Tata Punch Ev: नए साल पर Tata Motors ने धमाकेदार शुरुआत की है कंपनी ने साल 2024 का पहला मॉडल पेश कर दिया है यह Tata की चौथी इलेक्ट्रिक कार है और दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है टाटा मार्केट को देखते हुए धड़ाधड़ इलेक्ट्रिक कार निकलती जा रही है। जिन लोगो को टाटा पंच ईवी का बेशब्री से इंतजार था आज उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि आज से पंच ev की बुकिंग शुरू हो गई है।
Tata Punch EV की बुकिंग मात्र 21000 रूपये देकर कर सकते हैं और बुकिंग आप ऑफिसियल टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है या अपने नजदीक टाटा मोटर्स के शोरूम पर जाकर कर सकते है टाटा पंच ईवी नई जेनरेशन के EV 2 प्लेटफार्म पर बनी है जिसे एक्टिव ईवी भी कहते हैं।
Tata Punch EV Interior Features
टाटा पंच ईवी के अंदर बेहद ही आकर्षित डैशबोर्ड दिया गया है जिसके अंदर 10.25 इंच का आकर्षित टच स्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम लगा हुआ है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लाइट वाला टू स्पॉक स्टेयरिंग व्हील को देख कर लगता है टाटा ने कुछ नया काम किया है लेकिन निचले मॉडल में आपको 7 इंच इंफोटमेंट सिस्टम डिजिटल क्लस्टर के साथ मिलता है इसके साथ नया लेदर सीट डिजाइन, ऑटो होल्ड इलेक्ट्रिक हैंड ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले एंड्रॉयड ऑटो, आगे की सीट हवादार, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल के साथ नया आर्केड ईवी एप, सनरूफ ऑप्शनल है।
Tata Punch EV Exterior
इसके फ्रंट डिजाइन के बात करें तो इसकी फ्रंट ग्रिल और बंपर नई Tata Nexon EV से मिलता जुलता लगता है वैसे देखने में ये छोटी नेक्सन ईवी के जैसी लगती है लंबी डीआरएल लाइट बंपर और बोनट के बीच में काफी आकर्षित लगती है हैडलैंप क्लस्टर भी कुछ टाटा नेक्सन ई वी से मिलता जुलता है और एक अलग बात यह है की इसमें चार्जिंग प्वाइंट आगे की तरफ दिया गया है और ये टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें गाड़ी आगे से चार्ज होगी।
आगे का बंपर भी नया दिया गया है प्लास्टिक केडिंग नए वर्टिकल स्ट्रेक्स सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट इसे नया लुक देते है पीछे की बात करें तो इसमें नया Y आकार का ब्रेक लाइट सेटअप दिया गया है स्पोर्टी लुक के लिए रूफ माउन्टेड स्पॉयलर और साथ ही नया बंपर डिजाइन भी दिया है इसमें आपको नए डिजाइन के एलॉय व्हील जो की 16 इंच के है और सभी पहिओ पर डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसमें फ्रंट ट्रंक का फीचर भी दिया गया है।
Tata Punch EV Safety Features
सुरक्षा के लिए कम्पनी ने इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट, आईएसओ फिक्स माउंट और साथ ही एसओएस फंक्शन भी मिलता है, पार्किंग सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
Tata Punch EV Battery and Range
Tata Punch EV की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 2 विकल्प मिलेंगे एक छोटी बैटरी मीडियम रेंज लगभग 300 किमी और बड़ी बैटरी लॉन्ग रेंज लगभग 350 किमी। इसमें आपको 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Tata Punch EV Suspension
टाटा पंच ईवी में सफर को आरामदायक बनाने के लिए एक अच्छा सस्पेंशन दिया गया है जो की शहरी, ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेगा इसके फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो इसमें मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है पीछे ट्वीट बीम सस्पेंशन मिलने की आशंका है बाकी आधिकारिक सूचना मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा।
Tata Punch EV Price in India
टाटा पंच ईवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख रुपए होने का अनुमान है और यह कीमत राज्यों के हिसाब से अलग हो सकती है और सटीक कीमत जानने के लिए आपको अपने नजदीक टाटा मोटर्स के डीलरशिप के पास जाना होगा।
Tata Punch EV Rivals
Tata Punch Ev की टक्कर भारतीय बाजार में MG Comet EV, Cetron EC3 गाडियों से होगी इसके आकर्षित डिजाइन और टाटा की मजबूती और कीमत के हिसाब से ये इस सेगमेंट में छा सकती है।
यह भी पढ़ें – मात्र 5 लाख में मिल रही Maruti Ertiga ना EMI ना ही कोई डाउनपेमेंट