Maruti Suzuki Jimny का नया थंडर एडिशन हुआ लॉन्च और कीमत भी 2 लाख रुपए सस्ती।

Maruti Suzuki Jimny: जैसा की सभी जानतें है मारुति के SUV सेगमेंट की कार Jimny बहुत चर्चा में रही है। इसको 5 डोर के साथ जून 2023 में लॉन्च किया गया था और Jimny 5 डोर वाली ग्लोबल एसयूवी कार है। हाल ही में मारुति ने इसका थंडर एडिशन लॉन्च किया है।

एक लिमिटेड समय के लिए इसकी कीमत 2 लाख रुपए तक कम हुई है और इसकी नई शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपए हो गई है।

Maruti Suzuki Jimny New Price:

Jimny का जो नया थंडर एडिशन है उसकी शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपए है और वो जीटा और अल्फा दोनो ही वेरिएंट में उपलब्ध है और दोनो वेरिएंट में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ही ट्रांसमिशन मिल जायेंगे। Jimny की हर महीने लगभग 3000 यूनिट बिक रही है।

सभी नए वेरिएंट और उनकी कीमत:

10.74 लाख में इसका Zeta मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट मिलेगा और Zeta ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 11.94 लाख रुपए है।

Alfa मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपए है और Alfa मैनुअल ट्रांसमिशन में एक और मॉडल आता है जिसको ड्यूल टोन वेरिएंट कहते है उसकी कीमत 12.85 लाख रुपए है Alfa ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रुपए है Alfa ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्यूल टोन की कीमत 14.05 लाख रुपए है। यह सभी एक्स-शोरूम प्राइस है।

Maruti Suzuki Jimny कलर: 

इसको दो ड्यूल टोन कलर और पांच सिंगल टोन कलर में लॉन्च किया गया है जो इस प्रकार है:

ड्यूल टोन कलर:

  • सिजलिंग रेड-ब्लूईश ब्लैक रूफ
  • काइनेटिक येलो-ब्लूईश ब्लैक रूफ

सिंगल टोन कलर:

  • ग्रेनाइट ग्रे
  • सिजलिंग रेड
  • ब्लूईश ब्लैक 
  • नेक्सा ब्लू
  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट

जिम्नी थंडर एडिशन में नया क्या है:

मारुति ने जिम्नी के थंडर एडिशन को ऑफरोडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है इसकी फ्रंट बंपर गार्निश चेंज है, डेकल्स के साथ इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी दी है, फ्लोर मैट नई है मैनुअल के लिए अलग और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अलग है और टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील जैसे एसेसरी आइटम भी दिए है।

इसके अलावा Jimny थंडर एडिशन में डोर वाइजर, फ्रंट और रियर फेंडर गार्निश और बॉडी क्लैडिंग जैसी एसेसरीज भी दी गई है।

जिम्नी की फीचर लिस्ट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है इसमें पहले की तरह 9-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक रिवर्सिंग कैमरा और छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Jimny स्पेसिफिकेशन:

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवी कार के साथ आती है जिसमें 4 लोगो के बैठने की जगह है इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 1462 सीसी है और 105 पीएस के साथ 134 एनएम का टॉर्क देता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें आपको 4 व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) भी मिल जायेगा। 

AspectDetails
इंजन सीसी 1462 सीसी
सिलेंडर4
पावर 103.39 बीएचपी 6000 आरपीएम
टार्क 134 एनएम 4000 आरपीएम
बूट स्पेस 211 लीटर
फ्यूल/क्षमतापेट्रोल/40लीटर
ग्राउंड  क्लीयरेंस 210 मिली लीटर
एआरएआई माइलेज16.3 – 16.9 किमी/लीटर
सीटिंग कैपेसिटी4
ड्राइव टाइप 2 डब्लूडी/4डब्लूडी

मारुति सुजुकी जिम्नी की खूबियां और खामियां

खूबियां:

  • कॉम्पैक्ट साइज है 
  • कलर्स ऑप्शन अच्छे है
  • शहर में राइड कंफर्ट अच्छा है
  • ऑफरोडिग कैपेबल है
  • बूट स्पेस अच्छा है

खामियां:

  • स्टोरेज स्पेस नही है
  • बोतल होल्डर नही है
शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment