पीडोमीटर लगा हुआ है जिसकी डिस्प्ले एलसीडी है जिसके अंदर काफी फीचर्स एड किए गए है जैसे लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी हैडलाइट और एलईडी टेल लाइट दी गई है, एलईडी इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट, ट्रिप मीटर, मोबाइल चार्जिंग, एंटी थीफ अलार्म, रिमोट लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Electric Warivo Ace Falcon Specifications 

स्पेसिफिकेशन में इसमें हब मोटर लगाई गई है, फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम दिए गए हैं, पुश स्टार्ट बटन, लिथियम आयन बैटरी, इसमें बीएलसीडी 1000 वाट मोटर लगाई गई है आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन है जो की खराब रास्तों पर आरामदायक सफर बनाता है इसकी स्पीड 50 से 60 किमी प्रति घंटा है बैटरी की पावर 48 वाट है चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे का है टायर ट्यूबलेस लगे हुए हैं जिनका साइज 12 इंच का है। इसके अंदर तीन रंग लगे हुए है लाल, पीला और काला।

किसी भी स्कूटर में मैन काम उसकी बैटरी करती है फालकेन में कंपनी को तरफ से लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है जिसको चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर दिया गया है जो चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेगा और 90 किलोमीटर चलेगा 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगा। इसकी कीमत लगभग 67,000 रुपए है।

Electric Warivo Ace Falcon

Electric Warivo Ace Falcon Break and Suspension

Break और Suspension के बारे में हमने काम शब्दों में ऊपर बताया था इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए है इसके साथ ही इसमें आलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है जो 12 इंच के है। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और पीछे स्प्रिंग रोल्स सस्पेंशन दिया गया है।

Electric Warivo Ace Falcon Colors

Warivo Ace Falcon को 3 रंगो के साथ बाजार में उतारा गया है Red, Black और Yellow जो की देखने में बहुत ही आकर्षित लगते हैं और अपने आकर्षित लुक के कारण ये बाजार में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे सकती है।

Electric Warivo Ace Falcon Rivals

Warivo Ace Falcon की सीधी टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Ather और Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।

यह भी पढ़ें – New Honda Activa 6G+ 2024 Colour, Design, Features in Hindi

Conclusion 

आज के लेख में हमने हाल ही में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर वारीवो ऐस फालकेन के बारे में जानकारी दी आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। हमने ये जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली है आप सटीक जानकारी और कीमत के लिए अपने नजदीक Warivo के डीलर से संपर्क करें।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment