नई Hero Splendor XTEC Plus 2024 जानिए कलर्स, डिजाइन, फीचर्स

Hero Splendor XTEC Plus: हीरो मोटर्स खुद को बाजार में बनाए रखने के लिए आए दिन कोई ना कोई नया मॉडल और पुराने मॉडलों में अपडेट करती रहती है अभी हाल ही में कंपनी ने एक नया मॉडल Hero Splendor XTEC Plus लॉन्च किया है और आज के लेख में हम नई हीरो स्पलेंडर प्लस xtec के बारे में ही बात करेंगे चलिए शुरू करते हैं।

Hero Splendor XTEC Plus 

Hero Motors भारतीय बाजार में कई बार Splendor के नए मॉडल ला चुका है और साथ ही अच्छी बिक्री भी की है क्योंकि दाम में कम और माइलेज में ज्यादा के कारण ये लोगो की पहली पसंद बनी हुई है लेकिन इस नए मॉडल के लिए आपको थोड़े से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है लेकिन इसके नए अपडेट और कलर आपको काफी पसंद आने वाले हैं।

Hero Splendor Plus Xtec एक कंप्यूटर सेगमेंट की स्मार्ट बाइक है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 80,000 के आस पास है इंजन रिफाइंटमेंट और फीचर्स इस बाइक को खरीदने का एक अच्छा विकल्प है जिन लोगो को माइलेज चाहिए और उनकी हाइट कम है वो लोग इस बाइक की तरफ जा सकते हैं।

Hero Splendor Plus Xtec Features

हीरो स्पलेंडर प्लस एक्सटेक में सबसे बड़ा बदलाव इसका डिजिटल क्लस्टर में किया गया है इसके डिजिटल क्लस्टर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी जो की आपको कॉल और मैसेज अलर्ट बताएगा साथ ही रियल टाइम माइलेज, गियर इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, आदि सामने और पीछे एलईडी लाइट दी गई हैं साथ ही सुविधा के लिए इसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।

सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ बात करें तो इसमें हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्ब लगा हुआ है। बाइक की सीट की ऊंचाई 785 mm है ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है और व्हील बेस 1236 mm है ब्रेक में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं ट्यूबलेस टायर, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है माइलेज 75 किमी पर लीटर का है पहली सर्विस के बाद ये बढ़कर 80 के आस पास पहुंच जाता है।

Hero Splendor XTEC Plus

Hero Splendor XTEC Plus Engine Specification 

हीरो स्पलेंडर प्लस में 97 सीसी का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.8 बीएचपी की ताकत और 8.05 एनएम का टार्क जेनरेट करता है गियर की बात करें तो इसमें 4 स्पीड सिंकरोमश गियरबॉक्स लगा हुआ है जिसमे मल्टी क्लच प्लेट सिस्टम दिया हुआ है।

यह मोटरसाइकिल मात्र 7 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पर आ जाती है माइलेज बढ़ाने और ईधन को बचाने के लिए इसमें i3S सिस्टम दिया गया है जो खड़े रहने पर बाइक को अपने आप बंद कर देगा और क्लच दबाने पर स्टार्ट कर देगा।

Hero Splendor XTEC Plus Colors

नई हीरो स्पलेंडर xtec प्लस में 6 कलर्स ऑप्शन मिलते हैं लेकिन वेरिएंट एक ही मिलता है इसमें आपको काला, लाल, पर्पल, पीला, हरा और सुनहरा मिक्स रंग विकल्प मिलते है।

Hero Splendor XTEC Plus Price in India 

पिछले साल यानी 2023 में इस बाइक ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड बनाया था इस साल भी ये अपने अपडेट के कारण रिकॉर्ड बनाएगी इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 75,000 रुपए है और ये कीमत राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग हो सकती है इसलिए आप सटीक कीमत पता करने के लिए अपने नजदीक हीरो डीलर से संपर्क करें।

Hero Splendor XTEC Plus Rivals

Hero Splendor XTEC Plus का भारतीय बाजार में सीधी टक्कर टीवीएस स्पोर्ट्स, बजाज की प्लेटिना, और होंडा लिवो जैसी मोटरसाइकिल से है।

यह भी पढ़ें – New Honda Activa 6G+ 2024 Colour, Design, Features in Hindi

Conclusion 

आज के आर्टिकल में आपको Hero Splendor XTEC Plus 2024 के बारे में जानकारी दी उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment