Zomato डिलीवरी बॉय जॉब ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका | जोमैटो में डिलीवरी बॉय कैसे बने?

Zomato में जॉब करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं आज के लेख में हम आपको बताएंगे Zomato में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं और Zomato में डिलीवरी बॉय कैसे बनते हैं।

आपको कहीं जाने की जरूरत नही आप अपने मोबाइल से सारा काम ऑनलाइन कर सकते है मेरे कुछ फ्रेंड है जो Zomato में डिलीवरी बॉय की जॉब कर रहे हैं और महीने के अच्छे पैसे कमा रहे हैं मैने उनसे पूरी जानकारी ली और ब्लॉग के माध्यम से आप लोगो तक पहुंचा रहा हूं।

इसे आप पार्ट टाईम और फुल टाईम दोनो तरीके से कर सकते हैं और इसमें कोई हार्ड वर्क भी नही करना होता है अगर आप जोमैटो डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

जोमैटो डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन 

नीचे हमने स्टेप में बताया है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है आप ध्यान से पढ़े और वैसे ही करते जाएं 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Zomato की ऑफिशियल वेबसाइट Delivery Food पर जाना है आपको गूगल सर्च में Zomato delivery food लिखना है। सबसे ऊपर जो रिजल्ट आएगा आपको वहां क्लिक करना है।

स्टेप 2. अब आप zomato delivery food के होम पेज पर पहुंच जायेंगे वहां पर नीचे Join Us Now का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको वहां क्लिक करना है।

स्टेप 3. Join Us Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा वहां पर आपको अपनी जानकारी देनी है जैसे अपना मोबाइल नंबर, अपना नाम, शहर का नाम शहर का नाम वही डालना है जहां पर आप डिलीवरी जॉब करेंगे। ध्यान रखें जानकारी आपको सही देनी है।

स्टेप 4. सभी जानकारी देने के बाद आपको नीचे Install App का एक ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना है इसके बाद आपके फोन में Zomato Delivery Boy Partner App इनस्टॉल होने लगेगा।

स्टेप 5. Zomato Delivery Boy Partner App को इंस्टॉल कर लेने के बाद इसको ओपन करें पहली बार ओपन करने पर ये कुछ परमिशन मांगेगा आपको परमिशन देनी है आपको बस Allow पर क्लिक करते जाना है।

स्टेप 6. सभी परमिशन को allow करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है आपको अकाउंट बनाने के लिए एक चालू फोन नंबर चाहिए होगा। जहां पर Mobile Number लिखा है वहां पर अपना Mobile Number लिखें। 

इसके बाद Zomato की तरफ से एक छः अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा जिसको आपको नीचे ओटीपी वाले ऑप्शन में डालना है। इसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक आपको अपने व्हीकल के बारे में बताना है की आप किस व्हीकल से डिलीवरी करेंगे मोटरसाइकिल या साइकिल से। इसके बाद आपको लोकेलिटी में शहर का नाम डालना है कर एरिया में जिस जगह आप काम करना चाहते है वो डालनी है। ये सब ऑप्शन आपको Vehicle Locality and Shift वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मिलेंगे। सब डिटेल डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 8. ऊपर बताई गई जानकारी देने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल और बैंक की जानकारी देनी होगी वो इसलिए क्योंकि आपके द्वारा करे गए काम का पैसा आपको ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

पर्सनल डिटेल में आपको पैन कार्ड का नंबर ड्राइविंग लाइसेंस बैंक अकाउंट डिटेल डालनी है ये सब जानकारी देने के बाद आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक की जानकारी देने के बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है आप अपने फोन के फ्रंट या बैक कैमरे से प्रोफाइल फोटो खींच कर अपलोड कर सकते है ध्यान रहे आपका चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए।

स्टेप 9. आपने देखा होगा Zomato Delivery Boy की एक अलग यूनिफॉर्म होती है जिसमें Zomato लिखा हुआ होता है और Zomato के लोगो के कलर की होती है।

आपको भी वही ड्रेस पहनना पड़ेगा इसके लिए आपको अपना माप बताना होगा जिस साइज की t-shirt आप पहनते है वही साइज बताएं।

स्टेप 10. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी जो की 400 रूपये के आस पास होती है Zomato ये फीस आपसे t-shirt और एक बैग के लिए लेता है।

Zomato में काम करने के लिए आपको अच्छे बैग की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आप समान रखकर डिलीवर करेंगे।

आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी बिना रजिस्ट्रेशन फीस के आप Zomato में काम नहीं कर सकते फीस जमा करने के बाद आपका आवेदन Zomato के पास चला जाता है और 24 घंटे बाद आपके पास Zomato की तरफ से एक कॉल आएगा।

उस कॉल में आपको सारी जानकी दी जाएगी आपको कैसे ज्वाइन करना है इसके बाद वो आपको एक बार अपने ऑफिस बुलाएंगे जहां पर वो आपको बैग और टी शर्ट देंगे और साथ में ट्रेनिंग भी देंगे।

ट्रेनिंग आधे से एक घंटे की होती है ट्रेनिंग के बाद आप Zomato Delivery Boy का काम शुरू कर सकते है।

जोमैटो बॉय की सैलरी कितनी होती है?

देखिए जोमैटो में कोई फिक्स्ड सैलरी नही है आप जितना  ऑर्डर डिलीवरी करेंगे उतना ही आप कमाएंगे एक अंदाजा लगा सकते है आप आराम से 8 घंटे काम करके 20 से 30 हजार महीने के कमा सकते है।

अगर आप कम ऑर्डर डिलीवर करेंगे तो आपको पैसे भी कम मिलेंगे इसलिए अगर आप Zomato में काम करने जा रहे है तो कोशिश करिएगा ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करने की। Zomato हर हफ्ते सैलरी देता है इसलिए आपको महीने का इंतजार नही करना पड़ता है 

जोमैटो में काम करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

जोमैटो में काम करने के लिए आपको क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले आपके पास के एंड्रॉयड फोन होना चाहिए इसी फोन पर आपको ऑर्डर मिलेंगे।
  • आपके पास साइकिल, स्कूटी, या बाइक होनी चाहिए जिससे आप डिलीवरी करेंगे।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड 
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अगर आप साइकिल से डिलीवरी करेंगे तो ड्राइविंग लाइसेंस की कोई जरूरत नही।
  • एक बैंक अकाउंट होना चाहिए उसकी पास बुक आपके पास होनी चाहिए अकाउंट सेविंग या करंट कोई भी हो।

Zomato में काम करने के लिए बस आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

एक Zomato डिलीवरी बॉय दिन का कितना कमाता है?

एक जोमैटो डिलिवरी बॉय दिन का 500 से 1000 के बीच कमाता है एक जोमैटो डिलीवरी बॉय जितना फूड डिलीवरी करेगा उतना ही कमाएगा।

जोमेटो डिलीवरी बॉय की बाइक का पेट्रोल खर्च कौन देता है?

दोस्तो आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की बाइक का पेट्रोल खर्च जोमैटो देगा या नही तो आपको बता दें Zomato कंपनी खुद अपने जोमेटो डिलीवरी बॉय को पेट्रोल भरवाने का पैसा देती है और साथ ही बाइक का मेंटेनेंस भी देती है।

क्या महिलाएं जोमैटो डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकती हैं?

क्या महिलाएं Zomato Delivery का काम कर सकती हैं जी हां महिलाएं जोमैटो डिलीवरी का काम बिलकुल कर सकती है भारत में बहुत सी महिलाएं है जो Zomato Delivery का काम कर रही हैं।

जोमैटो कंपनी का क्या काम है?

जोमैटो कंपनी का काम खाने के ऑर्डर लेना और उनको लोगो तक पहुंचाना है जोमैटो कंपनी लोगो के खाने के ऑर्डर लेती है और उन्हें लोगो तक पहुंचती है लोग जोमैटो के जरिए अपनी पसंद के रेस्टुरेंट से खाना ऑर्डर करते है और जोमैटो डिलीवरी बॉय उस होटल से खाना लेते है और जिसने ऑर्डर किया है उसके पास डिलीवर करते है और इसके बदले जोमैटो कमिशन लेता है और कमिशन का कुछ हिस्सा डिलीवरी बॉय को देता है।

FAQ’s जोमैटो जॉब

क्या मैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जोमैटो से जुड़ सकता हूं?

अगर आप साइकिल से डिलीवरी करेंगे तो आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जोमैटो से जुड़ सकते है और अगर आप बाइक या स्कूटी से डिलीवरी करेंगे तब आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

क्या मैं बिना पैन कार्ड के जोमैटो से जुड़ सकता हूं?

जी नहीं आप बिना पैन कार्ड के जोमैटो से नही जुड़ सकते। अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो आप जोमैटो में अप्लाई नही कर पाएंगे।

क्या जोमैटो डिलीवरी बॉय की कोई उम्र सीमा है?

जी हां जोमैटो डिलीवरी बॉय की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

निष्कर्ष

उम्मीद है आज की जानकारी जोमैटो में डिलीवरी बॉय कैसे बनें और Zomato में डिलीवरी बॉय बनने के लिए अप्लाई कैसे करें आपको पसंद आई होगी मैंने Zomato Delivery Boy बनने की पूरी जानकारी देने की कोशिश की।

आपको जानकारी कैसी लगी कॉमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर दें और आपका फ्राइड जोमैटो डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहता है तो उसे इस लेख को शेयर जरूर करें।

यह पढ़ें: एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने का तरीका 

शेयर करें:

इंडिया खबरें ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। मेरा नाम राहुल यादव है। इस ब्लॉग पर आपको इंडिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिलेंगी वो भी अपनी मातृ भाषा हिंदी में। हमारा पहला प्रयास आपको सही और पूरी जानकारी प्रदान करना है।

21 thoughts on “Zomato डिलीवरी बॉय जॉब ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका | जोमैटो में डिलीवरी बॉय कैसे बने?”

Leave a comment