महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम |

हमारी बहुत सी माताएं और बहनें ऐसी है जो घर का काम काज निपटाने के बाद खाली रहती हैं और सोचती है की काश कोई ऐसा ऑनलाइन तरीका मिल जाए जिस से वो घर बैठे काम कर सके और पैसे कमा सकें और सोचती हैं घर बैठे कौन सा काम करें जिससे पैसे आए? 

उन्हीं महिलाओं के लिए आज के लेख में हमने बहुत अच्छे ऑनलाइन तरीके बताए है जिन्हे वो घर बैठे आसानी से कर सकती है और अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं तो आज का लेख महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करने के कारगार तरीके (Online Business Ideas for Women in Hindi from Home) ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज शुरू करते हैं।

ग्रहणी महिलाओं के लिए ऑनलाइन बिजनेस आईडिया (Online Business Ideas for Housewife in Hindi)

वैसे ऑनलाइन काम करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको उन्हीं तरीको के बारे में बताएंगे जो आसान है और कारगार है 

ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज

ये बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप पढ़ी लिखी है और आपको पढ़ाने की जानकारी है तो आप ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज शुरू कर सकती हैं आप यूट्यूब के माध्यम से अपनी क्लासेज शुरू कर सकती है जब आपका चैनल ग्रो हो जायेगा तब आप अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं। 

ऑनलाइन योगा क्लासेज

अगर आपको योग आता है तो आप ऑनलाइन योगा की क्लासेज भी दे सकती हैं और अगर योगा नही आता तो आप ऑनलाइन सिख सकती हैं और सीखने के बाद सिखा सकती हैं आप यूट्यूब और भी ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर क्लासेज शुरू कर सकती हैं।

ऑनलाइन मेंहदी डिजाइन सिखाना

अगर आपको मेंहदी लगाना आता है तो आप इसे भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से दूसरो को सीखा कर पैसे कमा सकती हैं मेंहदी लगाने और सीखने में महिलाओं की रुचि होती है बहुत सी महिलाएं ऐसी है जिन्हे मेंहदी लगाना नही आता और घर बैठे सीखना चाहती है।

ऑनलाइन रिसेलिंग

अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करती हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

पहले रिसेलिंग (Reselling) क्या होता है ये समझ लेते हैं:

रिसेलिंग का मतलब होता है दुबारा से बेचना जैसे आपने किसी कंपनी से 50 रूपये में कोई समान खरीदा और बाद में इसे 100 रूपये में बेच दिया तो ये हुआ रिसेलिंग।

अगर थोड़ा दिमाग लगाकर इस काम को किया जाए तो अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है और इस काम को बिना पैसे लगाए ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन इंटरनेट कर बहुत सारी कंपनियां है जो रिसेलिंग की सुविधा देती हैं बस आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना है और प्रोडक्ट का चुनाव करना है और फिर अपना मार्जन लगा कर बेचना है इसमें सब कुछ ऑनलाइन होता है आपको बस अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है और कोई इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो जितना आपने मार्जिन लगाया है वो आपको मिल जायेगा।

फ्रीलांसिंग

ये काम भी महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है अगर आपके पास कोई टैलेंट स्किल है तो आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकती हैं फ्रीलांसिंग क्या होता है:

जैसे आपको ग्राफिक डिजाइन का काम आता है तो ग्राहक यानी जिसको ग्राफिक डिजाइन का काम करवाना होगा वो आपसे संपर्क करेगा और आपको काम बताएगा जब आप उसका काम पूरा करके दे देंगे तब वो आपको पैसे देगा।

अब आप सोच रहे होंगे की काम कहां से और कैसे मिलेगा तो में आपको बताता हूं बहुत सी वेबसाइट है जो ये काम करती हैं जहां पर काम करने वाले और काम देने वाले दोनो तरह के लोग होते हैं वहां से आपको काम मिल जायेगा फ्रीलांसिंग कंपनियों के नाम है अपवर्क (Upwork) और फाइवर (Fiverr) आदि।

अगर आपका काम पूरा हो जाता है और जब आपको पैसे मिल जाते हैं तो ये कंपनियां कुछ कमीशन लेती है।

