एलएलबी कोर्स क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो जब हम स्कूल में पढ़ते है तब हमारा एक सपना होता है जैसे हमे डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, बनना है। वैसे ही वकील बनना भी किसी न किसी का सपना होता है। 

दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको एलएलबी क्या होती है? एलएलबी की फुल फॉर्म? एलएलबी का कोर्स? एलएलबी की फीस? योग्यता, महाविद्यालयों की सूची, नौकरियां, और इससे जुड़ी जानकारी हिंदी भाषा में देंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी एल एल बी से जुड़े सवाल है सब क्लियर हो जायेंगे।

Contents

एलएलबी क्या होती है?

एलएलबी को इंग्लिश में बैचलर ऑफ लॉ कहते है जिसे बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ के नाम से भी जाना जाता है, एलएलबी एक शॉर्ट नेम है ये लेटिन के शब्द (Legum Baccalaureus) से लिया गया है।

इसमें कानून के बारे में पढ़ाया जाता है। कानून की डिग्री एक छात्र को वकील बनने या कानूनी विभाग छेत्र में काम करने के लिए योग्यता प्रदान करती है।

एलएलबी का फुल फॉर्म हिंदी में

एलएलबी की फुल फॉर्म होती है बैचलर ऑफ लॉ जिसको बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ भी कहते है।

एलएलबी की पढ़ाई कितने साल की होती है?

एलएलबी दो तरह से होती ही जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है।

एक तीन साल की होती है।

अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली है। और आप एलएलबी करना चाहते है तो आप तीन साल में कंप्लीट कर लेंगे। चाहे आपने ग्रेजुएशन में बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी से की हो।

एक पांच साल की होती है।

अगर आप 12th के बाद एलएलबी करना चाहते है तो आपको पांच साल लग जायेंगे। इसमें इंटीग्रेटेड कोर्स होते है जैसे बी.ए एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी या बी.एस.सी एलएलबी।

एलएलबी में कितने कोर्स होते हैं?

  • कारपोरेशन लॉ 
  • सिविल लॉ 
  • क्रिमनल लॉ 
  • इंटरनेशनल लॉ
  • लेबर लॉ
  • पेटेंट लॉ 
  • टैक्स लॉ 
  • रीयल इस्टेट लॉ
  • मीडिया लॉ
  • साइबर लॉ

इन कोर्स के अलावा और भी बहुत सारे एलएलबी कोर्स भारत के कॉलेजों में उपलब्ध हैं। वो आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

एलएलबी में कितने विषय होते हैं?

  • ह्यूमन राइट्स 
  • लीगल मेथ ड्स 
  • कॉन्ट्रैक्ट्स 
  • जुरीसप्रूडेंस 
  • कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर 
  • लिटिगेशन एडवोकेसी 
  • पोलिटिकल साइंस 

ऊपर ऊपर दिए गए विषय एलएलबी कोर्स के पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाते हैं। इनके अलावा विद्यार्थी जो एलएलबी की कोर्स का चयन करता है उसके अनुसार भी कुछ विषय विद्यार्थी को पढ़ने होते हैं।

एलएलबी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करना चाहते है तो आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है और कुल प्राप्त अंक 45 से 50% होने चाहिए।

अगर आप 12th के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो आपके पास 12th की मार्कशीट होनी चाहिए और कुल प्राप्त अंक 45 से 50% होने चाहिए।

इसमें आपको विद्यालयों में जाति जैसे OBC, SC, ST, GENERAL, के हिसाब से कुछ छूट भी दी जाती है।

LLB में प्रवेश हेतु महाविद्यालय।

दोस्तो वैसे तो भारत में बहुत से कॉलेज है जो LLB करवाते हैं लेकिन यहां पर हम आपको टॉप कॉलेजस की सूची दे रहे है।

एमिटी लॉ स्कूल, नई दिल्ली

जामिया मीलिया इस्लामिया, दिल्ली

यूपीईएस, देहरादून

गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई

एलपीयू, जालंधर

एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई

जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर

बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव

एमएएचई, मणिपाल यूनिवर्सिटी

जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा

एमएसआरआईटी, बैंगलोर

गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, अजमेर

यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड मैनेजमेंट, इलाहाबाद

LLB में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षाएं?

अगर आपको एलएलबी करनी है तो आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। तो एडमिशन लेने के लिए आपको पहले एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है एंट्रेंस परीक्षा में पास होने के बाद आपका एडमिशन हो जायेगा। नीचे सूची में हमने एंट्रेंस परीक्षा के बारे में बताया है।

बहुत से विद्यालय ऐसे भी होते है जो 12वीं और ग्रेजुएशन में आए आपके मार्क्स को देखकर ही एडमिशन दे देते हैं।

1. कॉमन स्कूल एंट्रेंस टेस्ट L.S.E.T

वैश्विक स्तर के लॉ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत इस एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे देशभर के छात्र सम्मिलित हो सकते है। इस एंट्रेंस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र भारत के विभिन्न लॉ महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पात्र समझे जाते है।

2. लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट L.C.E.T

आंध्र प्रदेश  एवं तेलंगाना राज्य के अंतर्गत संयुक्त तरिके से एलएलबी शिक्षाक्रम के लिए पात्र छात्रो को चयनित करने हेतु इस एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

3. कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट C.L.E.T

यह एक राष्ट्रीय स्तर के लॉ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ली जाने वाली एंट्रेंस परीक्षा होती है, जिसमे देशभर के छात्र सम्मिलित हो सकते है।

4. ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट A.I.L.E.T

यह दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत ली जानेवाली एंट्रेंस परीक्षा होती है, जिसमे जिन छात्रो को दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एलएलबी कि शिक्षा को पूरा करना होता है उनके लिए तय की गई है।

एलएलबी की फीस कितनी है?

अब हम बात करते है एलएलबी की फीस कितनी होती है तो आपको बता दें कि एलएलबी की फीस सरकारी कॉलेज में और प्राइवेट कॉलेज में अलग होती है। 

एलएलबी कोर्स की फीस इस पर भी निर्भर करती है। कि आप कक्षा 12th के बाद कोर्स कर रहे हैं या फिर ग्रेजुएशन के बाद। 

12वीं के बाद 5 साल के लिए इस कोर्स की फीस लगभग ₹350000 से 400000 होती है और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद करते है जो की 3 वर्ष की होती है उसकी फीस लगभग ₹150000 से 200000 होती है। 

और सरकारी कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस लगभग ₹20000 से 100,000 होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी की फीस लगभग 250000 से 450000 या इससे भी अधिक हो सकती है।

एलएलबी में मिलने वाली नौकरियां?

  • लिगल कंसलटेंट
  • पब्लिक प्रोस्येक्यूटर
  • लॉ प्रोफ़ेसर
  • लॉ रिपोर्टर
  • सेल्स टैक्स
  • एक्साइज डिपार्टमेंट
  • नोटरी
  • लिगल एक्सपर्ट
  • सेशन जज
  • ट्रस्टी
  • लॉ प्रोफ़ेसर
  • सब मैजिस्ट्रेट

इसमें कुछ सरकारी और कुछ प्राइवेट क्षेत्र के पद है। 

एलएलबी कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

जैसा कि हमने ऊपर बताया एलएलबी करने के बाद आप किन पदों पर नौकरी पा सकते है और आपको सैलरी भी उन्ही पदों के अनुसार मिलती है हम यहां आपको एक अंदाजा बता रहे हैं की स्टार्टिंग में आपको कितनी सैलरी मिल सकती है।

शुरुआत में आपको आराम से 40,000 से 80,000 मिल जायेंगे पदो के हिसाब से सैलरी भी अलग अलग मिलती है।

एलएलबी करने के बाद क्या क्या बन सकते हैं? : एलएलबी में कैरियर

एलएलबी का कोर्स पूरा करने के बाद व्यक्ति कॉर्पोरेट वकील, जज, कानूनी सलाहकार, कानूनी प्रबंधक में काम कर सकते हैं। अपनी कंपनी खोल कर लीगल एडवाइजर भी बन सकते है।

एलएलबी करने के फायदे?

एलएलबी करने का सबसे बड़ा फायदा यही है आपको कानून की सारी जानकारी हो जाती है। आप अच्छी कंपनी में नौकरी भी कर सकते है। आप सरकारी वकील और अच्छी प्रैक्टिस के बाद अब जज भी बन सकते है कानूनी सलाहकार के तौर पर आप अपनी कंपनी भी खोल सकते है और समाज में आपकी अलग रिस्पेक्ट होती है मान सम्मान मिलता है।

एलएलबी की फुल फॉर्म क्या होती है?

एलएलबी को इंग्लिश में बैचलर ऑफ लॉ कहते हैं। जिसे लेटिन के Legum Baccalaureus से लिया गया है।

FAQ

एलएलबी के बाद वकील कैसे बनें?

एलएलबी करने के बाद आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन को पास करना होता है।

एलएलबी के बाद और कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं?

एलएलबी के बाद आप एमसीएल, एलएलएम, पीएचडी इन लॉ इत्यादि प्रकार के कोर्स कर सकते हैं

क्या 12th के बाद एलएलबी कर सकते हैं?

जी हां आप इंटीग्रेटेड एलएलबी कर सकते हैं जो पांच साल के लिए होती है।

एलएलबी में कितने सेमेस्टर होते है?

तीन वर्षीय एलएलबी में छः सेमेस्टर होते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तो तो इस लेख में हमने आपको बताया एलएलबी क्या है, एलएलबी की फुल फॉर्म हिंदी में, एलएलबी कोर्स की फीस, योग्यता, महाविद्यालयों की सूची, एलएलबी करने के बाद कौन कौन सी नौकरियां कर सकते हैं, और इससे जुड़ी सारी जानकारी हिंदी भाषा में दी।

उम्मीद करता हूं इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके डाउट क्लियर हो गए होंगे। मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी लेने के लिए आप हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े :- BCA Course क्या होता है, कैसे करें, हिंदी में जानकारी।

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment