यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं? डॉलर कैसे कमाएं?

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं: दोस्तो यूट्यूब को आज अधिकतर सभी लोग जानते है और उसे यूज भी करते है यह एक वीडियो प्लेटफॉर्म है यहां पर वीडियो डाली और देखी जाती है। यहां पर दो तरह के लोग होते है एक वो जो यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो डालते है और दूसरे उन वीडियो को देखकर मनोरंजन करते है और ज्ञान लेते हैं। 

शायद आपको पता नही होगा यूट्यूब पर चैनल बनाकर और उस पर वीडियो डालकर आप लाखो रुपए भी कमा सकते है। आज के इस लेख में हम आपको यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे।

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको यूट्यूब के बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लेनी चाहिए जो की हमने बहुत ही सरल भाषा में आपको नीचे बताई है।

Contents

यूट्यूब क्या है?

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है इसे 2005 में लॉन्च किया गया था और बाद में गूगल ने इसे खरीद लिया था। इसके दो बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है। इसका करीब छः मिलियन घंटे का वॉचटाइम हर महीने का है। यहां पर वीडियो को डाल सकते है। वीडियो को देख सकते हैं, लाइक, कॉमेंट, और शेयर भी कर सकते है और एस से लाखो पैसे भी कमा सकते हैं। इसे आप मोबाइल और पीसी हर जगह चला सकते हैं।

यूट्यूब चैनल क्या है?

दोस्तो यह एक खाता होता है जिसे हम यूट्यूब पर बनाते है जैसे गूगल पर हम अपना एक खाता बनाते है ठीक उसी प्रकार यूट्यूब पर बनाए खाते को ही हम यूट्यूब चैनल कहते है इसी खाते के माध्यम से हम अपनी वीडियो को अपलोड करके लोगो तक पहुंचा सकते हैं। यहां पर कई तरह की कैटेगरी होती है आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कैटेगरी को सलेक्ट कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

दोस्तो यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट जिसे जीमेल अकाउंट भी कहते है वो होना चाहिए। अगर आपके पास जीमेल एकाउंट है तो आप उसी से आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या पीसी में क्रोम ब्राउजर खोलना है और वहां पर www.youtube.com लिखना है और यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

Step 2 – उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड पर और नीचे लेफ्ट साइड पर Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है। आप दोनो में से किसी भी जगह पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 3 – उसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर यूट्यूब पर अकाउंट बना लेना है। उसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको अपने जीमेल अकाउंट पर लगी हुई फोटो या आपके नाम का पहला अक्सर लिखा हुआ दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें। फिर नीचे आपको “create a channel” लिखा हुआ दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है।

Step 4 – उसके बाद आपको अपने चैनल का लोगो लगाना है। चैनल का नाम लिखना हैं। और “create your channel” पर क्लिक करें आपका चैनल बन चुका है अब आपको इसकी सेटिंग करनी होगी।

यूट्यूब चैनल कस्टमाइजेशन :

यूट्यूब में ऊपर राइट साइड में अपने अकाउंट में जाना है उसके बाद आपको your channel पर क्लिक करना हैं। उसके बाद कस्टमाइज चैनल पर क्लिक करना हैं।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां पर आप अपने चैनल का कस्टमाइजेशन और सेटिंग कर सकते हैं।

आप डायरेक्ट भी चैनल कस्टमाइज पेज पर जा सकते है इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउजर में जाकर studio.youtube.com लिखना हैं।

यूट्यूब चैनल की कुछ जरूरी सेटिंग्स:

Step 1 – सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना है अगर आप मोबाइल में ओपन कर रहे है तो डेस्कटॉप साइट को सलेक्ट करें और फिर आपको studio.youtube.com पर जाना है।

Step 2 – फिर आपको नीचे लेफ्ट हैंड साइड में सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है।

Step 3 – उसके बाद आपको चैनल पर क्लिक करना है फिर country of residence में आप जिस कंट्री से है वो सलेक्ट करना है जैसे आप भारत से है तो India सलेक्ट करें। उसके बाद अपने चैनल से रिलेटेड keywords डालने है।

Step 4 – उसके बाद आपको ऊपर Advanced settings पर क्लिक करना है नीचे स्क्रॉल करे वहा पर आपको subscriber count को अनचेक कर देना है। शुरुआत में इसे बंद रखें जब आपके सब्सक्राइबर बढ़ जाए तब आप इसे फिर से चेक कर दें।

Step 5 – उसके बाद आपको Feature eligibility पर क्लिक करना है फिर आपको 2 ऑप्शन Intermediate features पर क्लिक करना है फिर आप नीचे verify phone number पर क्लिक करें उसके बाद आपको कोड कैसे प्राप्त करना है वो सलेक्ट करना है और फिर अपनी कंट्री को सलेक्ट करें और अपना फोन नंबर डालें और Get Code पर क्लिक करें।

फिर आपके पास छः अंको का एक कोड आएगा उसको डालकर सबमिट पर क्लिक करें। आपको वेरिफाइड का नोटिफिकेशन मिलेगा।

Step 6 – फिर आपको वापस सेटिंग वाले पेज पर आ जाना है वहां पर Upload defaults पर क्लिक करना है और Advanced settings पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपने चैनल की Category सलेक्ट करना है। जिस Category से रिलेटेड आप वीडियो बनाते है वही Category आप सलेक्ट करें।

Step 7 – उसके बाद आपको वहीं पर Language and captions certification लिखा हुआ दिखाई देगा वहां पर Video language और Title and description language में अपने चैनल की वीडियो लैंग्वेज सलेक्ट करनी है जिस लैंग्वेज में आप वीडियो बनाते है वही लैंग्वेज सलेक्ट करें। और नीचे सेव पर क्लिक करें।

प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनायें :

दोस्तो प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है आप उन्हें फॉलो करके अपने चैनल को प्रोफेशनल बना सकते हैं।

चैनल का नाम

आप अपने चैनल का नाम सबसे अलग रखे जो नाम पहले यूट्यूब पर किसी ने ना रखा हो और जिस कैटेगरी का आप चैनल बना रहे है उसी से मिलता जुलता नाम रखें।

थंबनेल

दोस्तो यूट्यूब पर जब हम वीडियो सर्च करते हैं तो हमे सबसे पहले उसका थंबनेल ही दिखाई देता है और जिसका थंबनेल अच्छा लगता है हम उसी पर क्लिक करते है इसीलिए वीडियो का थंबनेल अच्छा बनाएं। ऐसा करने से आपके व्यूज में बढ़ोतरी होगी।

चैनल लोगो और आर्ट या बैनर

कोई यूजर्स जब आपके चैनल पर आएगा तो उसकी नजर सबसे पहले आपके चैनल लोगो और चैनल आर्ट पर ही पड़ती है इसलिए चैनल आर्ट और चैनल का लोगो ऐसा लगाएं जो देखने में अच्छा लगे। अगर आपको लोगो और आर्ट बनाना नही आता तो आप यूट्यूब पर वीडियोस देख कर सिख सकते है। बहुत सी फ्री ऐप्स और सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से आप आसानी से अच्छा लोगो और आर्ट बना सकते हैं।

इंट्रो और आउट्रो

दोस्तो अपनी वीडियो को प्रोफेशनल दिखाने के लिए आप इंट्रो और आउट्रो भी बनाए। इंट्रो और आउट्रो छोटा ही रखे 10 सेकंड या उससे कम का बनाएं।

चैनल का अबाउट सेक्शन

दोस्तो चैनल के अबाउट सेक्शन में जाकर अपने बारे में और चैनल पर आप किस तरहां की वीडियो अपलोड करेंगे वो जरूर लिखें। और अपने सोशल मीडिया ग्रुप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, अकाउंट का लिंक जरूर डालें और अपनी जीमेल आईडी डालें अगर आपसे कोई संपर्क करना चाहे तो आपसे जीमेल के जरिए संपर्क कर सकता है।

वीडियो का टाइटल

वीडियो के टाइटल को आकर्षित लिखें जिससे लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करने को मजबूर हों जाएं। एक बात का ध्यान रखे टाइटल आपकी वीडियो से रिलेटेड ही होना चाहिए।

वीडियो डिस्क्रिप्शन

दोस्तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में थोड़ा सा वीडियो के बारे में लिखें आपने वीडियो में क्या बताया है और यूट्यूब में रैंक कराने के लिए आप वीडियो डिस्क्रिप्शन में # टैग भी डालें इससे आपकी वीडियो को रैंकिंग में आसानी होगी। ध्यान रखें आपने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाई है उसी से रिलेटेड टैग डालने हैं।

प्लेलिस्ट

अपने चैनल पर वीडियोस के हिसाब से एक प्लेलिस्ट बनाएं और उसमे उससे रिलेटेड सभी वीडियो ऐड करदें इससे व्यूवर को वीडियोस ढूंढने में आसानी होगी।

यूट्यूब के नियम और शर्तें :

दोस्तो हमने कई बार देखा है लोग यूट्यूब चैनल बना तो लेते है लेकिन कुछ ही दिनों में यूट्यूब उनका चैनल डिलीट कर देता है। वो इसलिए होता है क्योंकि वो लोग यूट्यूब के नियम और शर्तों को पालन नहीं करते है। यूट्यूब की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करते। आप चिंता ना करें में आपको नीचे यूट्यूब के नियम और शर्तों और गाइडलाइन के बारे में बता रहा हूं।

1- आप अपने चैनल पर कोई भी अश्लीलता और जिसमे गालियां हो ऐसा कंटेंट ना डालें। ये यूट्यूब की गाइड लाइन के खिलाफ है।

2- आप किसी दूसरे के चैनल की वीडियो को अपने चैनल पर नहीं डाल सकते। इससे आपको कॉपी राइट स्ट्राइक आएगा और तीन स्ट्राइक आते ही आपका चैनल डिलीट हो जायेगा। कोशिश करें आप अपनी खुद की वीडियो बनाकर ही डालें। अगर आप दूसरों की वीडियो का इस्तेमाल करना है तो उसने एडिटिंग करें।

3- आप ऐसी वीडियो ना बनाएं जिसमे किसी जाति, धर्म या किसी की भावनाओं को कोई ठेस पहुंचे। ऐसा करने से आपका यूट्यूब चैनल तो डिलीट होगा ही साथ में आप पर कानूनी कारवाही भी हो सकती है।

4- आपको किसी भी ऐसे म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं करना है जिसमे कॉपीराइट हो अपनी वीडियो के लिए हमेशा नॉन कॉपीराइट म्यूजिक या यूट्यूब म्यूजिक से ही म्यूजिक लें यहां पर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक होते हैं।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम :

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना है वो भी 12 महीनो में पूरा करना होगा।

आपको यूट्यूब के सभी गाइडलाइन, नियम और शर्तों का पालन करना होगा।

जब आपका 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाए तब आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

आपने यूट्यूब चैनल बना लिया है और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर लिया और आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको गूगल एडसेंस अकाउंट के लिए अप्लाई करना होगा। और अपने चैनल को मोनेटाइज कराना होगा।

 सबसे पहले आपको 12 महीने के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना है और गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करना है।

जब आपको गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिल जायेगा और आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा तब आप यूट्यूब चैनल से लाखो पैसे कमा सकते है लेकिन लाखो पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी।

गूगल एडसेंस के लिए कैसे अप्लाई करते है ये हम आपको आने वाले लेख में बताएंगे ये जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहें।

FAQ

क्या मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमा सकते हैं?

जी हां आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमा सकते हैं।

क्या यूट्यूब चैनल बनाने के लिए पैसे खर्च करने होते है?

जी नहीं यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई पैसे नहीं खर्च करने होते बस आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए।

क्या यूट्यूब चैनल से लाखो पैसे कमा सकते हैं?

जी हां आप यूट्यूब चैनल से लाखो पैसे कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी।

यूट्यूब से पैसे कब मिलते है?

जब आप 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा कर लेते है और चैनल मोनेटाइज करा लेते है तब आपको पैसे मिलने स्टार्ट हो जाते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो किस समय अपलोड करें?

ऐसा कोई फिक्स टाइम नहीं है जब आप चाहें तब आप वीडियो अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब 1000 व्यूज पर कितने पैसे देता है?

ये फिक्स नहीं है कैटेगरी के हिसाब से पैसे मिलते है जिस कैटेगरी में आपका चैनल होगा उसी कैटेगरी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।

Conclusion :

दोस्तो आज के इस लेख में हमनें आपको यूट्यूब क्या है, यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब के नियम और शर्तें, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं की पूरी और सही जानकारी हिंदी भाषा में दी उम्मीद करता हूं आपको समझ आ गया होगा। और आपको हमारा लेख कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं या आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं।

यह पढ़ें – Google Mera Naam Kya Hai | Google Assistant Setup in Hindi

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

Leave a comment