एक समय ऐसा था जब सिर्फ पुरुष ही बिजनेस किया करते थे और आज समय बदल गया है महिलाएं भी पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं ये देखकर बहुत खुशी होती है की हमारा भारत देश भी आगे बढ़ रहा है।
कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके पति नौकरी या बिजनेस करते हैं ऐसी महिलाओं पर घर संभालने की जिम्मेदारी भी रहती है लेकिन वो सोचती है कि काश उन्हें कोई ऐसा बिजनेस मिल जाए जिसे वो घर बैठे कर सकें। और मुनाफा भी अच्छा हो।
अगर आप भी घर बैठे बिजनेस करना चाहती हैं तो आप बिलकुल सही जगह आई हैं आज के लेख में हम आपको बताएंगे महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकतीं हैं? जिनसे वो अच्छी कमाई कर सकें चलिए शुरू करते हैं।
लेडीस के लिए कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है? (Good Business Ideas for Women in Hindi)
बहुत सारे बिजनेस है जिन्हे आप घर बैठे कर सकते हैं उन्हीं में से कुछ बिजनेस ऐसे है जिनमे आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा करनी पड़ती है लेकिन हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हे आप बिना पैसे लगाए या बहुत ही कम पैसे लगाकर घर बैठे आसानी से शुरू कर सकतीं हैं।
- सिलाई कढ़ाई और बुनाई करना और सिखाना
- मेंहदी लगाना और सिखाना
- ट्यूशन क्लासेज
- ब्यूटी पार्लर
- कॉस्मेटिक दुकान
- टिफिन सर्विस
- आर्टिफिशियल ज्वैलरी
- डे केयर
- केक बनाना
- अचार पापड़ का बिजनेस
- मसालों का बिजनेस
- अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
- साबुन बनाने का बिजनेस
- मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
- पूजा बाती बनाने का बिजनेस
- लेडीज कपड़ो का बिजनेस
- नमकीन बनाने का बिजनेस
- डांस क्लासेज
- संगीत सिखाना
आइए अब इन बिजनेस को अच्छे से समझते हैं।
महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकतीं हैं? (Business Ideas for Housewife in Hindi)
सिलाई कढ़ाई और बुनाई करना और सिखाना
इस काम को आप घर बैठे शुरू कर सकती हैं और इसमें अच्छा मुनाफा भी होता है इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास सिलाई मशीन होनी चाहिए जो की अधिकतर सभी महिला के पास होती है अगर नही है तो भी आपको चिंता करने की कोई बात नही है क्योंकि इसे आप आसानी से खरीद सकती है ये आपको तीन हजार रूपये के आस पास मिल जाएगी।
अगर आपको सिलाई कढ़ाई और बुनाई आती है तो आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती है अगर नही आती है तो आप अपने नजदीक सिलाई सेंटर जाकर सिख सकती है तीन महीने में आपको सिलाई करना आ जायेगा।
अगर आपके नजदीक कोई सिलाई सेंटर नही है तो भी आप चिंता ना करें आप यूट्यूब पर विडियोज देखकर भी आसानी से सिख सकती है। बस आपको एक काम करना है जब आप सीखे तो साथ साथ प्रैक्टिस भी करती रहें क्योंकि विडियोज को जब देखते हैं तो हम लगता है की हमने सिख लिया लेकिन जब करने बैठते है तब भूल जाते है इसलिए एक कॉपी में नोट बना लें और प्रैक्टिकल करते रहें।
जरूरी नही है आप सिलाई बुनाई और कढ़ाई तीनो ही सीखें आप सिर्फ सिलाई भी सिख सकती हैं इसमें लेडीज सूट की सिलाई, बिलाऊज की सिलाई, साड़ी में पीको फॉल लगाना आदि।
मेंहदी लगाना और सिखाना
इसमें भी अच्छा मुनाफा है शादी और त्योहारों में सभी महिलाएं मेंहदी लगवाती है क्योंकि भारतीय संस्कृति में मेंहदी को शुभ माना गया है इसीलिए शादी और त्योहारों में मेंहदी लगाई जाती है।
इसमें आप दो तरीके से पैसे कमा सकती है एक आप मेंहदी लगाकर और दूसरा आप मेंहदी सिखाकर। यकीन मानिए इस से महिलाए बहुत अच्छे खासे पैसे कमाती हैं। आपने भी मेंहदी रखवाई होगी तो आपको पता होगा कितने चार्ज है। मेंहदी कई प्रकार की लगाई जाती है जैसे दुल्हन मेंहदी, टैटू मेंहदी, फ्लावर मेंहदी आदि।
ट्यूशन क्लासेज
अगर आप पढ़ी लिखी हैं तो आप बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं और इसे भी आप घर से कर सकती है घरेलू महिलाओं के लिए ये एक अच्छा विकल्प है इसमें आपको शुरू में कोई इन्वेस्टमेंट करने की भी कोई जरूरत नहीं है।
बाद में आप सिर्फ एक व्हाइट बोर्ड खरीद सकती है जिस से पढ़ाने में आसानी हो आप अपने घर के बाहर एक ट्यूशन क्लासेज का बोर्ड लगाएं जिससे लोगो को पता चले की आप ट्यूशन पढ़ाती हैं।
ब्यूटी पार्लर
ये भी महिलाओं के लिए अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप घर से या दुकान किराए पर लेकर कर सकती हैं आप छः महीने का कोर्स करने के बाद इसे शुरू कर सकती हैं।
आप महिला है तो आपको पता ही होगा ब्यूटी पार्लर में क्या क्या करना होता है और कितने चार्ज होते हैं ये बिजनेस गांव में भी बहुत अच्छा चलता है।
कॉस्मेटिक दुकान
हर महिला सिंगार करती है और ये रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें हैं और जो रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें होती हैं उनकी मार्केट में डिमांड रहती है और जिसकी डिमांड मार्केट में होगी और आप वही बिजनेस करते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा होता है।
टिफिन सर्विस
ये शहर में रहने वाली महिलाओं के लिए काफी अच्छा बिजनेस है शहर में बहुत से लोग ऐसे होते है जो अपने घर से दूर रहकर नौकरी या बिजनेस करते हैं लेकिन किसी कारण वश अपनी फैमिली को साथ नही रख सकते।
और उन्हें खाना बनाना नही आता या समय ना होने के कारण बना नही सकते ऐसे में वो लोग टिफिन सर्विस का उपयोग करते है। इस बिजनेस में भी बहुत अच्छा मुनाफा होता हैं।
हर महिला को खाना बनाना आता है आप यूट्यूब के माध्यम से भी अच्छे व्यंजन बनाना सीख सकती हैं और इस बिजनेस को आप घर बैठे या एक छोटी दुकान किराए पर लेकर शुरू कर सकती हैं।
अगर आप प्रोफेशनल तरीके से इस बिजनेस को शुरू करना चाहती हैं तो आपको फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लाइसेंस लेना होगा और स्टार्टिंग में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करनी है बस आपको टिफिन खरीदने होंगे वो भी आप अपने ग्राहकों के हिसाब से खरीदते जाएं और गैस कुल्हा बर्तन अपने घर के यूज करें जब आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ जाए तब आप अलग सेटअप लगा सकती हैं।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी
आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन हमेशा रहता है मार्केट में कोई ना कोई नया ज्वैलरी का डिज़ाइन आता रहता है और जरूरी नहीं की हर महिला सोने चांदी को ज्वैलरी खरीद सकें इसलिए वो आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदती हैं।
आप घर से इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं बस आपको जो मार्केट में चल रहे है वो ही डिजाइन अपने पास रखने हैं आप शहर और गांव दोनो में इस बिजनेस को कर सकती हैं। बस आपको ज्वैलरी खरीदते वक्त ये जानकारी रखनी है की कौन सी डिजाइन इस समय चल रही है।
डे केयर
ये भी अच्छा ऑप्शन है बहुत से माता पिता ऐसे होते हैं जो काम करते हैं ऐसे में उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश होती है जो उनके बच्चो को संभाल सकें।
डे केयर में आपको छोटे बच्चो को संभालना होता है और ये एक जिम्मेदारी वाला काम होता है इसे दो तरीके से किया जाता है या तो आप घर पर डे केयर बनाए ये फिर किसी के घर जाकर उनके बच्चे को संभाले।
हमारे हिसाब से आपको अपने घर पर डे केयर बनाना चाहिए इस से ये फायदा होगा की आप एक से ज्यादा बच्चो को रख सकती है और किसी के घर जाएंगी तो एक ही घर में पूरा दिन लग जायेगा। अपने घर में आप ज्यादा मुनाफा कमा सकती हैं।
इसमें आपको छोटे बच्चो का ख्याल रखना होता है और उनके खाने पीने का भी ध्यान रखना होता है आप अपने घर पर कुछ खिलोने और नर्सरी की किताबें आदि रख कर इसे शुरू कर सकती हैं।
केक बनाना
महिलाओं के लिए घर से करने वाला ये भी अच्छा बिजनेस है आज कल केक काटने का चलन बहुत बढ़ गया है और भविष्य में भी इसकी और डिमांड बढ़ेगी।
आप किसी बेकरी से कॉन्टैक्ट करके केक बनाकर सप्लाई कर सकती हैं या ऑर्डर लेकर केक बना सकती है और दूसरो को सिखाकर भी पैसे कमा सकती हैं।
अचार पापड़ का बिजनेस
ये बिजनेस भी बहुत चलता है और अच्छा मुनाफा देता है और इसे आप घर से कर सकती हैं और इसे बहुत आगे चलकर बहुत बड़े स्तर पर ले जा सकती हैं ।
खाने में स्वाद के लिए हर कोई अचार पापड़ खाता है आप अपने घर पर बनाएं और मार्केट में बेचे या शादी के ऑर्डर लेकर समय पर भेजे और आप ऑनलाइन भी बेच सकती हैं।
मसालों का बिजनेस
शहर या गांव दोनो जगह इस बिजनस को किया जा सकता है क्योंकि मसाले जैसी हल्दी, धनिया, गरम मसाला, पीसी मिर्च, इनकी मांग रहती है और अगर ये घर के बने हुए हो तो लोग मार्केट से थोड़े ज्यादा पैसे देने के भी तईयार रहते हैं।
आप आस पास की मार्केट में सप्लाई कर सकती है और जब काम चल जाए तब आप अपनी मसाले की कंपनी भी खोल सकती है।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
ये भी रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज है और जो चीज रोजाना इस्तेमाल होती है उसकी मांग भी रहती है इसलिए इस बिजनेस में फायदा होना तय है बस आप पर निर्भर है की आप किस क्वालिटी का समान बना रहे हैं।
अगर आप गांव से है तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकती है बस आपको कच्चा माल खरीदने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे इस बिजनेस में कम इन्वेस्टमेंट में बहुत अच्छा मुनाफा होता है।
आप शुरू में एक दो महिला के साथ मिलकर छोटे स्तर से काम शुरू करिए शुरुआत में हाथों से बनाना शुरू करिए और जब काम बढ़ जाए तब आप मशीनें खरीद सकती हैं। हाथो से बनाने में मशीन के मुकाबले आप कम माल तैयार कर पाएंगी। आप अपना खुद का एक ब्रांड बना सकती है और अपनी एक अलग पहचान बना सकती है शुरुआत में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन बाद में आराम ही आराम।
साबुन बनाने का बिजनेस
अगरबाती बनाने के जैसा ही ये बिजनेस भी है ये भी रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज हैं बहुत सी कंपनियां ऐसी है जो साबुन में केमिकल का इस्तेमाल करती हैं जिस से लोगो को एलर्जी वागेरा होती हैं।
इसलिए हर्बल और आयुर्वेदिक यानी बिना केमिकल वाला साबुन का क्रेज बढ़ गया है ऐसे में अगर आप हर्बल साबुन बनाने का बिजनेस करते ही तो निश्चित ही आपको फायदा होगा।
इसमें आपको साबुन बनाने की ट्रेनिंग लेनी होगी और कच्छा माल बाजार से खरीद कर लाना होगा और बिना केमिकल के साबुन बनाना होगा। आगे चलकर आप परफ्यूम वागेरा भी बनाना सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
गांव की महिलाएं इस बिजनेस को कर सकती हैं और इसमें जायद पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नही है आप अपने साथ सहकर्मी भी रख सकती है जिससे आपके उत्पादन में बढोतरी हो सकें।
ये बिजनेस हाथो से भी कर सकते है और अगर आप सक्षम है मशीन लेने में तो आप मशीन खरीद कर अपनी प्रोडक्टविटी बढ़ा सकती हैं।
बाजार से कच्छा माल आपको आसानी से मिल जायेगा बस आपको उस कच्चे माल से मोमबत्ती बनानी होगी और साथ ही पानी बिजली की सुविधा होना भी आवश्यक है।
अगर आप बड़े स्तर पर इस काम को करना चाहती है तो आपको इसे लघु उद्योग में पंजीकृत करवाना होगा और साथ ही कंपनी के नाम से जीएसटी, पैन और चालू खाता भी खुलवाना पड़ेगा।
पूजा बाती बनाने का बिजनेस
ये भी रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज है और कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाली है और ये बहुत ही आसान बिजनेस है और जरूरत वाली चीज है।
आपको बस बाजार से रुई खरीदनी है और बाती बनाकर बाजार में सप्लाई करनी है आप किसी बड़ी कंपनी से टाई अप करके उन्हें बनाकर भी दे सकती है या खुद पैकेजिंग करके भी बेच सकती हैं वैसे तो ये पूजा में रोज यूज होती है लेकिन त्यौहार जैसे दिवाली पर इसकी बहुत भरी मांग होती है जिस से आप पूरे साल का खर्चा निकाल सकते हैं।
लेडीज कपड़ो का बिजनेस
ये महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा और लाभदायक बिजनेस है जिसे महिलाएं घर से कर सकती हैं भारत में कपड़ा उद्योग बहुत बड़ा उद्योग है कई देशों में भारत से कपड़ा भेजा जाता है।
आप किस फैक्ट्री से या होलसेलर से संपर्क कर सकती है और सस्ते दामों में खरीद कर अच्छे मुनाफे के साथ घर से बेच सकती हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नही हैं बस आपको कपड़े की जानकारी होनी चाहिए जो की हर महिला को होती ही है आप साड़ी, रेडीमेड बिलाउज, पेटीकोट, अंदरूनी वस्त्र आदि कपड़े खरीद बेच सकती हैं।
नमकीन बनाने का बिजनेस
भारत में लोग चाय के बहुत शौकीन होते हैं और चाय के साथ नमकीन भारत में हर घर में खाई जाती है बहुत सी ऐसी कंपनी है जिन्होंने छोटे स्तर पर नमकीन बनाना शुरू किया था और आज भारत की बड़ी कंपनियां बन गई है जैसे हल्दीराम आदि।
अगर आपको नमकीन बनानी नही आती है तो आप आसानी से सिख सकती है इसमें कोई रॉकेट साइंस नही होता जब आप सिख जाए तो नमकीन बनाकर उसे तौल के हिसाब से पैकेट में पैक करके अपने आस पास की मार्केट में बेच सकती है या अपने घर या दुकान खोलकर भी बेच सकती हैं।
डांस क्लासेज
ये भी कमाने का अच्छा स्रोत है और सबसे अच्छी बात आप इसे अपने घर से शुरू कर सकती हैं शादी विवाह या कोई खुशी के मौके पर डांस किया जाता हैं। और डांस करना सभी को पसंद होता है और अगर कोई अच्छा डांस करता है तो उसकी तारीफ भी होती है।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे डांस करना नही आता ऐसे में वो डांस क्लासेज ज्वाइन करते है जिस से उनकी भी तारीफ हो।
अगर आपको डांस आता है तो ये बहुत अच्छी बात है आप घर पर डांस क्लासेज शुरू कर सकती हैं और अगर नही आता लेकिन आपकी रुचि है इसे करने में तो आप सीखकर बाद में क्लासेज शुरू कर सकती हैं।
संगीत सिखाना
ये एक कला है और कमाई का बहुत अच्छा जरिया है बहुत ही कम लोग होते हैं जो संगीत कला में मास्टर होते है वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते है जिनकी संगीत में रुचि होती है लेकिन उन्हें संगीत का क ख ग भी नही पता होता है।
अगर आपके पास संगीत कला है तो आप भी घर से संगीत सिखाना शुरू कर सकती है और पैसे कमा सकती हैं।
महिलाएं अपने लिए बिजनेस का चुनाव कैसे करें?
देखिए बिजनेस करने में सबसे पहला रूल है इंटरेस्ट यानी रुचि यानी आपको वही बिजनेस करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो क्योंकि जिस चीज में आपकी रुचि होगी उस काम को आप मन लगाकर करेंगे और जिसमें आपकी रुचि नहीं होगी उस काम में आपका थोड़े दिन बाद मन नही लगेगा इसलिए अपनी रुचि के हिसाब से बिजनस का चुनाव करना जरूरी है।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम?
ऐसा नही है जो महिला पढ़ी लिखी होगी वही बिजनेस कर सकती हैं बहुत से बिजनेस ऐसे भी है जिन्हे कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी घर बैठे कर सकती हैं।
जैसे सिलाई का बिजनेस, मोमबत्ती बनाने का बिजनेस, अगरबत्ती और पूजा बाती बनाने का बिजनेस, टिफिन सर्विस, साबुन बनाने का बिजनेस, अचार पापड़ का बिजनेस, लेडीज कपड़ो का बिजनेस, और भी बहुत से बिजनेस है जिनकी जानकारी हमने लेख में दी है।
महिलाओं के घर बैठे बिजनेस करने के क्या फायदे हैं? (Benefit for Work From Home for Housewife in Hindi)
महिलाओं को घर बैठे बिजनेस करने के बहुत फायदे जो की इस प्रकार है:
- बिजनेस के साथ साथ अपने घर की देखरेख कर सकती हैं।
- किसी के दवाब में रहकर काम नही करना होता।
- अपनी मर्जी की स्वयं मालिक होती हैं।
- फैमिली को भी टाइम दे पाती हैं।
- समाज में अपनी अलग पहचान बना पाती हैं।
- पैसे के लिए किसी पर निर्भर नही होना पड़ता।
FAQ Housewife Work at Home Ideas in Hindi
हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए?
हाउसवाइफ को वही बिजनेस करना चाहिए जिसमें उनकी रुचि हो और उन्हें ऐसे बिजनेस का चुनाव करना चाहिए जिसे वो अपने घर का काम काज निपटाने के बाद कर सकें।
बिना पैसे लगाए महिलाएं कौन सा बिजनेस कर सकती हैं?
बिना पैसे लगाए महिलाएं डांस क्लासेज शुरू कर सकती हैं, संगीत सिखा सकती हैं डे केयर का बिजनेस शुरू कर सकती हैं और मेंहदी लगाने और सिखाने का बिजनेस कर सकतीं है।
कम पैसे में महिलाओं के लिए सबसे अच्छे बिजनेस आईडिया कौन से है?
अगर आप कम पैसे से बिजनेस करना चाहती हैं तो आप सिलाई सीखा सकती है, अचार पापड़ का बिजनेस, टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
Conclusion
आज के लेख में हमने महिलाओं को बिजनेस करने के बहुत सारे आइडिया बताए जिनको बहुत ही कम पैसे से और बिना पैसे के भी शुरू किया जा सकता है और सबसे अच्छी बात ये है की इन बिजनेस को आप घरेलू महिला होने के नाते घर से शुरू कर सकती हैं।
बस आप अपनी रुचि के हिसाब से या जिस बिजनेस की आपको जानकारी है वो बिजनेस शुरू कर सकती है आप बिजनस कोई चुने आपको मेहनत हर बिजनेस में करनी होगी।
बिजनेस कोई भी हो मुश्किलें हर बिजनेस में आती हैं बस आपको मुश्किलों का सामना करना है उन्हे हराना है हार नही माननी है और एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी। एक कहावत है सफलता उन्हीं को मिलती है जो मुस्किलों से लड़ना जानते है।
उम्मीद है आज का लेख महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकतीं हैं आपको पसंद आया होगा अगर मेरे द्वारा लिखा गया लेख आपको पसंद आया तो नीचे कॉमेंट बॉक्स के जरिए अपनी राय जरूर दें और आपके मन में कोई सवाल है तो भी आप मुझसे पूछ सकती हैं और सोशल मीडिया पर हमे फॉलो भी कर सकती हैं। गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस कौन से है?
Settlement call 5
मेरा नाम नेहा जोशी हे मेने भी एक कोचिंग सेंटर खोला है जिसमे में बच्चो को पढ़ाती हु मुझे पढ़ाई में बहुत रुचि है
very good