अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल से ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपको Off Page Seo करना चाहिए यह आपको आपको गूगल में रैंक करवाने में भी मदद करता है ब्लॉग या वेबसाइट को आप दो तरीको से ऑप्टिमाइज कर सकते है एक Off Page Seo और दूसरा On Page Seo आज हम आपको Off Page Seo के बारे में पूरी और सही जानकारी हिंदी भाषा और आसान शब्दों में देंगे।
Off Page Seo क्या होता है?
अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक कराने के लिए ब्लॉग के बाहर की जाने वाली एक्टिविटी को Off Page Seo कहते हैं इसे आप अपने ब्लॉग पर ना करके दूसरे प्लेटफॉर्म पर करते हैं इससे आपके ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी बढ़ती है और आपका ब्लॉग सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर अच्छी पोजिशन में रैंक करता है।
Off Page Seo में बैकलिंक, दूसरे ब्लॉग पर कॉमेंट करके अपने ब्लॉग का लिंक देना, गेस्ट पोस्टिंग आदि किया जाता है।
Off Page Seo करने के फायदे
- यह आपके ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन रिजल्ट पेज में बेहतर पोजिशन पर रैंक कराने में मदद करता है इस से आपके ब्लॉग पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ट्रैफिक आता है इस से आपके ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी बढ़ती है जब आपका ब्लॉग गूगल, सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा तो ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी।
- गूगल के लगभग दो सौ रैंकिंग फैक्टर है जिनको वो ब्लॉग को सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक कराते वक्त देखता है कोई भी इन दो सौ फैक्टर्स को ठीक से फॉलो नहीं कर सकता लेकिन कुछ फैक्टर्स को आप फॉलो करके अपने ब्लॉग का Off Page Seo अच्छा कर सकते है और अपने ब्लॉग का Da, Pa, रैंकिंग बढ़ा सकते हैं।
Off Page Seo क्यूं जरूरी है
हम आपको एक उदहारण देकर समझाते हैं
आपने अपने ब्लॉग पर किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखा और वैसा ही आर्टिकल किसी और ने अपने ब्लॉग पर लिखा और आप दोनो ने ही अच्छा आर्टिकल लिखा हुआ है सेम ऑप्टिमाइजेशन अथॉरिटी यूज की है तो गूगल क्या करेगा किसे किसे सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक करेगा.
इस स्तिथि में गूगल Off Page Seo की मदद लेता है जिस ब्लॉग में Off Page Seo ऑप्टिमाइजेशन का जायदा अच्छे से उपयोग किया गया होगा गूगल उसे ही सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक करेगा। अब आप समझ गए होंगे Off Page Seo करना क्यूं जरूरी है।
Off Page Seo कैसे करते हैं?
वैसे तो बहुत सारे तरीके होते है Off Page Seo करने के लेकिन जो सबसे अच्छे तरीके है उनकी जानकारी हमने नीचे दी है
1. गेस्ट पोस्टिंग
जब आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी दुसरे के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखते है और वो ब्लॉग ऑनर जब आपके लिखे हुए आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के बाद आपके ब्लॉग का लिंक देता है उसे ही गेस्ट पोस्टिंग कहते हैं यह Off Page Seo का एक बेहतरीन तरीका है।
इससे उस ब्लॉग के विजिटर जब आपके द्वारा लिखी हुई पोस्ट पढ़ेंगे तो वहां पर दिए हुए आपके लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर भी आयेंगे इस से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
गेस्ट पोस्टिंग करने से पहले आपको उस ब्लॉग का DA, PA और Spam Score चेक करना हैं, क्योंकि अगर आप खराब ब्लॉग पर गेस्ट पोस्टिंग करोगे तो कोई फायदा नही होगा। इसलिए सब चेक करने के बाद ही गेस्ट पोस्टिंग करें।
2. लिंक बिल्डिंग
जब आप कई जगह पर अपने ब्लॉग के लिंक शेयर करते है उसे लिंक बिल्डिंग कहते है लिंक बिल्डिंग करते समय आपको ये ध्यान रखना है जहां पर आप लिंक बिल्डिंग कर रहे है वो आपके ब्लॉग से रिलेटेड होना चाहिए जैसे आपका ब्लॉग ब्लॉगिंग पर है तो वो भी ब्लॉगिंग से रिलेटेड ही होना चाहिए ।
3. फोरम लिंक मार्केटिंग
ये भी बहुत अच्छा तरीका है। जब आप किसी फोरम या सवाल जवाब वाली वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी ग्रुप या कम्युनिटी में जुड़ते है और वहां पर पूछे गए सवालों के जवाब देकर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करते हैं इसे ही फोरम लिंक मार्केटिंग कहते हैं। इस से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ता है।
