भारतीय बाजार में जल्द आने वाली है Husqvarna Svartpilen 125 जानें खासियत

Husqvarna Svartpilen 125 को बहुत ही मजबूती के साथ बनाया गया है और अच्छे फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में पेश किया गया है आज के लेख में हम आपको Husqvarna Svartpilen 125 के डिजाइन, लुक, फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी देंगे और उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आयेगी चलिए शुरू करते हैं।

New Husqvarna Svartpilen 125

दोस्तो आपको बताना चाहेंगे की ये एक स्वीडिश यानी कहें तो विदेशी कंपनी है और Husqvarna ने 125 सीसी में नई बाइक लॉन्च की है इसकी बाजार में पुराने डिजाइन में और भी मोटरसाइकिल मौजूद है अब इसकी नई क्रेजी लुक में स्पोर्ट सीट वाली कंप्यूटर सेगमेंट की भारतीय बाजार में अवेलेबल है।

दिखने में ये छोटी लगती है और इसकी सीट सिंगल है जो इसको अच्छा लुक देती है इसका साइज छोटा होने के कारण इसको चलाना बहुत आसान होता है उम्मीद है इसका 125 सीसी का ये मॉडल अच्छी बिक्री करेगा।

New Husqvarna Svartpilen 125 Specifications

Husqvarna Svartpilen 125 का वेरिएंट काफी डिजाइन में आता है और इसका माइलेज भी बहुत अच्छा है इसमें ड्यूल एबीएस लगा हुआ है यानी एक एबीएस आगे और एक एबीएस पीछे लगा हुआ है आगे की डिस्क 320 एमएम की है और पीछे की डिस्क 230 एमएम की है।

सुंदरता को और बढ़ाने के लिए एलॉय व्हील दिए लगाए गए हैं और ट्यूबलेस टायर दिए हुए है सुरक्षा के लिए एलईडी डीआरएलएस और एलईडी हैडलैंप दिया गया है इस बाइक में डिजिटल कंसोल,  टू चैनल वॉश एबीएस, ट्रिपल क्लैम्प कंट्रोल जोन पिरेली स्कॉर्पियन रैली, एससीआर टायर्स और एल्यूमीनियम फोर्ज हैंडलबार दिया गया है।

New Husqvarna Svartpilen 125

New Husqvarna Svartpilen 125 Engine Information

Husqvarna Svartpilen 125 में एक शक्तिशाली 125 सीसी का 4 स्ट्राइक इंजन दिया गया है जो को सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल यानी तेल से ठंडा होने वाला 4 वाल्व इंजन है और यह 15 एचपी 9500 आरपीएम और 12 एनएम का टार्क 7500 आरपीएम पर देता है और यह इंजन E20 ईधन पर भी चल सकता है।

इसके गियर की बात करें तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है साथ ही गियर आसानी से बदले जा सकें उसके लिए मल्टी प्लेट वेट क्लच दिया गया है जिसको दबाना बहुत ही आसान होता है इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और 0 से 100 की स्पीड मात्र 10 सेकंड में पकड़ लेती है माइलेज की बात करें तो ये 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है माइलेज कर पावर दोनो अच्छे है।

New Husqvarna Svartpilen 125 Price in India 

भारतीय बाजार में ये बाइक अभी आई नही है लेकिन आने वाली है अगर भारतीय बाजार में ये बाइक आती है तो इसकी कीमत तकरीबन 1.30 लाख एक्स शोरूम कीमत हो सकती है। राज्यों और शहरों के हिसाब से कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

New Husqvarna Svartpilen 125 Rivals

इसके प्रतिद्वंदी की बात करें तो टीवीएस राइडर से इसका मुकाबला हो सकता है क्योंकि वो भी 125 सीसी सेगमेंट की एक स्पोर्ट लुक वाली बाइक है।

FAQ

Husqvarna Svartpilen 125 Mileage?

Husqvarna Svartpilen 125 45 kmpl का माइलेज देती है।

Husqvarna Svartpilen 125 Top Speed?

Husqvarna Svartpilen 125 की टॉप स्पीड 120 km प्रति घंटा है जो 0 से 100 मात्र 10 सेकंड में कवर करती है।

Conclusion 

New Husqvarna Svartpilen 125 का डिजाइन अच्छा है पावर अच्छी है और कीमत भी ठीक ठाक है देखना ये है की ये मोटरसाइकिल भारतीय लोगो के दिलो को जीत पाती है या नहीं फिलहाल ये बाइक अभी लॉन्च नही हुई है जब लॉन्च होगी तब आपको India खबरें के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी।

आज की जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर दें और ऐसी ही ऑटोमोबाइल की ताजा जानकारी पाने के लिए ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें – New Electric Warivo Ace Falcon Scooter 2024

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment