New Honda Activa 6G+: दोस्तो 2024 के आते ही मार्केट में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले दमदार वेरिएंट आ रहें है जो अपने आकर्षित करने वाले डिजाइन और शानदार लुक के साथ ग्राहकों का दिल जीत रहे हैं और हाल ही में Honda ने अपनी नई Activa 6G + को बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और साथ ही Honda ने अपनी नई एक्टिवाज6G+ में बहुत ही दमदार इंजन पेश किया है आपकी जानकारी के लिए बता दें मार्केट में बस दो ही स्कूटी ऐसी है जिनमे बराबरी की टक्कर रहती है एक Activa और दूसरी Jupiter।
Honda Activa 6G+
बहुत लंबे समय से लोगो को Activa के नए अवतार का इंतजार था और होंडा ने भी इसका ख्याल रखा और अपने दमदार और शानदार एक्टिवा 6G को बेहतरीन फंशन के साथ बाजार में पेश किया कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे करने के लिए पावरफुल इंजन पेश किया है जो खास तौर पर युवाओं को पसंद आने वाला है।
दोस्तो अगर आप भी नए स्कूटर के बारे में सोच रहे है तो एक्टिवा 6G + आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है इसमें बहुत ही खास फीचर्स दिए गए हैं। अपने फीचर्स और प्रीमियम लुक के कारण ये अन्य 2 व्हीलर को आसानी से पछाड़ सकता है।
Honda Activa 6G+ Features
Activa 6G में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Led Dc हैडलाइट दी गई है डीआरएल, ऑटो स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है साथ ही ECP टेक्नोलॉजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Acg साइलेंट स्टार्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, कैरी हुक, डिजिटल क्लॉक जैसे और भी एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं साथ ही इसमें एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ अगर साइड स्टैंड लगा होगा तो स्कूटी स्टार्ट नही होगी सुरक्षा के हिसाब से ये फीचर्स अच्छा है 12 इंच ट्यूबलेस टायर।
Honda Activa 6G+ Engine
जैसा की हमने ऊपर बताया एक्टिवा में बहुत ही पावरफुल इंजन मिलने वाला है इसमें आपको दो इंजन विकल्प मिलते है एक 110 सीसी जो माइलेज वाले लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है कर दूसरा 125 सीसी जो पावर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अंदर 5 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है। 125 सीसी वाले वेरिएंट में आपको डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं।
Honda Activa 6G+ Color Options
Honda Activa 6G में 6 कलर ऑप्शन अवेलेबल है मैटेलिक ब्लू, मैट एक्सिक्स ग्रे, पर्ल सिरेन, ब्लैक, प्रेशियस व्हाइट, रेबेल रेड आदि यह अपने अच्छे फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ काफी अच्छी सेल्स लाने वाली है।
Honda Activa 6G+ Price in India
Honda Activa 6G+ के प्राइस की बात करें तो इसका एक्स शोरूम शुरुआती कीमत लगभग 75,400 रुपए से लेकर 81,400 रुपए तक जाती है और शहरों और राज्यों में ये कीमत घाट या बढ़ भी सकती है इसलिए सटीक कीमत के लिए अपने नजदीक Honda डीलरशिप शोरूम पर जाएं।
Honda Activa 6G+ Rivals
Honda Activa 6G+ का मुकाबला Tvs Jupiter Zx और Suzuki Access से है और साथ ही Hero Pleasure से भी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है।
यह भी पढ़ें – Tvs Jupiter 125 Smart x Connect 2024 की पूरी जानकारी हिंदी में।
Conclusion
आपको बता दें एक्टिवा काफी सालों से लोगो की भरोसेमंद दो पहिया वाहन रहा है और शुरू से ही ये बेहतरीन फीचर्स और रंगों के साथ बाजार में आता रहा है और इसकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी है दोस्तो अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने की सोच रहें है तो अगर आपको अच्छा माइलेज वाला स्कूटर चाहिए जो आप एक्टिवा के 110 सीसी वाले इंजन की तरफ जा सकते हैं और अगर आपको ऐसा स्कूटर चाहिए जिसकी पावर अच्छी हो तो आप एक्टिवा के 125 सीसी वाले इंजन की तरफ जा सकते हैं।