आपको एक बात का ध्यान रखना है आप वहां पर पूछे गए सवालों का ठीक से जवाब देना है और बाद में अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करना हैं। फोरम लिंकिंग के लिए quara, medium बहुत ही अच्छे प्लेटफॉर्म है।
4. सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करें
दोस्तो जैसे की आप सभी जानते है आज कल सोशल मीडिया का जमाना है आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, पिंट्रेस्ट, ट्विटर, रेडिट, के बारे में जानते ही होंगे। बस आपको इन प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करना है। ऐसा करने से Off Page Seo बढ़ेगा।
5. इनफ्लुएंसर मार्केटिंग
इसमें आप किसी दूसरे व्यक्ति या ब्लॉग से कोलाब्रेट कर सकते हैं। जिनके अच्छे फॉलोअर्स हो और अच्छा ट्रैफिक उनके ब्लॉग पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आता हो उनसे आप अपने ब्लॉग के लिंक को शेयर करने के लिए कह सकते हैं। बहुत सारे इनफ्लुएंसर पैसे लेकर भी ये काम करते हैं।
6. ब्रांड मेंशन
ब्रांड मेंशन Off Page Seo की बहुत अच्छी तकनीक है इस से आपके ब्लॉग की पॉपुलैरिटी बढ़ती है ऐसे गूगल को आपके ब्लॉग के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल मिलता है जब किसी ब्लॉग या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके ब्लॉग के बारे में बात होती है इसे ही ब्रांड मेंशन कहते है इस से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है।
7. डायरेक्टरी सबमिशन
यह Off Page Seo की ऐसी तकनीक है जहां पर आप अपने ब्लॉग को यूआरएल वेब डायरेक्टरी में सबमिट करते हैं और अपने ब्लॉग के लिए इनबाउंड लिंक बनाते है इस से आपको बैकलिंक मिलेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपके ब्लॉग का Da, Pa भी बढ़ेगा
आप डायरेक्टरी सबमिशन करने से पहले उस ब्लॉग या वेबसाइट का Da, Pa, और स्पैम स्कोर चैक करें। स्पैम स्कोर 1% से ज्यादा न हो।
8. ब्लॉग कमेंटिंग
इसमें आपको दूसरों के ब्लॉग पर जाकर कॉमेंट करना करना होता है जिससे बैकलिंक के साथ साथ आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ता है और Off Page Seo भी होता है आपको ब्लॉग कमेंटिंग करते वक्त एक बात का ध्यान रखना है आपको अच्छा कॉमेंट करना है स्पैम कॉमेंट नहीं करना है और जिस ब्लॉग पर आप कॉमेंट कर रहे है उसका Da, Pa अच्छा हो और गूगल सर्च रिज़ल्ट पेज पर उसके आर्टिकल रैंक करते हों।
9. फोटो शेयरिंग
आप अपने आर्टिकल में फोटो तो डालते ही होंगे तो आप उन फोटो को शेयर करके अपने ब्लॉग का Off Page Seo बढ़ा सकते हैं फोटो शेयर करते वक्त आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन सही से लिखना है और डिस्क्रिप्शन में जिस आर्टिकल की फोटो आप शेयर कर रहे है उसका लिंक डाल देना है। उस लिंक पर क्लिक करके लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे इसे ही फोटो शेयरिंग कहते हैं। ब्लॉग क्या होता है?
FAQs
Q. क्या Off Page Seo करना जरूरी है?
A. जी हां इससे आपके ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक होने में मदद मिलेगी।
Q. Off Page Seo कैसे करते हैं?
A. ऊपर लेख में हमने Off Page Seo के बेस्ट तरीके बताएं है आप पढ़ कर आसानी से कर सकते हैं।
Q. Off Page Seo करने से क्या फायदा होगा?
A. आपके ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट में रैंक कराने में आसानी होगी और आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Da, Pa भी बढ़ेगा।
Q. Off Page Seo कहां किया जाता है?
A. Off Page Seo अपने ब्लॉग या वेबसाइट से बाहर दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको Off Page Seo क्या है, कैसे करते है के बारे में हिंदी भाषा में जानकारी दी। आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स से हमे जरूर बताएं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्तो को भी शेयर करें जिससे उन्हें Off Page Seo करने में आसानी हो और अच्छी जानकारी लेने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहें।
For most up-to-date information you have to pay a visit world-wide-web and on web I found this web page as a best web site
for latest updates.
Thank You