Tvs Jupiter 125 Smart x Connect 2024 की पूरी जानकारी हिंदी में।

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect 2024: भारत में सबसे ज्यादा दो ही स्कूटी पसंद की जाती है एक है Tvs Jupiter और दूसरी है Honda Activa आज के लेख में हम आपको Tvs Jupiter 125 Smart x Connect के बारे में जानकारी देंगे उसके डिजाइन, फीचर्स, कलर, इंजन स्पेसिफिकेशन, प्राइस आदि अगर आप भी टीवीएस जुपिटर स्कूटी लेने की सोच रहे हैं तो इस लेख में आपको उसकी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect Design

Tvs Jupiter Smart x Connect के डिजाइन की बात करें तो बेहद ही आकर्षित दिखने वाला डिजाइन बनाया गया है ड्यूल टोन हैंडल ग्रीप, सिग्नेचर टेल लैंप जो काम विजिबिलिटी में भी अच्छे से दिखाई देते हैं, प्रीमियम 3d लोगो जिसको देखकर प्रीमियम स्कूटी होने का एहसास होता है, एक चमचमाता स्टेनलेस स्टील मफलर गार्ड जो स्टाइल और सुरक्षा दोनो पर खरा उतरता है, डायमंड कट एलॉय व्हील जो इसके लुक में चार चांद लगाते हैं एलईडी हेड लैंप जिसकी रोशनी आपको कोहरे और अंधेरे दोनो में निराश नहीं करेगी।

tvs jupiter 125 smart x connect

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect Features 

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Smart Bluetooth Connect टीएफटी वाला डिजिटल क्लस्टर मिलता है जिसमें आप टीवीएस कनेक्टेड एप के जरिए अपने मोबाइल को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें आपको मैसेज नोटीफिकेशन और किसकी कॉल आ रही है और साथ ही टर्न बाय टर्न नेविगेशन मैप भी दिखाई देता है वो भी वाइस एसिस्टेंस के साथ, रियल टाइम स्पोर्ट स्कोर नोटीफिकेशन, न्यूज नोटिफिकेशन आदि इसके अंदर आपको मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है कुल मिलाकर ये आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को अच्छा बनाता है।

इसके अलावा इसमें कई सेगमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे फॉलो में हैडलैंप और हजार्ड लाइट की सुविधा भी दी गई है और पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए एक बैक रेस्ट भी दिया गया है जो की लंबे सफर में आराम दायक है टीवीएस ने स्मार्ट जुपिटर के जरिए अपने ग्राहकों को अपडेट, कनेक्ट और सेफ राइडिंग एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है।

सीट के नीचे काफी अच्छा स्पेस दिया गया है जो किसी दूसरी स्कूटी में नही मिलता इसमें आप दो नॉर्मल साइज के हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। इस स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए आपको सीट से नीचे उतरने की आवश्यकता बिलकुल नहीं है आप सीट पर बैठे ही फ्यूल भरवा सकते हैं। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की है।

tvs jupiter 125 smart x connect

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect Color

टीवीएस जुपिटर स्मार्ट एक्स कनेक्ट में आपको फिलहाल दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं एक है एक रेड और दूसरा मैट ग्रे हलकी इसके जेडएक्स वेरिएंट में काफी कलर्स मिल जाते हैं जैसे ब्लू, ऑरेंज, मैट ब्लैक, ब्राउन, इंडिबल्यू आदि।

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect Engine Specification

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect में आपको 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल इंजन दिया गया है जो हवा से ठंडा होता है जो 8.15 पीएस 6500 आरपीएम 10.5 एनएम का टार्क जेनरेट करता है 4500 आरपीएम पर और इसके एक सिलेंडर में दो वाल्व दिए गए है अभी इसमें सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का विकल्प ही आता है। आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और पीछे ड्रम ब्रेक। टायर की बात करें तो 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए है।

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect Price

इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 86,400 रुपए से लेकर 96,850 रुपए है। राज्यों और शहरों के हिसाब से इसका मूल्य कम ज्यादा हो सकता है हमने एक्स शोरूम कीमत बताई है अभी इसमें आरटीओ और इंश्योरेंस का जोड़ा जाए तो लगभग 1,10,000 से 1,20,000 के आस पास होगी। ज्यादा सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीक टीवीएस डिकरशिप से संपर्क करें।

Tvs Jupiter 125 Smart x Connect Rivals

टीवीएस जुपिटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी होंडा एक्टिवा 125 सीसी है।

यह भी पढ़ें – भारत में आने वाली है नई Kawasaki W175 Street Bike जानिए अपडेट

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment