आने वाली है दमदार Toyota Compact Cruiser Ev SUV दिखने में बहुत शानदार

Toyota Compact Cruiser Ev SUV: दोस्तो सूत्रों से जानकारी मिली है की Toyota ने अपनी कॉम्पैक्ट EV एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने का फैसला लिया है और यह अपने बोल्ड लुक में भौकाली नजर आती है जिसका ड्यूल टोन रंग बहुत शानदार लगता है।

अंतराष्ट्रीय बाजार में टोयोटा ने अपने लाइन अप के लिए प्रदर्शन की घोषणा की थी और शानदार दिखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्रदर्शनी की थी जिसमें सुपर कार से लेकर कम कीमत वाली कार और स्पोर्ट्स कार भी शामिल थी। जिसमें Toyota Compact Cruiser Ev SUV को लोगो ने काफी पसंद किया और जिसको देखकर लैंड क्रूजर की याद आती है।

Toyota Compact Cruiser Ev Design

सामने से डिजाइन की बात करे तो ये एक दम लैंड क्रूजर के जैसी दिखती है लेकिन डिजाइन में काफी अंतर है आप तस्वीर के माध्यम से इसका लुक देख सकते है इसके डिजाइन को देखकर साफ पता चलता है की ये एक ऑफ रोडिंग गाड़ी है और इसे बेस्ट कांसेप्ट कार डिजाइन का अवार्ड भी मिला है।

दिखने में भरी भरकम उभरे हुए रियर व्हील आर्च एफ जे लैंड क्रूजर की याद दिलाते हैं फ्रंट में एलईडी लाइट के साथ एयर ग्रिल और उस पर लिखा हुआ Toyota इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं इसमें सी पिलर का रंग बॉडी से चेंज किया हुआ है जिससे ये और सुंदर दिखे और साथ ही स्पोर्टी दिखाने के लिए सीढ़ियां भी लगाई गई है। बैक लाइट भी एलईडी दी गई है और पीछे शीशे से ऊपर छत पर जाती रूफ रेल्स देखने लायक है।

इसमें चार दरवाजे दिए हुए हैं व्हील बेस छोटा दिखाता है लेकिन पहाड़ी और शहरी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करता है टोयोटा का कहना है की ये गाड़ी शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों के लोगो के लिए बढ़िया है ज्यादातर Toyota Compact Cruiser Ev SUV को काले रंग और सिल्वर व्हील के साथ देखा गया है लेकिन इसका नीला रंग सफेद पांच स्पॉक व्हील के साथ काफी आकर्षित करने वाला है।

ऑफरोडिंग दिखाने के लिए आगे बंपर से छत पर लगी डिफलैक्टर तार और उनके बीच में लगाई रूफ ऑफरोडिंग लाइट और छत पर लगेज कैरियर भी लगाया गया है।

toyota compact cruiser ev

Toyota Compact Cruiser Ev Interior 

टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है और ना ही कहीं देखने को मिली है लेकिन जहां तक उम्मीद है इसका इंटीरियर कुछ ईवीएक्स के समान ही होने वाला है उम्मीद है ईवीएक्स के समान डैशबोर्ड लेआउट सेंट्रल कंसोल और लेदर सीट मिलने वाली है और साथ ही सॉफ्ट टच और एंबियंट लाइट भी मिल सकती है।

Toyota Compact Cruiser Ev Specification

Toyota की तरफ से अभी कोई तकनीकी जानकारी नही दी गई है बस इतना बताया है की ये इलेक्ट्रिक और ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगी जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलेगा हालांकि टोयोटा ने अभी इसके उत्पादन पर कोई विचार नहीं किया है लेकिन जिस तरह से छोटी कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग बढ़ रही है उसे देखते हुए टोयोटा को इसपर विचार करना चाहिए।

ये पहली बार नही है जब टोयोटा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की हो अंतराष्ट्रीय बाजार में टोयोटा ने ft 4x का अनावरण किया था लेकिन उसका उत्पादन नही किया इस बार उम्मीद है कि टोयोटा इस पर विचार करेगी और कॉम्पैक्ट क्रूज़र एसयूवी को वास्तविकता में बदलेगी।

Toyota Compact Cruiser Ev Safety Features 

सुरक्षा की बात करें तो इसमें जरूरत वाले सभी सुरक्षा इंतजाम मिलेंगे है जो ईबीएक्स में दिए गए है जैसे एबीएस ईबीडी,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट, हिल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, एयर बैग, आदि।

toyota compact cruiser ev

Toyota Compact Cruiser Ev Range

इसकी रेंज कि बात करें तो 500 किमी फुल चार्ज पर मिल सकती है हालाकिं Toyota कि तरफ से अभी कोई जानकारी नही आई है।

Toyota Compact Cruiser Ev Price in India

Toyota Compact Cruiser Ev का मूल्य लगभग 40 से 50 लाख होने कि उम्मीद है ये हम अपने अनुभव से बता रहे हैं कंपनी कि तरफ से कोई सुचना नही मिली है।

Toyota Compact Cruiser Ev SUV Rivals

अगर Toyota Compact Cruiser Ev SUV भारतीय बाजार में आती है तो इसका मुकाबला थार, जिम्मी और फोर्स गुरखा के साथ होगा।

यह भी पढ़ें – आने वाली है 2024 Toyota Electric Suv बेहतरीन पावर और फीचर्स के साथ

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment