Kawasaki W175 Street Bike: कावासाकी जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिसकी Kawasaki बाइक बहुत ही लोकप्रिय रही है जिसको काफी फिल्मों में भी देखा गया था लेकिन कुछ समय के बाद इसको बनाना बंद कर दिया गया था लेकिन लोगो की मांग को देखते हुए कंपनी ने इसको दुबारा बनाया है और बहुत अच्छे अपडेट किए हैं जैसे इंजन, डिजाइन, फीचर्स जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।
Kawasaki W175 Street Bike Features
2024 Kawasaki W175 Street Bike में सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट में 30 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के सस्पेंशन की बात करें तो ड्यूल शॉक सस्पेंशन मिलता है ब्रेक में फ्रंट डिस्क सिंगल चैनल एबीएस ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है हेलोजन लाईट 65 वाट का बल्ब, सिंगल पैड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, व्हील स्पॉक वाले है जो 17 इंच के हैं।
इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, और ट्रिप इंडीकेटर दिया गया है और कंसोल में छः प्रकार की वार्निंग लाइट न्यूट्रल, टर्न सिग्नल, हाई बीम, साइड स्टैंड, और अन्य जानकारी देती है। कंपनी का कहना है की जरूरत वाले सभी फीचर्स को दिया गया है।
Kawasaki W175 Street Bike Design and Look
Kawasaki W175 Street Bike W180 से मिलती जुलती लगती है w175 में गोलाकार हेड लाइट दी गई है टियर ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक दिया गया है एस्कवेरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट रियर फेंदर, राउंड टर्न सिग्नल, लो फ्यूल इंडिकेटर और साइड स्लंग एक्जॉस्ट मिलता है इसका रेट्रोल डिजाइन इसके ब्लैक कलर के इंजन और एक्जॉस्ट के साथ एक आकर्षक लुक देता है।
Kawasaki W175 Street Bike Engine Specification
Kawasaki W175 Street Bike के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 177 सीसी का इंजन दिया है जो की एयर कूल्ड यानी हवा से खुद को ठंडा रखता है और सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन है। ट्रांसमिशन की बात करें तो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है जो कि 12.8 बीएचपी की पावर और 13.2 एनएम का टार्क जेनरेट करता है फ्यूल इंजेक्टेड, दो वाल्व सेटअप दिया गया है।
Kawasaki W175 Street Bike Dimensions
W175 के डाइमेंशन की बात करें तो इसमें 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है इसकी सीट की ऊंचाई 790 mm है इसकी लंबाई 2005 mm है चौड़ाई 805 एमएम है ऊंचाई 1050 mm है इसका व्हील बेस 1320 mm है और इसका पूरा वजन 135 किलोग्राम है 12 लीटर का पेट्रोल टैंक है। टायर के साइज की बात करें तो इसमें 80/100 17 और 100/90 17 के टायर दिए हुए हैं।
Kawasaki W175 Street Bike Price in India
Kawasaki W175 की भारत में कीमत 1,22,000 से 1,35,000 एक्स शोरूम कीमत दिल्ली है और यह कीमत राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग हो सकती है और इसमें और भी कई वेरिएंट आते है उनका प्राइस अलग अलग है एक्स शोरूम कीमत के अलावा रोड टैक्स और इंश्योरेंस का पैसा अलग से लगता है अगर आप लोन पर लेते हैं तो आपको ब्याज भी देना पड़ता है। इसलिए सटीक कीमत पता करने के लिए अपने नजदीक kawasaki डीलर के पास जाएं।
Kawasaki W175 Bike Variant and Price
- Kawasaki W175 Ebony की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,22,000 रूपए है।
- Kawasaki W175 केंडी परसिम्न रेड की एक्स शोरूम कीमत 1,24,000 रूपए है।
- Kawasaki W175 मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे की एक्स शोरूम कीमत 1,29,000 रूपए है।
- Kawasaki W175 मैटेलिक ओसियन ब्लू की एक्स शोरूम कीमत 1,31,000 रुपए है।
- Kawasaki W175 Street की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,35,000 रूपए है।
Kawasaki W175 Street Bike Rivals
W175 का सीधा मुकाबला यामाहा की एफजेडएक्स से होगा और प्राइस सेगमेंट के प्रतिद्वंदी की बात करें तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर से है।
Kawasaki W175 Street FAQ
क्या मुझे कावासाकी स्ट्रीट बाइक लेनी चाहिए?
अगर आप स्ट्रीट बाइक को पसंद करते है तो आप इसको के सकते है।
Kawasaki W175 Top Speed कितनी है?
कावासाकी डब्ल्यू की टॉप स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है।
Kawasaki W175 का माइलेज कितना है?
Kawasaki W175 का माइलेज 45 किमी पर लीटर है।
यह भी पढ़ें – जानिए Bajaj Pulsar N150 New Model की खासियत।