अक्सर एमबीए वो लोग करते हैं जिनको बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता है अगर आपको भी एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो आपको भी एक ऐसे कोर्स का चुनाव करना होगा जिसमें आपको बिजनेस के बारे में बताया और सिखाया जाता है।
ऐसे और भी कोर्स हैं जिसमें बिजनेस के बारे में जानकारी दी जाती है लेकिन उनमें से सबसे अच्छा एमबीए का कोर्स है और आज के लेख में हम आपको बताएंगे एमबीए का कोर्स क्या होता है? इसमें कौन कौन से विषय होते हैं आप एमबीए कितने प्रकार से कर सकते है इसके फीस कितनी होती है आदि और भी एमबीए कोर्स से जुड़ी हुई जानकारी देंगे।
आज के लेख से आपको एमबीए कोर्स से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जायेगा इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
एमबीए का कोर्स क्या है? (MBA Course Detail in Hindi)
Mba का कोर्स वो कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थी को बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है बिजनेस कैसे करते है उसे मैनेज कैसे करते है आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
एमबीए का पूरा नाम मास्टर ऑफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन है हिंदी में समझे तो व्यवसाय प्रबंधन में परास्नातक करना है जब बिजनेस या बिजनेस मैनेजिंग की बात आती है तब एमबीए की डिग्री ही करियर बनाने में काम आती है।
एमबीए की फुल फॉर्म क्या है? (MBA Full Form)
MBA की फुल फॉर्म होती हैं Master of Business Administration
- M = Master
- B = Business
- A = Administration
एमबीए करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
वैसे हर कॉलेज/यूनिवर्सिटी अपनी अपनी योग्यताएं निर्धारित करता है लेकिन कुछ योगताएं ऐसी होती है जो हर कॉलेज/यूनिवर्सिटी में समान होती है नीचे देख सकते है कौन कौन सी योगताए है:
- एमबीए में प्रवेश लेने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए।
- स्नातक किसी भी स्ट्रीम से हो सभी मान्य है स्ट्रीम यानि साइंस, कॉमर्स, आर्ट।
- स्नातक में छात्रों के कम से कम 50% अंक होने चाहिए आरक्षण वाले छात्रों के लिए 45% अंक निर्धारित किए गए हैं।
- अगर आपको किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से एमबीए करना है तो आपको उनके द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
एमबीए कितने साल का होता है?
अगर आप स्नातक (बीए, बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी आदि) के बाद एमबीए करते हैं तब ये आपके लिए 2 साल का कोर्स होगा।
एक तरीका और है एमबीए करने का वो है की आप 12th के बाद भी एमबीए करना चाहते है तो आप कर सकते है तब ये आपको 5 साल का कोर्स होगा।
यानी अगर आप स्नातक के बाद MBA करते हैं तो 2 साल की एमबीए होगी और अगर आप 12th के बाद करते हैं तो 5 साल की होगी। 12th के बाद एमबीए कैसे करें इसकी जानकारी हमने नीचे बताई है।
सही तरीका यही है की आप पहले 3 साल का स्नातक कोर्स करें फिर एमबीए करें तो इसकी मान्यता ज्यादा होगी।
एमबीए कोर्स कितने प्रकार से कर सकते हैं?
आप एमबीए कई प्रकार से कर सकते हैं लेकिन उसमें से सबसे लोकप्रिय है 2 वर्ष का फुल टाइम एमबीए कोर्स हालांकि कोरोना के समय में ऑनलाइन एमबीए काफी चर्चा में रहा है। चलिए जानते है एमबीए कोर्स कितने प्रकार से कर सकते हैं।
- फुल टाईम एमबीए
- पार्ट टाईम एमबीए
- ऑनलाइन एमबीए
- डिस्टेंस लर्निंग एमबीए
- एक्जक्यूटिव एमबीए
- इंटीग्रेटेड एमबीए पांच साल
फुल टाईम एमबीए
फुल टाईम एमबीए वो MBA होती है जिसमें आपको रोजाना कॉलेज जाना पड़ता है उसे ही फुल टाईम एमबीए कहते है।
पार्ट टाईम एमबीए
पार्ट टाईम एमबीए वो एमबीए होती है जिसमें आपको एक या दो दिन कॉलेज जाना पड़ता है जैसे हफ्ते में एक दिन रविवार या सोमवार
ऑनलाइन एमबीए
ऑनलाइन एमबीए का मतलब जिसे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से की जाती है इसमें आपको ऑनलाइन क्लासेज लेनी होगी और एग्जाम भी ऑनलाइन ही होगा।
डिस्टेंस लर्निंग एमबीए
डिस्टेंस लर्निंग एमबीए वो होती है जो किसी इंस्टीट्यूट के माध्यम से की जाती है इंस्टीट्यूट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अनुबंधित होते है इसमें आपको इंस्टीट्यूट जाना होता है और वहीं पर क्लासेज और एग्जाम होते है।
इंटीग्रेटेड एमबीए
इसे 12th के बाद किया जाता है यानी की जब आप कक्षा बारवीं पास कर लेते है और एमबीए करना चाहते है तब आप इंटीग्रेटेड एमबीए कर सकते है जो की पांच साल की होती है।
एमबीए करने के लाभ एमबीए से क्या फायदा है?
अगर आप एमबीए करते है तो इसके आपको कई फायदे हैं जिनकी जानकारी हमने नीचे दी है
- एमबीए करने के बाद आपको किसी भी प्राइवेट कंपनी में आसानी से नौकरी मिल जाएगी।
- अगर आप नौकरी नही करना चाहते तो आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते है।
- एमबीए के बाद आप फाइनेंस और बैंकिंग में भी अपन करियर बना सकते हैं।
- अगर एमबीए करने के बाद आप पीएचडी कर लेते है तो आप अच्छे विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन सकते है।
- आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- एमबीए करते वक्त आपकी स्किल्स में भी सुधार किया जाता है।
एमबीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
एमबीए सब्जेक्ट यानी की MBA में आपको कौन से विषय पढ़ाए जाएंगे इसी सूची नीचे है ये जरूरी नही की आपको सभी विषय पढ़ने है आप अपनी पसंद के विषय चुन सकते है।
- MBA in Sustainability Management
- MBA in Supply Chain Management
- MBA in Telecom Management
- MBA in Marketing Management
- MBA in Finance & Accounting
- MBA in Computer Application
- MBA in Human Resource Management
- MBA in Entrepreneurship
- MBA in Banking & Finance Management
- MBA in International Business
- MBA in Telecom Management
- MBA in Pharmaceutical Management
- MBA in Digital Marketing Management
- MBA in Agriculture & Food Business
- MBA in Disaster Management
- MBA in Communication and Media Management
- MBA in Information Technology
- MBA in Rural Management
एमबीए कोर्स सिलेबस (MBA Course Syllabus in Hindi)
एमबीए के सिलेबस को 4 भागो में बांटा गया है जिन्हे सेमेस्टर कहते है यानी की दो साल की एमबीए में 4 सेमेस्टर होते है जिसमें एक सेमेस्टर छः महीने का होता है। चलिए जानते है सेमेस्टर के बारे में:
एमबीए कोर्स सिलेबस सेमेस्टर 1
- Business Communication
- Managerial Economics
- Marketing Management
- Quantitative Methods
- Organizational Behavior
- Human Resource Management
- Information Technology Management
- Financial Accounting
एमबीए कोर्स सिलेबस सेमेस्टर 2
- Management Accounting
- Management of Information System
- Operation Management
- Economic Environment of Business
- Organization Effectiveness and Change
- Financial Management
- Marketing Research
- Management Science
एमबीए कोर्स सिलेबस सेमेस्टर 3
- Business Ethics & Corporate Social
- Responsibility
- Elective Course
- Legal Environment of Business
एमबीए कोर्स सिलेबस सेमेस्टर 4
- Project Study
- International Business Environment
- Strategic Analysis
- Strategic Management
भारत के सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज
भारत में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेजेस है जहां से एमबीए कर सकते हैं हमने यहां टॉप कॉलेजेस के लिस्ट नीचे बताई है जो इस प्रकार है:
- एमडीआई
- फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी
- एमपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
- आई एम एस
- जेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट
- इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस
- भारतीय प्रबंधन संस्थान
- भारतीय विदेश प्रबंधन संस्थान
- जामिया मीलिया इस्लामियां
- आईआईएफटी
एमबीए करने में कितना खर्च आता है?
देखिए अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमबीए करते है वो भी फुल टाईम में तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और वही अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से करते है तब आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अलग अलग फीस है और वो आपको वहीं से पता लगेगी हम यहां आपको एक आइडिया के तौर पर बता देते हैं जिस से आपको एक आइडिया लग जायेगा हम यहां सरकारी और प्राइवेट दोनो की बता रहे हैं जो है 50,000 से लेकर 20,00,000 रुपऐ।
डिस्टेंस और ऑनलाइन एमबीए की फीस सबसे कम होती है जो 50,000 से 80,000 तक होती है
MBA के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?
एमबीए करने के बाद आपके सामने कई सारी जॉब अपॉर्चिनिटी होती है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी छेत्र में जा सकते है और अपना करियर बना सकते हैं।
- आप आईटी मैनेजर की नौकरी कर सकते हैं।
- फाइनेंस मैनेजर की नौकरी कर सकते हैं।
- फाइनेंशियल एडवाइजर बन सकते है।
- एचआर मैनेजर की नौकरी कर सकते है।
- मार्केटिंग मैनेजमेंट या मार्केटिंग मैनेजर की जॉब कर सकते हैं।
- बिजनेस एनालिस्ट जॉब कर सकते हैं।
- ऑपरेशन मैनेजर के पद पर नौकरी कर सकते हैं।
- बिजनेस कंसल्टेंट बन सकते है।
- अगर आप नौकरी नही करना चाहते तो आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं।
- एमबीए के बाद आपको गूगल, आईटीसी, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों में भी नौकरी मिल सकती है।
एमबीए के बाद शुरुआती सैलरी क्या है?
एमबीए के बाद शुरुआती सैलरी निर्भर करती है आपके पद और कंपनी पर। आप किस कंपनी में और किस पद पर नौकरी करना चाह रहे है।
और सैलरी आपके सेक्टर पर भी निर्भर करती है जैसे आप फाइनेंस में है तो आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी और वही आप मैनेजमेंट में है तो आपको कम सैलरी मिलेगी।
एक एग्जांपल के तौर पर बताएं तो मैनेजर के पद पर शुरुआत में 50,000 से लेकर 80,000 तक मिल जाते है। और यही अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करनेगे तो आपको इस से ज्यादा सैलरी मिलेगी। कम से कम 1,00,000 से 2,00,000 तक मिल सकती है।
कुल मिलाकर सैलरी आपके पद, कंपनी और सेक्टर के हिसाब से मिलती है।
एमबीए कोर्स कैसे करें?
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमबीए करना चाहते है तो एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और मेरिट के हिसाब से आपका सेल्सेक्शन होगा।
एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और एग्जाम फीस देनी होगी।
बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के एमबीए में एडमिशन दे देते है।
12वीं के बाद एमबीए कैसे करें?
अगर आपको 12वीं के बाद एमबीए करनी है तो आप इंटीग्रेटेड एमबीए कर सकते है जो की पांच साल की होती है सिर्फ यही एक रास्ता है जिसके जरिए आप 12वीं के बाद एमबीए कर सकते हैं।
FAQ एमबीए का कोर्स
एमबीए में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
एमबीए में सभी कोर्स अच्छे है बस आपको क्या अच्छा लग रहा है मतलब आप क्या बनना चाहते है बस उसी हिसाब से कोर्स का चुनाव करें।
एमबीए करके क्या बनते हैं?
एमबीए करके मैनेजर, एडवाइजर, एनालिस्ट, कंसल्टेंट आदि और आप अपनी कंपनी खोलकर मालिक बनते है।
क्या 12वीं के बाद एमबीए करना संभव है?
जी हां 12वीं के बाद एमबीए करना संभव है इसकी जानकारी हमने लेख में दी है।
क्या एमबीए 3 साल का कोर्स है?
जी नहीं एमबीए 2 साल और 5 साल का कोर्स होता है 2 साल स्नातक के बाद कर सकते है और 5 साल 12th के बाद।
निष्कर्ष
अंत में हम आपको यही सलाह देंगे की आप स्नातक के बाद ही एमबीए करें तो ज्यादा अच्छा है और पहले अपना बजट देखिए की आप एमबीए कोर्स करने के लिए कितना खर्च कर सकते हैं फिर उसी हिसाब से कॉलेज का चुनाव करिए।
आज के लेख में हमने एमबीए कोर्स के बारे में आपको जानकारी दी आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट के जरिए जरूरी बताएं और अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं। एलएलबी कोर्स क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में।