दोस्तों अकसर लोग यही सोचते हैं की गांव में रहकर सिर्फ खेती किसानी ही कर सकते हैं लेकिन अब ऐसा नही है अब जमाना बदल गया है आप खेती के साथ साथ अपना बिजनेस भी कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
महंगाई इतनी बढ़ गई है की सिर्फ खेती से गुजारा नही हो पाता कभी कभी ऐसा होता है की मौसम के कारण सारी फसल बरबाद हो जाती है और जो कुछ बचता है वो लागत में चला जाता है। मुझे ये सब इसलिए पता है क्योंकि में भी एक किसान परिवार से हूं।
आज के लेख में हम आपको गांव में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं | गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस कौन से है? ये भी कह सकते है की गांव से कौन सा बिजनेस करें । गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है? के बारे में बताएंगे और ये आइडिया हमने बहुत रिसर्च के बार निकालें है और इनमें से ज्यादातर बिजनेस हमारे गांव में हो भी रहे है। चलिए शुरू करते हैं
गांव में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
जरूरी नही है हर बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत बड़ी रकम को आवश्यकता पड़ती है कुछ बिजनेस ऐसे भी है जिन्हे आप बहुत कम पैसे से शुरू कर सकते हैं जिनमें ना के बराबर पैसे लगाने पड़ते हैं।
हम आपको उन्हीं बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हे आप कम पैसे से शुरू कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
आपको गांव से बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा कानूनी नियम और कागजी कार्यवाही के बारे में सोचने की आवश्यकता नही है। आप इन बिजनेस को बिना कागजी कार्यवाही के भी शुरू कर सकते हैं। चलिए जानते है आखिर वो कौन से बिजनेस हैं जिन्हे आप गांव से शुरू कर सकते हैं:
- दूध डेयरी का बिजनेस
- किराना दुकान का बिजनेस
- खाद बीज का बिजनेस
- खल चोकर दाना का बिजनेस
- जैविक खेती का बिजनेस
- कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं
- CSC सेंटर खोल सकते हैं
- कपड़ों का बिजनेस
- मुर्गी पालन का बिजनेस
- इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
- मोबाइल की दुकान
- कॉस्मेटिक की दुकान
- छोटे उद्योग
- आटा चक्की
दूध डेयरी का बिजनेस
गांव में दूध की कोई कमी नही है इसलिए आप इस बिजनेस को बहुत कम लागत से शुरू कर सकते है बस आपको थोड़ी जगह की जरूरत होगी आप जहां पर आप दूध का भंडारण कर सके ये बिजनेस बहुत अच्छा प्रॉफिट देता है इसमें आपको ये करना होता है आप गांव में कम दाम में दूध लेंगे और आगे कंपनी के ज्यादा दाम में बेचेंगे
उदाहरण
आपने गांव में 40 रूपये लीटर के हिसाब से दूध खरीदा और आगे कंपनी को 60 रूपये लीटर के हिसाब से बेचा। मान लेते है आपके पास रोज 100 लीटर दूध आ रहा है तो 40 रूपये लीटर के हिसाब से 4000 रूपये में आपने खरीदा और 60 रूपये के हिसाब से बेचा तो 6000 का बिका आपको 2000 का प्रॉफिट एक दिन में हुआ महीने का 60,000 रूपये जो की बहुत अच्छा है।
इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नही होती लोग खुद आपके पास दूध देने आएंगे और कंपनी भी खुद आपके पास दूध लेने आयेगी कंपनी को गाड़ी आती है आपको उसमें दूध रखवाना होता है। और दूध के साथ साथ आप पनीर भी रख सकते है जिससे आपका मुनाफा और बढ़ जाएगा।
किराना दुकान का बिजनेस
ये भी बिजनेस भी बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें रोज इस्तेमाल होने वाली चीजें होती है जैसे तेल साबुन मसालें आदि और ऐसा भी नहीं की इस बिजनेस को चलने में टाइम लगता है आप एक दिन में ये बिजनेस चलने लगता है।
बस आप अपने पास जरूरत की सभी चीजे रखिए ऐसा न हो कोई व्यक्ति समान लेने आए और वो आपके पास न हो जरूरी नही की उसी कंपनी का समान आप दे जो ग्राहक मांग रहा है आप दूसरी कंपनी का भी दे सकते हैं।
कंपनी बदल जाए तो भी चलेगा या आप माल भरने से पहले अपने गांव में देखे की लोग ज्यादातर क्या इस्तेमाल करते है जैसे
- कौन सी कंपनी के मसाले यूज करते है
- साबुन कौन सा यूज करते है
आप अपनी दुकान में ये सामान रख सकते हैं।
- चीनी
- नमक
- मसालें
- आटा
- दालें
- तेल
- रिफाइंड
- टॉफी
- कोल्डड्रिंक ये गर्मियों में बहुत ज्यादा बिकता है
- बच्चो के आइटम जैसे चिप्स आदि
- थोड़ा बहुत स्टेशनरी का समान जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि
खाद बीज का बिजनेस
खाद बीज की आवश्यकता खेती करने में पड़ती है तो इसकी मांग भी बनी रहती है ये बिजनेस भी अच्छा है खाद फसलों की ग्रोथ करने में काफी मददगार होती है और खाद बीज के साथ साथ आप कीटनाशक दवाएं भी रख सकते हैं। कीटनाशक दवाएं फसलों में लगने वाले कीड़े और रोगों को ठीक करती है।
और बीज तो सबसे जरूरी होता है बिना बीज के बोए फसल कहां से उगेगी इसलिए ये तीनो खाद बीज और कीटनाशक दवाएं सभी खेती में महत्वपूर्ण होते है आप ये बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें आप किसानों को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी दे सकते है जिससे वो आपके पास ही आयेंगे समान लेने के लिए।
खल चोकर दाना का बिजनेस
गांव में सभी लोगों के पास पशु होते हैं जैसे गाय, भैंस, बकरी ऊंठ और घोड़े आदि पशु होते हैं इनको खल चोकर दाना खिलाया जाता है।
जिससे इनके स्वस्थ सही रहता है और ये तंदुरुस्त रहते है और दूध देने वाले पशुओं को खल चोकर दाना खिलाना बहुत अच्छा होता है इस से उनके दूध में भी बढ़ोतरी होती है।
जैविक खेती का बिजनेस
आप जैविक खेती कर सकते है जैसे जैविक फल उगना, जैविक सब्जी उगाना आदि इन्हे बेचने के लिए आप अपने नजदीक शहर में जा सकते हैं इस तरह के फल सब्जी की काफी डिमांड रहती है और इनके दाम भी अच्छे मिलते है।
इस प्रकार की खेती में किसी भी प्रकार की कीटनाशक दवाओं का उपयोग नही किया जाता है जैविक खाद और जैविक तरीके से इस खेती को किया जाता है गोबर की खाद बनाकर उसे उपयोग किया जाता है। जैसे हमारे बुजुर्ग करते थे अगर आप किसान परिवार से है तो आप समझ गया होंगे।
कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं
अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आप कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं इसमें भी आपको अच्छे खासे पैसे मिल जायेंगे अगर आप नए है तो आप पहले कम बच्चे और छोटी कक्षा के बच्चो को पढ़ना शुरू करिए फिर धीरे धीरे जब आपको एक्सपीरियंस हो जाए बच्चे बढ़ाते जाइए।
आप सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाला कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं इसमें भी बहुत अच्छी इनकम होती है बस आपको पैसे कमाने के मकसद से नही पढ़ाना है आपको बच्चो का भविष्य बनाने के मकसद से पढ़ाना है जब आप अच्छे से पढ़ाएंगे तो लोग खुद ब खुद आपके पास आयेंगे और जब लोग आएंगे तब आप पैसे अपने आप कमा लेंगे।
CSC सेंटर खोल सकते हैं
CSC सेंटर भी बहुत चलने वाला बिजनेस है CSC यानी Common Service Centre जिसे जन सेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है सब कुछ डिजिटल हो गया है तो सरकारी नौकरी का फार्म भरना हो या कोई भी ऑनलाइन फार्म भरना हो तो जन सेवा केंद्र जाना पड़ता है।
बैंक से रिलेटेड काम भी जन सेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं जैसे पैसे ट्रांसफर करवाने हो या ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना हो और गांव में ये इसलिए चलता है क्योंकि बहुत से गांव ऐसे है जहां पर बैंक नही है और है तो बहुत दूर होती है एक फार्म भरने या पैसे ट्रांसफर करने के CSC वाले 50 रूपये से 100 रूपये चार्ज करते हैं।
सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए सीएससी सेंटर खोलने के लिए आपको CSC कि अधिकारिक साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपन CSC Centre खोल सकते हैं।
कपड़ों का बिजनेस
आप ठोक रेट में कपड़े लाकर अपने गांव में घर से बेच सकते हैं बस आपको एक बात का ध्यान रखना है की कपड़े अच्छे क्वालिटी के हो और शुरुआत में आपको ज्यादा मार्जन नहीं रखना है जब आपका धंधा चलने लग जाए तब आप धीरे धीरे मार्जन बढ़ा सकते हैं।
कपड़े के बिजनेस में आप ये रख सकते हैं
- साड़ियां
- लेडीज सूट
- रेडीमेड कपड़े जैसे जींस, शर्ट जैकेट आदि
- रेडीमेड ब्लाउज
- रेडीमेड पेटीकोट
- साड़ी फॉल
- अस्तर
- पेंट शर्ट के कपड़े
मुर्गी पालन का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत लाभदायक है इसे कम पूंजी से शुरू किया जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है बस आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए।
जैसे मुर्गी को किस समय दाना खिलाना है कितना दाना खिलाना है उनको होने वाली बीमारियो से किस प्रकार बचाना है क्योंकि इनमें बीमारियां जल्दी होती है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले इसकी जानकारी आवश्य ले लें।
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
आप इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान भी खोल सकते है जिसमे आप बिजली की तार, स्विच बोर्ड, स्विच बटन, प्लग, बल्ब होल्डर, पंखे, कूलर, एलईडी बल्ब और मकान बनते समय जो सामान चाहिए होता है वो भी रख सकते है जैसे प्लास्टिक पाइप, कंसील बॉक्स, फैन बॉक्स, बैंड पाइप आदि।
मोबाइल की दुकान
अदिखतर लोगो को मोबाइल खरीदने के लिए गांव से शहर जाना पड़ता है या पास के किसी कस्बे में जाना पड़ता है आप अपनी दुकान पर मोबाइल रख सकते है। और हर किसी के पास मोंबाइल होता है मोबाइल होगा तो सिम भी होगी आप सिम रिचार्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आप मोबाइल रिपेयरिंग सिख कर मोबाइल रिपेयरिंग भी कर सकते है ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान अच्छी चलती है इसके साथ साथ आप मोबाइल एसेसरीज और मोबाइल से जुड़े समान भी रख सकते है जैसे
- बैक कवर
- टेंपरेड ग्लास आदि।
कॉस्मेटिक की दुकान
हर घर में महिलाएं होती है और उनको श्रंगार करने के लिए कॉस्मेटिक की जरूरत होती है आप घर से बिजनेस शुरू कर सकते हैं कॉस्मेटिक की दुकान में आप क्या क्या समान रख सकतें हैं
- बिंदी
- लिपिस्टिक
- चूड़ी
- कंगन
- क्रीम
- आई लाइनर
- मस्कारा
- फाउंडिशन
- फेशियल किट
- आर्टिफिशियल ज्वैलरी
- साड़ी फॉल
- बिलाउज अस्तर
छोटे उद्योग
आप छोटा उद्योग शुरू कर सकते हैं बहुत आसान और अच्छा विकल्प है आप किसी सप्लायर से कच्चा माल (Raw Material) लाकर अपने उद्योग में निर्माण करा कर बेच सकते है जैसे
- मोमबत्ती बना सकते है
- अगरबत्ती बना सकते है
- चप्पल बना सकते है
- माचिस बनाना
- डोना पत्तल बनाना
- रूई से पूजा बाती बनाना आदि और भी कई चीजें है जिन्हे आप बेसिक जानकारी लेकर शुरू कर सकते हैं।
आटा चक्की
अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा कैपिटल यानी पैसे है तो आप आटा चक्की भी लगा सकते हैं क्योंकि गांव में सभी के पास गेंहू होते है और वो उन्हें चक्की से पिशवाते है ऐसे में आप गेंहू पिसने वाली आटा चक्की के साथ साथ चावल साफ करने वाली मशीन भी लगा सकते हैं।
गांव में बिजनेस करने का सही तरीका क्या है?
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस जानने के बाद अब बात करते है गांव में बिजनेस करने का सही तरीका क्या है? शहर हो या गांव कहीं भी बिजनेस करो सब जगह बिजनेस करने का एक ही तरीका होता है।
उद्योगपति या व्यापारी चाहें गांव से बिजनेस कर रहे हो या शहर से सभी चाहते है उन्हे बिजनेस में मुनाफा हो और नुकसान ना हो। बिजनेस कोई भी लेकिन बिजनेस से मुनाफा तभी होगा जब आप उसे अच्छे से करना जानते है आपको पता होना चाहिए की बिजनेस कैसे किया जाता है।
नीचे हमने कुछ बातें बताई है जिनको बिजनेस करते वक्त ध्यान में रखना है:
- सबसे पहले अपने एरिया की डिमांड देखे आपके एरिया में किस चीज को डिमांड अधिक है।
- फिर आपको उसकी सप्लाई देखनी है की समान कहां से आ रहा है और कितने में सेल हो रहा है।
- इस तरीके से आप अपने लिए एक अच्छा बिजनेस चुन सकते हैं।
- बिजनेस का चुनाव करने के बाद आपको मार्केट रिसर्च करनी है।
- फिर आपको अपने बिजनेस का नाम और जगह आदि के बारे में सोचना और देखना है।
- इसके बाद समान और बिजनेस में लगने वाली लागत को कैसे मैनेज करना है ये सोचना है।
- बस इसके बाद सेटअप करिए और अपना गांव से बिजनेस शुरू करिए।
FAQ
क्या गांव से ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हैं?
हां बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन गांव में रहकर कर सकते हैं जैसे कि आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो पर समान बेच सकते हैं और आप अपना कोई प्रोडक्ट बनाकर भी उसे ऑनलाइन मार्केट के जरिए बेच सकते हैं।
गांव में कौन सा व्यापार अच्छा चलेगा?
गांव में दूध डेयरी का व्यापार अच्छा चलेगा इसके अलावा आप किराने की दुकान, कॉस्मेटिक की दुकान, मुर्गी पालन और खाद बीज का व्यापार भी कर सकते हैं।
गांव में कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
लेख में बताए गए सभी बिजनेस आप कम पैसे से शुरू कर सकते है बस आता चक्की और छोटे उद्योग को छोड़कर क्योंकि इसमें थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता हैं।
Conclusion
गांव के लोग सोचते है की पैसे कमाने के लिए शहर ही जाना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं है अब जमाना काफी बदल गया है आप गांव में रहकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बस आपके पास स्किल होनी चाहिए।
ऊपर बताए गए बिजनेस सभी अच्छे बिजनेस है आप थोड़ी जानकारी हासिल करके इन्हें कर सकते हैं उम्मीद है आज का लेख गांव से कौन सा बिजनेस करें । गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है, आपको पसंद आया होगा और आज आपको एक नई जानकारी मिली होगी।