कंटेंट राइटिंग

कंटेंट कई तरह के होते है जैसे text, video, audio आदि फ्रीलांसिंग वेबसाईट के जरिए आपको काम मिल जायेगा जैसे किसी को ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखवाना होगा तो आपको text में कंटेंट देना होगा। और अगर कोई वीडियो बनाने के लिए कंटेंट मांगता है तब आपको उसको वीडियो के हिसाब से स्क्रिप्ट लिख कर देनी होगी।

इंटीरियर डिजाइनर

बहुत से लोग हैं जो अपने घर को सुंदर देखना चाहते हैं और उनके पास इतना टाइम नही होता की वो बैठकर ये डिसाइड कर पाए की घर के अंदर कौन सा सामान कहां रखा जाएगा और क्या क्या डेकोरेशन की जाए जिस से घर अच्छा दिखे।

ऐसे में वो लोग इंटीरियर डिजाइनर को ढूंढते हैं बहुत से लोग है जो ऑनलाइन ये काम करते हैं और अच्छे कमा रहे हैं इंटीरियर डिजाइनर का काम होता है घर की ऐसी साज सज्जा तायियार करना जिससे घर अंदर से अच्छा दिखे।

अगर आपको इंटीरियर डिजाइनिंग करनी नहीं आती तो आप घर बैठे ऑनलाइन सिख भी सकती हैं 6 महीने में आप इसे सीख जाएंगी और फिर अपना ऑनलाइन इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर सकतीं हैं।

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर

यूट्यूब भी महिलाओं के लिए ऑनलाइन घर बैठे बिजनेस करने का अच्छा तरीका है आप ब्लॉग के वीडियो बना सकती हैं या खाना बनाने के विडियोज बना सकती हैं या आपके पास कोई टैलेंट है तो आप उसे लोगो को सीखने के पर्पज से वीडियो बना सकती हैं।

इसमें आप एवरटाइजिंग, स्पॉन्सर, प्रमोशन, एफिलिएट और अपना कोर्स बेचकर आदि तरीको से पैसे कमा सकती हैं। ये बहुत अच्छा और बढ़िया तरीका है महिलाओं के लिए ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का जरूरी नहीं आप अपना चेहरा दिखाकर वीडियो बनाएं आप बिना चेहरे दिखाए भी वीडियो बना सकती हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग

अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोवर्स है तब आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी अच्छे खासे पैसे कमा सकती है बस आपको उन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है और उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है इसकी कोई फीस नहीं होती बिलकुल फ्री होता है। भारत में एफिलिएट मार्केटिंग के अमेजन बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। आप वहां पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं इसकी वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी बस आपको लिखना है अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें।

ब्लॉग बनाकर

आप गूगल या यूट्यूब से जानकारी लेकर अपना ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकती हैं ब्लॉग पर आपको गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करवाना होता है जिस के बाद आपके ब्लॉग पर प्रचार दिखाए जायेंगे और उसके पैसे आपको मिलेंगे। आप फ्री ब्लॉगर पर या थोड़े पैसे खर्च करके होस्टिंग डोमेन खरीदकर शुरु कर सकतीं हैं।

डाटा एंट्री करके

ये बहुत ही पॉपुलर है और काफी समय से महिलाओं की ये पहली प्राथमिकता रही है लेकिन इसमें फ्रॉड भी बहुत होता है काम दिलाने के नाम पर आपसे पैसे ले लिए जायेंगे और बाद में भाग जायेंगे या आपसे काम करा लिया जाएगा और पैसे नही दिए जायेंगे इसलिए काम लेने से पहले पूरी जानकारी आवश्य कर लें 

FAQ

महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

हमने जितने तरीके ऊपर बताए हैं वो सभी तरीके अच्छे है बस आप देखिए आपको कौनसा तरीका अच्छा लग रहा है या आप कौनसा काम कर सकती हैं।

क्या महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करना ठीक है?

जी हां महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करना ठीक है बहुत सी महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन काम कर रही हैं।

Conclusion

आज का लेख हमने उन महिलाओं को ध्यान में रखकर लिखा जो घर से ऑनलाइन बिजनेस करना चाहती है या ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहतीं हैं।

आज के लेख में हमने आपको ग्रहणी महिलाओं के लिए ऑनलाइन बिजनेस आईडिया (Online Business Ideas for Housewife in Hindi), महिलाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करने के कारगार तरीके (Online Business Ideas for Women in Hindi from Home) ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज के बारे में जानकारी दी आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स के जरिए अपनी राय जरूर दें। धन्यवाद.

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment