Hero Xtreme 125R 2024 डिजाइन और फीचर्स देख युवा हुए आकर्षित।

एक्स्ट्रीम के चाहने वालो के लिए हीरो ने नई Hero Xtreme 125R को बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ पेश किया है लाइनअप में 125 सीसी सेगमेंट में एक्स्ट्रीम 125R अच्छा विकल्प है आज के लेख में हम आपको Hero Xtreme 125R के डिजाइन, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताएंगे अगर आप भी एक्स्ट्रीम खरीदने के बारे में सोच रहें है तो ये लेख आपके काम आएगा।

New Hero Xtreme 125R

Hero की 160 सेगमेंट की अपार सफलता के बाद हीरो ने एक्स्ट्रीम 125 को पेश किया है इस मोटरसाइकिल का लुक देखने में काफी आकर्षित है डिजाइन अच्छा है और फीचर्स शानदार है इसको हीरो ने दो वेरिएंट तीन रंगो के साथ बाजार में लॉन्च किया है रंग फायरस्टॉर्म रेड, स्टेलियन ब्लैक, कोबाल्ट ब्लू है साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है और यह युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है।

hero xtreme 125r

New Hero Xtreme 125R Features

फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में बनावट और डिजाइन अच्छा है और इसमें एक नई तकनीकी का स्टार्टर मोटर भी लगाया गया है इसमें लुक के लिए प्लास्टिक का इंजन गार्ड लगाया गया है फ्यूल टैंक का कर हार्ड प्लास्टिक से बना है जिसकी ईधन रखने की क्षमता 10 लीटर है।

इसमें दो वेरिएंट आते है जिनमे से एक है सिंगल चैनल एबीएस ब्रेक और दूसरा वेरिएंट आता है ड्रम ब्रेक के साथ इसके अंदर फुल एलईडी लो स्लग हैडलैंप दिया गया है एलसीडी स्क्रीन, इंजन कील स्विच, हजार्ड लैंप, सॉफ्ट पीलियन सीट, सेल्फ स्टार्ट, छोटा एक्जॉस्ट, सस्पेंशन की बात करें तो सामने की तरफ ट्विन फॉक्स सस्पेंशन दिया गया है और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है जिसे 7 स्पीड एडजस्ट कर सकते हैं।

इसका कुल वजन 136 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई 794 मिमी है ब्रेकिंग में 276 एमएम की डिस्क लगी हुई है ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है।

New Hero Xtreme 125R Engine

हीरो एक्स्ट्रीम 125R में 125 सीसी का एयर कूल्ड हवा से खुद को ठंडा करने वाला 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है इसकी ताकत 11.55 पीएस 8200 आरपीएम और 10.5 एनएम 6000 आरपीएम पर टार्क जेनरेट करता है।

इसमें गियर ट्रांसमिशन की बात करें तो 5 स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन दिया गया है और इसके क्लच की बात करें तो इसमें स्लीपर एसिस्ट वेट क्लच सिस्टम दिया गया है जो उपयोग करने में काफी हल्का महसूस होगा। 125 सीसी की अन्य बाइक की तुलना में इसका थ्रोटल रिस्पॉन्स उतना अच्छा नही है लेकिन शहरी राइडर्स को ये अच्छी संतुष्टि देगी।

hero xtreme 125r

New Hero Xtreme 125R Price in India 

Xtreme 125R बिलकुल नए रूप के साथ भारतीय बाजार में आई है इसके पहले वेरिएंट जो की ड्रम ब्रेक वाला है उसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 96000 रुपए है और दूसरे वेरिएंट सिंगल चैनल एबीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 100000 है।

  • इसकी सटीक कीमत पता करने के लिए अपने नजदीक हीरो शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।

New Hero Xtreme 125R Rivals

हीरो एक्स्ट्रीम के प्रतिद्वंदी की बात करें तो टीवीएस राइडर इसके राइवल्स में पहले नंबर पर है।

यह भी पढ़ें – नई Hero Splendor XTEC Plus 2024 जानिए कलर्स, डिजाइन, फीचर्स

FAQ 

Hero Xtreme 125r Mileage?

Hero Xtreme 125r करीब 50 किमी पर लीटर का माइलेज देती है जो सर्विस के बाद और बढ़ेगा।

Hero Xtreme 125r Top Speed?

Hero Xtreme 125r की Top Speed 100 किमी प्रति घंटा है और ये 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड 10 सेकंड में पकड़ लेती है।

निष्कर्ष

125 सीसी के सेगमेंट में रेसिंग बाइक की बात करें तो एक्सट्रीम 125r एक अच्छी बाइक है इसके डिजाइन और फीचर्स अच्छे है लेकिन पावर और परफॉर्मेंस में दूसरी बाइक इसको मात देती है तो निष्कर्ष यही है आप अपने हिसाब से देखिए जो आपको ठीक लगे वो लीजिए।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment